होंडा ने SP125 मोटरवाइक लॉन्च की है जिसका लुक और स्टाइल काफी खास है
मोटरसाइकल की सबसे बड़ी कंपनी होंडा ने Honda SP125 की लॉन्चिंग 2025 की शुरुआत से पहले कर दी है| इस बाइक का मॉडल अन्य बाइक के मुकावले काफी अलग है|
होंडा SP 125 बाइक में 4.2 इंच का TFT डिस्प्ले, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और होंडा रोडसिंक मोबाइल एप्लिकेशन होगा। जिससे राइडर्स नेविगेशन डेटा और ज़रूरी कॉल और मैसेज एक्सेस कर सकेंगे। इसके साथ ही स्मार्टफ़ोन के लिए USB टाइप-C चार्जिंग पोर्ट भी होगा|
Features
होंडा SP125 इंजन 124cc सिंगल-सिलेंडर इंजन 10.8BHP और 10.7Nm टॉर्क पैदा करता है, जिसे पाँच-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। ईंधन दक्षता बढ़ाने के लिए, होंडा SP125 एक निष्क्रिय स्टार्ट/स्टॉप सिस्टम प्रदान करता है, जो निष्क्रिय स्थितियों पर इंजन को बंद कर देता है।
Engine Specifications
होंडा SP125 की कीमत ड्रम ब्रेक वेरिएंट के लिए 91,771 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) से शुरू होती है। इसके अलावा डिस्क ब्रेक वेरिएंट की कीमत 1,00,284 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) से शुरू होती है।