भारत में Steelbird कंपनी ने लोगों की सुरक्षा के लिए हेलमेट लॉन्च किए हैं | जिसका नाम है - Steelbird Vintage Helmet new Series

भारत के लोगों को एक ऐसा हेलमेट चाहिए जो उन्हे बेहतर सेवाएं दे सके |  जो स्टीलवर्ड ही हो सकता है|

कंपनी द्वारा  हेलमेट को बनाने के लिए थर्मोप्लास्टिक शेल का इस्तेमाल किया गया है, जो बेहतर इम्पैक्ट रेसिस्टेंस प्रदान करता है और साथ ही हल्का भी है।

स्पेशल सेल का इस्तेमाल

हाई डेंसिटी एक्सपैंडेड पोलिस्टाइरीन के कारण आपको सफर के दौरान लगने वाले झटकों से निजात मिलेगी| जिस कारण राइडर की सुरक्षा और भी बढ़ जाती है|

झटकों पर कंट्रोल

कंपनी द्वारा इस्तेमाल इस हेलमेट को DOT (FMVSS No. 218) और BIS (IS 4151:201 सेफ्टी नॉर्म्‍स पर सर्टिफाइड किया गया है।

सेफ्टी नॉर्म्‍स पर सर्टिफाइड

भारत मे इस कंपनी द्वारा इन हेलमेट्स की कीमत मात्र 959 रुपये से शुरू की गई है और इस सीरीज के सबसे महंगे हेलमेट को 1199 रुपये की कीमत है और जिसे (Affordable helmet price) पर खरीदा या बेचा जा सकता है।

हेलमेट की कीमत