Google ने भारत में लॉन्च किया Google वॉलेट ऐप

कहां से करें डाउनलोड ? इस ऐप को आप Google Play Store से डाउनलोड कर सकते हैं |

Google Wallet की 20 ब्रांड्स के साथ हुई है साझेदारी इस एप के लिए गूगल ने 20 ब्रांड्स के साथ साझेदारी की है। जिसमें से पीवीआर, एयर इंडिया, आईनॉक्स, इंडिगो, फ्लिपकार्ट, अभी बस, कोच्चि मेट्रो और अन्य शामिल हैं।

Google  wallet App का इस्तेमाल अन्य देशों में इस ऐप का इस्तेमाल डिजिटल पेमेंट के रूप में होता है | पर भारत में ऐसा नहीं होगा | Google वॉलेट से आप फ्लाइट, मूवी टिकट या गिफ्ट कार्ड आदि स्टोर कर सकते हैं |

Google वॉलेट ऐप के फायदे (#1) इस एप में आपको कई बोर्डिंग पास का एक्सेस मिलेगा।

(#2) आवेदक अपने डिवाइस में स्क्रीनशॉट लेकर बोर्डिंग पास को गूगल वॉलेट में सेव कर सकेंगे |

(#3) गूगल वॉलेट में यूजर्स लॉएल्टी और गिफ्ट कार्ड का भी लाभ उठा पाएंगे |

(#4) इस एप से यूजर्स आसानी से अपने वर्कस्पेस पर एक्सेस कर सकेंगे।

(#5) गूगल वॉलेट के जरिए यूजर्स आसानी से अपने फिजिकल दस्तावेजों को डिजिटल स्टोर कर सकेंगे |

(#6) गूगल वॉलेट द्वारा ट्रेन टिकट और इवेंट की जानकारी ईमेल के जरिए प्राप्त होगी |