अब आधार कार्ड से बैंक डिटेल्स निकालना हुआ आसान

आधार कार्ड का इस्तेमाल आप अपनी जरूरत के हिसाब से करते हैं पर क्या आप जानते हैं आधार से बैंक डिटेल्स भी निकाली जा सकती है ?

बहुत आसान है आधार कार्ड से बैंक डिटेल्स निकालना | आइए जानते हैं कैसे निकालें - Aadhaar Card se Bank Details -

आधार कार्ड से बैंक डिटेल्स निकालने के लिए आपको UIDAI की वेबसाइट पर जाना है और Bank Seeding Status के बटन पर क्लिक करके जरूरी जानकारी दर्ज करनी है और Status बटन पर क्लिक करना है|

UIDAI की वेबसाइट द्वारा

आप अपने मोबाइल नंबर पर *99*99*1# डायल करें और आधार नंबर दर्ज करके verify करें |

*99*99*1# डायल करके

आप आधार कार्ड से बैंक बैलेंस डिटेल्स के बारे में जानने के लिए CSC या CSP केंद्र जाएं और आवश्यक जानकारी दर्ज करें उसके बाद बैंक बैलेंस डिटेल्स की जानकारी आ जाएगी|

CSC या CSP केंद्र के जरिए