GSEB गुजरात 10th का रिजल्ट हुआ जारी
GSEB गुजरात 10th का रिजल्ट हुआ जारी
गुजरात माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (GSEB) ने शनिवार यानी 11 मई 2024 को कक्षा 10 (SSC) बोर्ड परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं।
गुजरात माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (GSEB) ने शनिवार यानी 11 मई 2024 को कक्षा 10 (SSC) बोर्ड परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं।
इस साल 82.56 फीसदी स्टूडेंट्स ने गुजरात 10वीं बोर्ड परीक्षा पास की है| जिनमें से 706,370 स्टूडेंट्स ने 10वीं बोर्ड परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया था|
उनमें से 699,598 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे |
इनमे से 577,556 स्टूडेंट्स पास हुए हैं|
स्टूडेंट्स परीक्षाफल देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट
gseb.org पर जा सकते हैं
|
छात्र अपना रिजल्ट SMS करके या व्हाट्सएप नंबर
6357300971
पर रोल नंबर भेजकर भी देख सकते हैं।