स्टीलबर्ड फाइटर हेलमेट है अन्य हेलमेट से काफी अलग, मिलेंगे कई सारे फीचर्स  !

देश की हलमेट बनाने बाली नंबर 1 कंपनी Steelbird ने फाइटर हेलेमेट को मार्केट में उतारा है | इस हेलमेट में आपको सेफ़्टी के साथ बहुत सारे फीचर्स मिलते हैं | जो दूसरे हेल्मेटस से इसे काफी खास बनाते हैं |

आइए जानते हैं Steelbird फाइटर हेलमेट के फायदे -

#1. डायनामिक एयरफ्लो वेंटिलेशन सिस्टम फाइटर हेलमेट में आपको डायनामिक एयरफ्लो वेंटिलेशन सिस्टम का विकल्प मिलता है| इसके वेंटिलेशन सिस्टम की मदद से सफर के दौरान चालक का सिर ठंडा रहता है|

#2. सनशील्ड फाइटर हेलमेट में एक सनशील्ड भी मिलती है, जिससे आप कड़ी धूप में भी राइडिंग कर सकते हो|

#3. High-Density EPS इसमें हाई- डेन्सिटी EPS का फीचर भी मौजूद है| जिससे बाइक सवार को सफर के दौरान शांति मिलती है| इसमें गले के चारों तरफ एक परावर्तक हिस्सा रात के दौरान विजिबिलिटी में सुधार करता है|

#4. LED लाइट ब्लिंकर हेलमेट में वॉयस कमांड के साथ आपको नेविगेशन और नाइट राइडिंग के लिए LED लाइट ब्लिंकर भी मिलते हैं| इससे चालक इन लाइट को बदल सकता है और रात के समय में पीछे से आने वाले राइडर को ये अलर्ट भी करता है|

#5. पॉलीकार्बोनेट एंटी- स्क्रैच कोटेड वाइजर और माइक्रो-मीट्रिक बकल इस हेलमेट में आपको पॉलीकार्बोनेट एंटी- स्क्रैच कोटेड वाइजर और माइक्रो-मीट्रिक बकल मिलता है, जो सुरक्षा के मामले में काफी बेहतर माना गया है| इसका क्विक रिलीज वाइजर मैकेनिज्म आसानी से वाइजर रिप्लेसमेंट की अनुमति देता है|

#6. एंटी फॉग शील्ड पिन लॉक- 30 और पिन लॉक- 70 फॉगिंग से बचाव के लिए फाइटर हेलमेट में आपको एंटी फॉग शील्ड पिन लॉक- 30 और पिन लॉक- 70 का भी विकल्प मिलता है, जिससे आप फॉग में भी आसानी से बाइक चला सकते हैं |

#7. Blootooth कनेक्टिविटी स्पीकर्स और माइक इस हेलमेट में 5.2 स्मार्ट Blootooth कनेक्टिविटी के स्पीकर्स के साथ माइक भी दिए गए हैं| जो आपको 1200mAh की बैटरी दी गई है जो 48 घंटे का टॉक टाइम और 110 घंटे का स्टैंडबाय टाइम बैकअप देती है|

#8. फाइटर सीरीज हेलमेट का साइज फाइटर सीरीज हेलमेट को 03 साइज Medium, Large, और XL में भारतीय बाजार में उतारा गया है|

#9. Steelbird फाइटर हेलमेट का बजन Steelbird फाइटर हेलमेट का बजन काफी कम है ताकि चालक को इसे पहनने में किसी तरह की कोई दिक्कत न महसूस हो |

Steelbird फाइटर हेलमेट की कीमत Steelbird फाइटर हेलमेट की कीमत की बात की जाए तो इसकी कीमत 2999 से शुरू होकर 5799/- रखी गई है |

Steelbird फाइटर हेलमेट कहां से खरीदें स्टीलबर्ड फाइटर हेलमेट आप Steelbird की आधिकारिक वेबसाइट (https://www.steelbirdhelmet.com/) पर जाकर खरीद सकते हैं |