Facbook से पैसे कैसे कमाते हैं आइए जानते हैं !

फेसबुक से आप ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं | आइए जानते हैं वे कौन से तरीके हैं जिनसे आप घर बैठे पैसे कमा सकते हैं -

सबसे पहले आपको फेसबुक एप्लीकेशन डाउनलोड करनी है | उसके बाद आपको पैसे कमाने के लिए Facbook पेज को मोनेटाइज करना है|

#1. फेसबुक पेज को मोनेटाइज करके

आपको फेसबुक पर Reels बनानी है और उसे अपलोड कर देना है | जो लोग आपकी वीडियो को देखेंगे वो आपकी Earning होगी |

#2. Facbook रील्स द्वारा

फेसबुक पेज को बेचकर आप अच्छे पैसे कमा सकते हैं| इसके लिए आप फेसबुक पेज को बेचने के लिए Price सेट करें और अपनी जरूरत के हिसाब से इसे बेच दें |

#3. फेसबुक पेज को बेचकर

फेसबुक पर पैसे कमाने के लिए आपको Freelancing Groups मिलेंगे जैसे कि Web Designing, Content Writing, Video Editing, Digital Marketingआदि |

#4. फेसबुक Freelancing के जरिए

आप फेसबुक पर Marketplace पर कुछ भी आइटम बेचकर पैसे कमा सकते हैं| जिसके लिए आप कोई भी समान खरीद और बेच सकते हैं |

#5. Facebook Marketplace पर आइटम बेचकर