फोन की इंटरनेट स्पीड स्लो है तो इसे कैसे बढ़ाएं !
हम जब अपने फोन में इंटरनेट चलाते है तो हमारे फोन में नेट की स्पीड स्लो चलती है जिससे आपका फोन हैंग हो सकता है |
आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे जिनको अपनाकर आपके मोबाइल फोन में इंटरनेट की स्पीड बढ़ जाएगी |
अगर आपके फोन में नेट स्पीड स्लो आ रही है तो आप एयरप्लेन मोड ऑन करें | ऐसा करने से नेट की स्पीड बढ़ जाएगी |
#1. एयरप्लेन मोड ऑन करें
आप अपने फोन के डाटा" सेक्शन पर जाएं और 2जी/3जी/4जी ऑटो पर स्विच करें। ऐसा करने से डाटा स्पीड बढ़ेगी|
#2. मोबाइल के नेटवर्क को ऑटो पर सेट करें
अगर आपके फोन में इंटरनेट की स्पीड अच्छे से नहीं आ रही तो आप फोन को Restart जरूर करें | इससे नेट स्पीड बढ़ जाएगी
#3. फोन Restart करें
फोन में लगातार आने वाली बैकग्राउंड ऐप्स को आप Disabale करें | ये आप तब कर सकते हैं जब आप नेट चला रहे हैं
#4. बैकग्राउंड ऐप्स को हटाएं
अगर आप फोन में नेट स्पीड बढ़ाना चाहते हैं तो इसके लिए अपने फोन के सॉफ्टवेयर को जरूर अपडेट करें |
#5. फोन के सॉफ्टवेयर को अपडेट करें
Learn more