Hyundai ने आज Creta Knight Edition कार को मार्केट में उतारा है | आइए जानते हैं इस कार के फिचर्स के बार में -

इस कार के इंटीरियर लेआउट पर ब्लैक ग्लॉस कलर एप्लिकेशन दी गई है और फ्रंट रेडिएटर ग्रिल ब्लैक ग्लॉस के साथ-साथ लाल हाइलाइट्स भी  नजर आएंगे।

#1. लुक

कार के फ्रंट और रियर स्किड प्लेट्स, लाइटनिंग आर्च सी-पिलर गार्निश, साइड सिल गार्निश, शार्क फिन एंटेना और टेल लैंप इंसर्ट (ब्लैक) में डार्क ट्रीटमेंट को शामिल किया गया है।

#2. डिजाइन

नई Hyundai Creta Knight Edition एसूयवी नए S+ ट्रिम (सिर्फ मैनुअल ट्रांसमिशन) के साथ-साथ फुली लोडेड SX (O) ट्रिम (सिर्फ IVT/AT) में पेश किया जाएगा।

#3. ट्रिम

क्रेटा की इस नई कार का इंजर काफी पावरफुल है | इसके साथ ही इसमें 1.5-लीटर MPi पेट्रोल और 1.5-लीटर U2 CRDi डीजल इंजन का ऑप्शन मिलता है |

#4. पावरफुल इंजन

इस नई कार में स्मार्ट पैनोरमिक सनरूफ, ट्रायो बीम एलईडी हेडलैंप और क्रिसेंट ग्लो एलईडी डीआरएल शामिल किया गया है। इसके अलावा, नया क्रेटा नाइट एडिशन रंगीन एसी वेंट इन्सर्ट के साथ ब्लैग इंटीरियर्स के साथ आता है।

#5. इंटीरियर

Hyundai Creta Knight Edition कार में स्टीयरिंग व्हील और सीटों के लिए रंगीन सिलाई / पाइपिंग मिलती है, जो इसके केबिन के लुक जैसे फिचर्स मिलते हैं |

#6. फीचर्स

हुंडई क्रेटा नाइट एडिशनल की कीमत की बात की जाए तो इसका प्राइस 13,51200 रुपए से शुरू होकर 18,18000 रुपए तक होगा |

#7. कीमत