धरती में अब दिन होगा रात नहीं होगी ऐसा हम क्यों कह रहे हैं आइए जानते हैं !

धरती में दिन और रात बरावर होती है | मतलब 12 घंटे की रात और 12 घंटे का ही दिन होता है |

दिन और रात धरती के अपने धुरी पर घूमने की वजह से होती है | धरती के जिस भाग पर सूरज की रोशनी होती है, वहाँ दिन होता है और जहाँ पर सूरज की किरणें नहीं पहुँचती वहां रात होती है |

लेकिन अब धरती के अपने धुरी पर घूमने में बदलाव आया है, जिस वजह से दिन लंबे हो रहे हैं और रातें छोटी होने लगी हैं |

इस बदलाव का कारण हम इंसान को मान सकते हैं, जिस वजह से क्लाइमेट चेंज हुआ है और इसका असर धरती पर पड़ने लगा है |

क्लाइमेट चेंज होने के कारण ही दिन लंबे होते जा रहे हैं और रातें छोटी हो रही हैं | इसका असर हम कुछ सालों के बाद साफ साफ देख सकेंगे|