भारत में लॉन्च हुई आसमान में उड़ने वाली कार, आप भी ले सकते हैं Air Taxi में यात्रा करने का मजा

भारत इस समय टेक्नोलॉजी के मामले में अन्य देशों की तुलना में बहुत आगे निकल चुका है |

हमारे देश में ऐसी ऐसी कारें बनाई जा रही हैं जिन्हें काफी पसंद किया जा रहा है और जो सेफ़्टी के मामले में भी काफी मजबूत हैं|

भारत हर क्षेत्र के मामले में इतना आगे निकल चुका है कि उसने पहली उड़ने वाली टैक्सी का प्रोटोटाइप लॉन्च कर दिया है | अब आप बहुत जल्द आसमान में उड़ने वाली कारों में सफर करेंगे|

जिसके लिए Bharat Mobility Global Expo 2025' में देश की पहली prototype air taxi को पेश किया गया| इस टैक्सी को 'शून्य' नाम दिया गया है|

इस टैक्सी को बनाने के लिए Precision Manufacturing Firm Sona SPEED ने बेंगलुरु स्थित सरला एविएशन के साथ एक समझौता ज्ञापन (MOU) पर हस्ताक्षर किए हैं |

ऐसे में उड़ने वाली कार को भारतीय बाजार में 2028 तक लॉन्च किया जाएगा | जो कि हमारे देश के लिए सबसे बड़ी उपलब्धि होगी |