आधार कार्ड से पैसे कैसे निकालते हैं क्या आप जानते हैं !

आपने ATM कार्ड से पैसे निकालें होंगे | क्या आपने आधार कार्ड से कभी पैसे निकाले हैं ?

अगर आपने आधार कार्ड से पैसे नहीं निकाले तो आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आप आधार कार्ड से पैसे निकाल सकते हैं -

आपको CSC केंद्र के कर्मचारी को आधार कार्ड से पैसे निकालने के लिए कहना है | उसके बाद कर्मचारी दवारा आपको आधार कार्ड से पैसे निकालकर दे दिए जाएंगे |

#1. CSC केंद्र में जाकर

आप अपने मोबाइल फोन में BHIM, CSC Digipay, Paynearby, Paisa nikal App Download करें | इन ऐप के जरिए भी आप आधार कार्ड से पैसे निकाल सकते हैं |

#2. मोबाइल ऐप के जरिए

आप माइक्रो ATM की दुकान में जाएं और वहां पर काम करने वाले अधिकारी को आधार कार्ड से पैसे निकालने के लिए बताएं | अब ये अधिकारी आपको आधार कार्ड से पैसे निकालकर दे देगा|

#3. माइक्रो ATM की दुकान के जरिए