राधा स्वामी डेरा ब्यास प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों ने अपना कार्यभार जसदीप सिंह गिल को सौंप दिया है |

बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों ने अपने कार्यकाल में संगत को जीवन में आने का मकसद बताते हुए देश और विदेश में संतमत का प्रचार किया और संगत को सच का मार्ग बताया|

ऐसे में बाबा द्वारा लिए गए इस फैसले से संगत दुखी है | पर बाबा जी ने सत्संग के दौरान संगत से कहा कि मैं बिल्कुल ठीक हूँ | किसी को परेशान होने की जरूरत नहीं है |

डेरे का चलाने के लिए ये दिन तो आना ही था | मैं आपके साथ हूँ और आपके दिल में हूँ | ये डेरे की प्रथा है पहले भी कई संत आए जिन्होंने अपना उत्तराधिकारी चुना |

जो उत्तराधिकारी चुने गए उन्होंने इस काम को बहुत अच्छे ठंग से निभाया | मैं आपसे अनुरोध करता हूँ जैसा प्यार आपने मुझे दिया | यही प्यार आप नए उत्तराधिकारी जसदीप सिंह गिल को देंगे |