धरेन्द्र शास्त्री जी अन्त और राधिका की शादी के लिए सोने के विमान में आए थे

12 जुलाई को अन्त और राधिका की शादी मुंबई के जियो वर्ड सेंटर में संपन्न हुई थी |

इस शादी में बड़ी बड़ी हस्तियों के साथ साथ साधु संत भी शामिल हुए थे | इसी के साथ धरेन्द्र शास्त्री जी भी शादी में पहुंचे थे |

धरेन्द्र शास्त्री जी ने बताया कि जब वो आस्ट्रेलिया में थे तो उन्होंने मुकेश अंबानी से शादी में न पहुँचने की बात कही थी |

पर मुकेश अंबानी नहीं माने उन्होंने कहा कि आपको शादी में आना होगा | इसलिए अंबानी ने धरेन्द्र शास्त्री को लाने के लिए सोने का विमान भेजा था |

धरेन्द्र शास्त्री ने बताया कि वे जब आस्ट्रेलिया में कार्यक्रम के दौरान व्यस्त थे तो उन्हें ये विमान लेने आया था |

ऐसे में शास्त्री इस विमान के जरिए शादी में पहुंचे और उन्होंने अन्त और राधिका को आशीर्वाद दिया | उसके बाद वे इसी विमान से आस्ट्रेलिया चले गए |