Honda PCX 125 स्कूटर हो गया है लॉन्च, जल्द खरीदें ऑफर लिमिटेड हैं |
Honda PCX 125 में 124.9 cc का सिंगल सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन लगा हुआ है। यह इंजन 8750 rpm पर 11.17 bhp की पावर और 6500 rpm पर 11.56 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।
#1. PCX 125 स्कूटर का इंजन
इस स्कूटर में आपको V-Matic ट्रांसमिशन भी दिया गया है। PCX 125 स्कूटर की टॉप स्पीड 96 किलोमीटर प्रति घंटा है और यह करीब 47.6 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है।
#2. PCX 125 Scooter की माइलेज
PCX 125 स्कूटर का डिजाइन बेहद आकर्षक और स्टाइलिश है। इसकी लंबाई 1935 mm, चौड़ाई 740 mm और ऊंचाई 1105 mm है। इसका व्हीलबेस 1305 mm है और इसकी सीट की ऊंचाई 764 mm है|
#3. होंडा PCX 125 स्कूटर के डिजाइन
इस स्कूटर में 220 mm का हाइड्रोलिक डिस्क ब्रेक और पीछे की तरफ 130 mm का ड्रम ब्रेक है। सस्पेंशन के लिए आगे की तरफ 31 mm का टेलिस्कोपिक फोर्क और पीछे की तरफ ट्विन सस्पेंशन एल्युमीनियम स्विंगआर्म है। इसमें ट्यूबलेस टायर और एलॉय व्हील भी दिए गए हैं।
#4. PCX 125 Scooter सुरक्षा पैकेज
होंडा PCX 125 स्कूटर की कीमत करीब 70,000 रुपये हो सकती है। कंपनी की तरफ से EMI का ऑप्शन भी दिया गया है। इसके अलावा डाउन पेमेंट पर छूट और कम ब्याज दरों पर लोन की सुविधा भी मिलती है|