Ration Card E KYC करना क्यों है जरूरी और इसके क्या फायदे हैं !
राशन कार्ड के जरिए आपको राशन की दुकानों से किफायती दरों पर खाने का सामान मिलता है |
ये सामान आपको तभी मिलेगा जब आपने राशन कार्ड में E KYC करवाई होगी | बिना E KYC के आप राशन नहीं ले सकेंगे |
राशन कार्ड में E KYC करवाने के क्या फायदे हैं आइए जानते हैं -
राशन कार्ड में E KYC करवाने के क्या फायदे हैं आइए जानते हैं -
अगर आपने राशन कार्ड में E KYC करवाई है तो आप हर महीने राशन की दुकान से राशन ले सकेंगे |
1. राशन समय पर मिलेगा
राशन कार्ड में E KYC करवाने पर ये सावित होगा कि राशन उसी व्यकित को मिल रहा है जिसका राशन कार्ड है |
2. राशन कार्ड धारक को ही मिलेगा राशन
आपके नाम का इस्तेमाल करके कोई भी राशन नहीं ले सकेगा | E KYC करवाने पर भ्रष्टाचारी पर लगाम लगेगी |
3. भ्रष्टाचारी को रोकने में मदद मिलेगी
राशन कार्ड में E KYC करवाने पर राशन कार्ड धारक की पहचान की जा सकेगी |
4. राशन कार्ड धारक की पहचान होगी
राशन कार्ड में E KYC करवाने पर सरकार के पास कार्ड धारक की पूरी जानकारी उपलब्ध होगी
5. सरकार के पास सारा डाटा उपलब्ध होगा
Learn more