मोबाइल नंबर को आधार से लिंक करें कुछ ही मिनटों में

वे कौन से तरीके हैं जिन्हें अपनाकर आप आधार कार्ड मोबाइल से लिंक कर सकते हैं आइए जानते हैं -

आप वेबसाइट पर जाएं और MY Aadhaar सेकशन में जाकर Verify Email/Mobile Number वाले बटन को प्रेस करें| उसके बाद आपको ये पता चलेगा कि आपका आधार मोबाइल से लिंक है या नहीं|

UIDAI की वेबसाइट द्वारा

आप अपने मोबाइल में m-Aadhaar App डाउनलोड करें | फिर आप मोबाइल नंबर दर्ज करें और next बटन पर क्लिक करें| उसके बाद जरूरी जानकारी दर्ज करें|

M-Aadhaar App द्वारा

आप अपने मोबाइल नंबर से UID STATUS <12 digit Aadhaar number>’ लिखकर 51969 पर SMS करें । अगर आपका मोबाइल नंबर आधार से लिंक है तो आपको उस नंबर पर एक sms मिलेगा |

SMS के जरिए

आप अपने मोबाइल फोन से 1947 नंबर डायल करें | उसके बाद कस्टमर अधिकारी आपसे बात करेगा | इसके बाद कस्टमर अधिकारी आपको बता देगा कि आपका मोबाइल आधार से लिंक है या नही |

1947 नंबर पे फोन करके