भारत में कब किया गया था पहला Exit Poll !

अगर आप जानना चाहते हैं कि भारत में किस सन में सबसे पहले एग्जिट पोल हुआ था, तो वह सन था 1980 |

इसके बाद 1996 में दूसरा एग्जिट पोल हुआ | जिसे दूरदर्शन चैनल ने किया था |

आज के समय में एग्जिट पोल हर न्यूज चैनल पर बताए जाते हैं ताकि जनता को पता चल सके कि चुनावों के नतीजे कितने सही हैं |

पहले के समय में केवल 1 या 2 ही Exit Poll हुआ करते थे | लेकिन अब इनकी संख्या में इजाफा किया गया है |

अगर विश्व में एग्जिट पोल की बात करें तो सबसे पहले Exit Poll अमेरिका में 1936 में हुआ था |