बवासीर होगी जड़ से खत्म अगर अपना लिए ये घरेलू नुस्खे
आप नींबू के रस में अदरक और शहद मिलाए और इस मिश्रण को हर रोज पिएं| ऐसा करने से कुछ ही दिनों में बवासीर से राहत मिल जाएगी|
सुवह खाली पेट 3 दिन तक लगातार केले में भीम सेनी कपूर के छोटे से टुकड़े डालें और इन्हे खा लें| ऐसा करने पर वबासीर खत्म हो जाएगी|
एक कप गाय का दूध लें और उसे गर्म कर दें| गर्म करने के बाद उसे ठंडा होने दें| अब दूध में एक नींबू निचोड़कर मिलाए और उसे तुरंत पी जाएं| ऐसा करने से मात्र 3 दिन में ही वबासीर से छुटकारा मिल जाएगा|
बवासीर होने पर आप एक चम्मच अजवाइन का पाउडर और काला नमक छाछ में मिलाकर पीए| इससे पाचन तंत्र मजबूत होगा और ववासीर से भी राहत मिलेगी|
त्रिफ़ला चूर्ण पाचन को सुधारता है और कब्ज़ से राहत देता है| जिससे मल त्याग में आसानी होती है और वबासीर को कम करने में मदद मिलती है|