दोस्तों अगर आपकी पत्नी का जन्मदिन नजदीक आ रहा है तो ऐसे में पत्नी की ख्वाहिश होती है की मेरा पति मुझे इस तरह बर्थडे विश करे जो मुझे हमेशा याद रहे | आज हम आपको इस आर्टिकल के जरिए बताएंगे कि वाइफ को English में Birthday Wish कैसे किया जाता है ?
English Main Wife ko बर्थडे विश करें
अगर आपकी पत्नी का जन्मदिन नजदीक है या आने वाला है तो आप अपनी पत्नी को सबसे हटके मतलब कुछ अलग तरह से बर्थडे विश करें | क्योंकि हमने देखा है कि अगर किसी पत्नी का जन्मदिन आता है तो उसका पति उसे बस ये कह देता है – जन्मदिन की मुबारकबाद | ऐसे में पत्नी खुश नहीं होती वह बोर भी हो सकती है | तो वे यही सोचेगी कि मेरा पति मुझे अलग तरह से विश नहीं करता |
अगर आप चाहते हैं कि आपकी पत्नी आपका ध्यान रखे और आपकी हर बात माने तो आप अपनी पत्नी को खुश करने के लिए जन्मदिन की बधाई English में दें और सबसे पहले आप ही उसे विश करें | अगर आप ऐसा करते हैं तो आपकी वाइफ को लगेगा कि मेरा पति मुझसे सच्चा प्यार करता है |
बर्थडे विश करने से पहले जरूरी है इन बातों को फॉलो करना
अगर आप अपनी पत्नी को जन्मदिन की बधाई देने वाले हो तो उसके लिए आपको सबसे पहले इन बातों को फॉलो करना होगा –
1. पत्नी के जन्मदिन की तारीख याद रखें
आप अपनी पत्नी का बर्थडे याद रखें | अगर आपको अपनी वाइफ का जन्मदिन याद नहीं है तो आप उस दिन का अलार्म सेट करें |
2. वाइफ की मनपसंद चीज उसे गिफ्ट करें
आपको अपनी पत्नी को उसकी मनपसंद की चीज गिफ्ट करनी है | जब आप उसे उसकी पसंद की चीज गिफ्ट करते हैं तो आपकी वाइफ बहुत ज्यादा खुश हो जाती है |
3. पत्नी के साथ समय बिताऐं
अक्सर पति ऑफिस के काम काज में इतने व्यस्त होते हैं कि वे अपनी पत्नी के साथ समय व्यतीत नहीं कर पाते | ऐसे में आपको अपनी वाइफ के जन्मदिन के दिन उसके साथ समय बिताना है | अगर आप ऐसा करते हैं तो ये बात आपकी पत्नी को बहुत अच्छी लगेगी |
4. हंसी मजाक करें
पत्नी हमेशा चाहती है कि मेरा पति मेरे से बात करे और हंसी मजाक करे | लेकिन पति घर और ऑफिस की जिम्मेदारियों के चलते ये सबकुछ भूल जाता है कि मुझे अपनी पत्नी के साथ हंसी मजाक करना है | क्योंकि आप थोड़ा सा समय निकालकर अपनी के साथ जरूर हंसी मजाक करें |
5. रोमांटिक बातें करें
पति अपनी पत्नी को इतना समय नहीं दे पाते जिसके चलते उसकी पत्नी उदास रहने लगती है | अगर आप अपनी आदत में थोड़ा सुधार लाएंगे और रोमांटिक होंगे तो आपकी पत्नी को ये बहुत अच्छा लगेगा | रोमांटिक भरी बातें अगर आप पत्नी के जन्मदिन पर करते हैं तो पत्नी इसे हमेशा याद रखेगी |
English Main Wife ko Birthday Wish Kaise kare
अपनी पत्नी को इंग्लिश में बर्थडे बिश करने के लिए इन तरीकों को अपनाएं –
STEP I (WhatsApp Msg करके )
आप अपनी वाइफ को व्हाट्सप्प पर इंग्लिश में ये मैसेज लिख कर भेजें –
“Wishing you a very happy birthday, my love,
May God always bless you and keep you happy”
“My wife is my life, and she is my soul
For some people love is a path but for me my wife is everything.”
“Whenever I think about something I think about you
Whenever I say something, your name comes up.
How long should I hide my feelings?
In such a situation, I fall in love with your every action.”
STEP II (WhatsApp पर Status डालकर )
- आप जन्मदिन के दिन अपनी पत्नी के नाम का स्टेटस अपने WhatsApp पर सेट करें |
- जब भी आपकी पत्नी WhatsApp पर आपसे चैट करेगी तो उसे सबसे पहले स्टेटस show होगा जो आपने सेट किया होगा |
- इसे देखने के बाद आपकी पत्नी भावुक हो सकती है |
STEP III (WhatsApp पर Group में मैसेज भेजकर)
- आप सबसे पहले अपनी पत्नी की फोटो WhatsApp के ग्रुप में डालें |
- उसके बाद Type करके लिखे “Happy Birthday “
- इसके बाद जब पत्नी WhatsApp ओपन करेगी तो ग्रुप में सबसे पहले आपका नाम आएगा कि आपने ग्रुप में फ़ोटो डाली है और हैप्पी बर्थडे लिखा है |
STEP IV (Facebook या Instagram पर फ़ोटो डालकर)
- आप फेसबुक या इंस्टाग्राम पर अपनी पत्नी की फ़ोटो अपलोड करें |
- उसके बाद आप इसे ग्रुप में डालें और नीचे Happy Birthday लिखें |
- इस तरीके से भी आप पत्नी को बर्थडे बिश कर सकते हैं |
STEP V (Text Msg भेजकर)
- आप अपनी पत्नी को फोन के जरिए text मैसेज भी भेज सकते हैं |
- इस मैसेज में आप Happy Birthday My Love लिखें |
- इस तरह से भी आप पत्नी को इंग्लिश में बर्थडे की बधाई दे सकते हैं |
STEP VI (Phone करेक)
- अगर आप ऑफिस में हैं या किसी जरूरी काम से बाहर गए हैं तो
- आप पत्नी को फोन करके भी बर्थडे की बधाई दे सकते हैं |
पत्नी का बर्थडे Celebrate कैसे करें ?
पत्नी का बर्थडे celebrate करने के 06 तरीके हैं, आइए जानते हैं कौन से हैं ये तरीके –
- सबसे पहले आप 12 बजे पत्नी को बर्थडे विश करें |
- उसके बाद केक काटें |
- अब आप पत्नी को गिफ्ट करें |
- पत्नी को घुमाने ले जाएं |
- बर्थडे पार्टी अपने परिवार के साथ मनाएं |
- खाना खाने के लिए होटल या रेस्टोरेंट में जाएं |
ये थी सारी जानकारी English Main Wife ko Birthday Wish Kaise kare के बारे में |
आशा है आपको इस लेख के जरिए ये पता चल गया होगा कि पत्नी को इंग्लिश में बर्थडे कैसे विश किया जाता है | अगर आप अपने दोस्त को इंग्लिश में बर्थडे विश करना चाहते हैं तो ये आर्टिकल जरूर पढ़ें |