परीक्षा में टॉप कैसे करते हैं, आइए जानते हैं !
परीक्षा में टॉप करने के लिए ये टिप्स आपके काम आएंगे, आइए जानते हैं कौन से है ये टिप्स -
परीक्षा में अच्छे अंक लाने के लिए आपको टाइम टेबल बनाना होगा, जिसमें आप सभी सब्जेक्टों का रिवीजन कर सकें
#1. टाइम टेबल बनाएं
परीक्षा में सफल होने के लिए आपको नोटस बनाने होंगे और अच्छे से रिवीजन करनी होगी |
#2. नोटस बनाएं
आप 5-6 साल पुराने Question Papers का रिवीजन कर सकते हैं | ऐसा करने पर आप अच्छे मार्क्स ला सकते हैं |
#3. पुराने पेपर्स का रिवीजन करें
आपको अगर टॉप करना है तो उसके लिए अपने टीचर्स से महत्वपूर्ण प्रश्नों के बुकलेट पर टिक लगवाने हैं और उन्हें याद करना है |
#4. टीचर्स से सलाह लें
कुछ ऐसे चैप्टर हैं जिनके प्रश्नों के उत्तर आपको नहीं आते हैं या भूलते हैं तो आपको उन्हें बार बार याद करना है |
#5. भूलने वाले प्रश्नों के उत्तर याद करें
Learn more