आइए जानते हैं Royal Enfield Guerrilla 450 Bike के प्राइस और इसकी खासियत के बारे में -
इस बाइक में आपको 450 सीसी का सेगमेंट मिलेगा। यह एक प्रीमियम रोडस्टर बाइक है जिसमें दमदार इंजन के साथ बेहतरीन तकनीक का उपयोग किया गया है |
#1. बाइक में मिलेगा 450CC सेगमेंट
इसमें 452CC का लिक्विड कूल्ड, सिंगल सिलेंडर DOHC फोर वॉल्व इंजन मिलता है। इसके साथ ही इस बाइक में 40.02 PS की पावर और 40 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है।
#2. दमदार इंजन
बाइक की लंबाई 2090 MM और इसकी चौड़ाई 833 MM है। बाइक की हाइट 1125 MM है और इसकी सीट हाइट 780 MM है। इसके साथ ही 11 लीटर की क्षमता का पेट्रोल टैंक दिया गया है।
#3. बाइक की लंबाई और चोड़ाई
इस बाइक में 17 इंच के टायर, दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक के साथ ड्यूल एबीएस सिस्टम , टाइप सी चार्जिंग पोर्ट, एलईडी लाइट्स, चार इंच राउंड टीएफटी डिस्प्ले, फोन कनेक्टिविटी, मैप नेविगेशन, मीडिया कंट्रोल का ऑप्शन मौजूद है |
#4. बाइक के फिचर्स
इस बाइक को भारतीय बाजार में 2.39 लाख रुपये की X शोरूम कीमत पर लॉन्च किया गया है और टॉप वेरिएंट की X शोरूम कीमत 2.54 लाख रुपये है |