एक ऐसी जगह है जहाँ पर 69 दिन तक अंधेरा नहीं होता है |
हम बात कर रहे हैं नॉर्वे के पशिचम इलाके में बसे सोमाराय द्विप की|
यहाँ पर 69 दिन यानि 18 मई से 26 जुलाई तक सूरज नहीं डूबता है|
आर्कटिक सर्कल में आने की वजह से सोमाराय द्विप में यह नजारा देखने को मिलता है|
इस बजह से लोग इस स्थान पर दूर दूर से घुमने के लिए आते हैं|
Learn more