अगर आपको बिजनेस में सफलता चाहिए तो फिटकिरी का इस तरह से करें इस्तेमाल

व्यापार स्थल के मुख्य द्वार पर काले कपड़े में फिटकरी बांधकर लटकाएं| इससे नकारात्मक ऊर्जा दूर होगी और व्यापार में तरक्की होनी शुरू हो जाएगी|

तिजोरी में लाल कपड़े में फिटकरी का टुकड़ा रखें| ऐसा करने से आपकी तिजोरी में पैसा टिकने लगेगा और आप आर्थिक रूप से मजबूत बनेगें |

आप हर रोज फिटकरी के पानी से नहाएं| इससे आर्थिक परेशानी दूर होती है और आपके रुके हुए काम बनने लगते हैं |

कर्ज़ से मुक्ति दिलाने के लिए, थोड़ी सी फिटकरी पर सिंदूर छिड़कें| फिर उसे पान के पत्ते में लपेटकर कलावे से बांधे | उसके बाद शाम के समय किसी पीपल के पेड़ के नीचे से दबा दें|

इंटरव्यू में सफलता पाने के लिए, नवमी के दिन देवी मां को फिटकरी के पांच टुकड़े, छह नीले फूल, और एक कमरबंद जरूर चढ़ाएं|