किसी भी नंबर की कॉल डिटेल्स कैसे चेक करें ?

अगर आप Airtel, Jio या BSNL की कॉल डिटेल्स चेक करना चाहते हैं तो आपको ये तरीके अपनाने होंगे |

STEP - I  Airtel की कॉल डिटेल्स चेक करें

Message App को ओपन करें और EPREBILL<space> MONTH NAME <space> YOUR EMAIL ID फॉर्मेट में मैसेज टाइप करके 121 नंबर पर SMS भेज दें |

अपने फोन से 121 नंबर डायल करें और Customer Care से बात करें |

आधिकारिक वेबसाइट के जरिए Call History के विकल्प का चुनाव करें और अपना मोबाइल नंबर टाइप करके महीने का ऑप्शन चुने और Submit कर दें |

Airtel Thanks App के जरिए transaction history बटन पर क्लिक करके modify option पर क्लिक करें | फिर आप कॉल हिस्ट्री चेक करने के लिए महीने का चयन करें |

STEP - II  BSNL की कॉल डिटेल्स चेक करें

BSNL Web Selfcare Portal पर जाएं और मोबाइल नंबर भरें | उसके बाद Check My Call details बटन पर क्लिक करें और फॉर्म फिल करें | फिर आप Go बटन पर क्लिक करें |

अपने फोन में *123# डायल करें और View Last Call के विकल्प को चुने और Send के बटन पर क्लिक कर दें |

Msg App को ओपन करें उसके बाद आपको LAST FIVE लिख कर 53733 नंबर पर Send कर देना है |

BSNL Selfcare App open करें इसके बाद आप Prepaid Information के बटन पर क्लिक करें और LAST 5 CALL Details के बटन को प्रेस करें |

STEP - III  JIO नंबर की कॉल डिटेल्स

JIO App Open करें और My Statement के ऑप्शन में जाकर View Statement के बटन को प्रेस करें |

JIO website पर जाएं और मोबाइल नंबर भरें | अब आप My Statement के ऑप्शन में जाएं और View Statement के बटन पर क्लिक कर दें |

अपने फोन में Jio व्हाट्सएप नंबर (+917000770007) सेव करें | उसके बाद इस नंबर पर Hi type कर send करें | अब आपको My Account Statement टाइप करके भेजना है | इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक लिंक भेजा जाएगा| इस लिंक पर क्लिक करके आप कॉल डिटेल्स चेक करे सकोगे |

Customer Care नंबर 199 डायल करके आप कॉल डिटेल्स चेक कर सकते हैं |

STEP - IV  किसी भी नंबर की कॉल डिटेल्स चेक करें

mubble app Open करके किसी भी नंबर की कॉल डिटेल्स निकाली जा सकती है |