होंडा एक्टिवा 125 है बहुत खास, जानें कौन से फिचर्स मिलेंगे और प्राइस कितना होगा

एक्टिवा 125  दो वेरिएंट, DLX और H-Smart में उपलब्ध है। इसमें आपको 6 कलर ऑपशन मिलते हैं - Pearl Igneous Black, Matte Axis Gray Metallic, Pearl Deep Ground Grey, Pearl Siren Blue, Rebel Red Metallic and Pearl Precious White |

कलर ऑप्शन

एक्टिवा 125 में 123.92cc, सिंगल-सिलेंडर PGM-Fi इंजन होगा जो अब OBD2B के अनुरूप है और 6.20 kW का पावर और 10.5 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।

इंजन

एक्टिवा 125 में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ नया 4.2 इंच का TFT डिस्प्ले,  नेविगेशन , कॉल/मैसेज अलर्ट और USB टाइप-C चार्जिंग पोर्ट भी दिया गया है|

फीचर्स

Honda Activa 125 की कीमत की बात करे तो ये 94,422 रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) से शुरू हो जाती है।

कीमत