महिलाएँ घर पर प्रेगनेंसी टेस्ट कैसे करती हैं !

प्रेगनेंसी टेस्ट की जाँच अक्सर महिलाएँ तब करती हैं जब उन्हें इस बात का पता लगाना हो कि वे प्रेग्नेंट हैं या नहीं |

घरेलू तरीकों के जरिए महिलाएं घर पर रखी चीजों के इस्तेमाल से प्रेगनेंसी चेक कर सकती हैं आइए जानते हैं वे कौन से तरीके हैं -

चीनी के द्वारा आपको एक चम्मच चीनी और एक चम्मच यूरिन को किसी कटोरे में मिक्स करना है | अगर शुगर के गुच्छे बनने लग जाएं तो आप समझ जाएं कि आप प्रेग्नेंट हैं।

साबुन के जरिए आपको एक ग्लास लेना है जिसमें थोड़ी मात्रा में सुबह के यूरिन को डाल देना है और Urine Sample में थोड़ी मात्रा में साबुन को मिलाना है | अगर इस घोल में बुलबुले बनने लगे तो आप प्रेग्नेंट हैं|

ब्लीचिंग पाउडर द्वारा आपको एक ग्लास में सुबह के यूरिन को रखना है। फिर इसमें थोड़ी मात्रा में ब्लीचिंग पाउडर को डालकर इसे मिलाना है। अगर इस मिश्रण में बुलबुले बनने लगे तो आप प्रेग्नेंट हैं|

प्याज के जरिए आप प्याज को काटकर महिला की योनि में रात भर के लिए रख दें। अगर सुबह तक प्याज में बदबू ना आए तो इसका मतलब है कि वह औरत प्रेग्नेंट है।

सिरके के द्वारा आपको सुबह के समय में अपने यूरिन को एक ग्लास में रखना है और इसमें आपको थोड़ा सा सिरका डालकर इसे मिलाना है। अगर इस घोल का रंग बदलना लग जाए तो ये इस बात का संकेत है कि आप प्रेग्नेंट हैं।