अब भारत की इलेक्ट्रिक बाइक Ultraviolette F77 Mach 2 विदेशी धरती पर मचाएगी धूम
भारत में Ultraviolette F77 Mach II Electric Bike लॉन्च हुई है जो कि मेक इन इंडिया स्पोर्ट्स बाइक है | आइए जानते हैं इसके फिचर्स और प्राइस के बारे में -
Ultraviolette F77 Mach II Electric Bike की टॉप स्पीड 155 किमी. प्रति घंटा है | इसमें आपको ग्लाइड, कॉम्बैट और बेलिस्टिक राइडिंग मोड के विकल्प मिलते हैं |
#1. टॉप स्पीड
एक बार फुल चार्ज होने के बाद ये स्पोर्ट्स बाइक 323 कि. मी. की दूरी तय कर लेती है |
#2. सिंगल चार्ज रेंज
Ultraviolette F77 Mach II Electric बाइक की बैटरी की बात की जाए तो 7.1kWh और 10.3kWh बैटरी पैक का विकल्प मिलता है जो कि काफी पाबरफुल है |
#3. बैटरी
इस बाइक की कीमत की बात की जाए तो इसकी एक्स-शोरूम प्राइस 2.99 लाख रुपए से शुरू है |
#4. प्राइस
इस बाइक को पहली बार तुर्की, स्पेन, जर्मनी, ईटली जैसे देशों में एक्सपोर्ट किया गया है | जो कि भारत के लिए एक गर्व की बात है |