Skip to content
Home » Bihar Sabji Vikas Yojana 2025 : किसानों को 75% का मिलेगा अनुदान, कैसे करें रजिस्ट्रेशन

Bihar Sabji Vikas Yojana 2025 : किसानों को 75% का मिलेगा अनुदान, कैसे करें रजिस्ट्रेशन

दोस्तों बिहार सरकार ने किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए “सब्जी विकास योजना” को शुरू किया है | इस योजना के माध्यम से किसानों को सब्जियों की खेती करने पर अनुदान प्रदान किया जाएगा | आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे कि 75% का अनुदान पाने के लिए किसान कैसे करेंगे रजिस्ट्रेशन ?

Sabji Vikas Yojana

क्या है Bihar Sabji Vikas Yojana ?

बिहार के किसानों की आय में सुधार लाने के लिए राज्य सरकार ने “सब्जी विकास योजना” की शुरुआत की है | इस योजना के जरिए किसानों को विभिन्न सब्जियों की खेती करने के लिए अनुदान प्रदान किया जाएगा| जिसके लिए किसान सब्जियों के बीज खरीदने पर 75% तक का अनुदान प्राप्त कर सकेंगे | इस सुविधा से किसान महंगी सब्जियों की खेती करके अच्छी कमाई कर सकेंगे |

सब्जी विकास योजना के बारे में 

योजना का नाम Bihar Sabji Vikas Yojana
शुरू की गई बिहार सरकार द्वारा 
लाभार्थी किसान 
मिलने वाला फायदा सब्जियों की खेती करने के लिए अनुदान प्रदान करना 
आवेदन ऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइट https://horticulture.bihar.gov.in/

उद्देश्य (Objective)

योजना का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के किसानों को खेती करने के लिए प्रोत्साहित करना है ताकि वे उच्च गुणवत्ता के अच्छे बीज लेने के लिए सरकार द्वारा अनुदान प्राप्त कर सकें |

पात्रता (Eligibility)

  • आवेदक को बिहार राज्य का नागरिक होना चाहिए |
  • लाभार्थी किसान होना चाहिए |
  • सब्जी उगाने के लिए किसान के पास खुद की जमीन होनी चाहिए|
  • लाभार्थी का बैंक अकाउंट आधार से लिंक होना चाहिए|

जरूरी दस्तावेज (Important Documents)

  1. आधार कार्ड
  2. स्थायी प्रमाण पत्र
  3. जमीन से जुड़े दस्तावेज
  4. बैंक डिटेल्स
  5. पासपोर्ट साइज फ़ोटो
  6. मोबाइल नंबर 

योजना में शामिल सब्जियों के नाम 

  1. भिंडी
  2. कद्दू
  3. नैनोवा
  4. करेला
  5. टमाटर
  6. मिर्च
  7. बैंगन
  8. पत्ता गोभी
  9. शिमला मिर्च
  10. ब्रोकली
  11. फूलगोभी

सब्जी विकास योजना में शामिल जिले और सब्जियां 

बिहार सरकार ने जिन जिलों में योजना को लागू किया है उन जिलों के किसानों को अलग अलग सब्जियों के बीज वितरित किए जाएंगे | जिसकी जानकारी आप नीचे से ले सकते हैं –

जिले सब्जियों के नाम 
नालंदा , पटना, गया , बक्सर ,नवादा , शेखपुरा , औरंगाबाद प्याज बीज वितरण, प्याज भंडारण निर्माण (50 मैट्रिक टन)
पटना, पूर्णिया , समस्तीपुर, वैशाली, पश्चिम चम्पारण, गया, किशनगंज , नालंदा, भोजपुर, सारण , सीतामढ़ी , भागलपुर , पूर्वी चम्पारणहाईब्रिड सब्जी का बीज वितरण : फूलगोभी (रबी),बैंगन (गरमा),लौकी (गरमा), बंधागोभी (रबी),मिर्च (गरमा)
पटना, नालंदाआलू बीज वितरण

सरकार द्वारा मिलने वाला अनुदान सहायता विवरण 

Sr. No.अवयव प्रति हेक्टर बीज की मात्राप्रति किलोग्राम बीज मूल्य (रु. में) जिस पर अनुदान देय हैअनुदान 
1.प्याज बीज वितरण12 KG120075%
2.प्याज भंडारण निर्माण (50 मैट्रिक टन) — —75% (इकाई लागत 6 लाख रु. का )
3.हाईब्रिड सब्जी का बीज वितरण
फूलगोभी (रबी)
600 GM5400075%
बंद गोभी (रबी)400 GM2150075%
मिर्च (गरमा)1 KG4300075%
बैंगन (गरमा)500 GM1100075%
लौकी (गरमा)3 KG500075%
4.आलू बीज वितरण30 Q4475%

बिहार सब्जी विकास योजना के लिए कैसे करें रजिस्ट्रेशन ?

  • सबसे पहले आप आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें |
  • उसके बाद आप Scheme के सेकशन मे जाएं और “सब्जी विकास योजना के अंतर्गत आवेदन करें” के बटन को प्रेस करें |
  • अब आपके सामने अगला पेज खुलेगा|
  • इस पेज मे आपको “मै ऊपर दिए गये जानकारी से सहमत हूँ तथा योजना का लाभ लेने हेतु दिए गये शर्तों का पालन करूँगा/करुँगी|” वाले बॉक्स पर टिक करना है और Agree and Continue के बटन पर क्लिक कर देना है |
  • अब अगले पेज में आपको “किसान का DBT पंजीकरण संख्या” दर्ज करनी है और विवरण प्राप्त करें के बटन पर किलक कर देना है|
  • उसके बाद अगली स्क्रीन में रजिस्ट्रेशन फार्म खुल जाएगा|
  • आपको इस फॉर्म में सारी जानकारी भरनी है और मांगे जाने वाले दस्तावेज अपलोड कर देने हैं |
  • अब आपको फॉर्म जमा करने के लिए Submit बटन पर किलक कर देना है|
  • इस तरह से आप सब्जी विकास योजना के लिए सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे |
RegistrationClick Here 
Official WebsiteClick Here
Home PageClick Here

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs)

Bihar Sabji Vikas Yojana के बारे में इस तरह के प्रश्न पूछे जा सकते हैं –

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

सब्जी विकास योजना के लिए रजिस्ट्रेशन कौन कर सकता है ?

बिहार राज्य के किसान 

इस योजना के जरिए क्या मदद मिलती है?

किसानों को सब्जियों की खेती करने के लिए अनुदान प्रदान किया जाता है |

Bihar Sabji Vikas Yojana के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें ? 

आप आधिकारिक वेबसाइट (https://horticulture.bihar.gov.in/) पर जाकर इस योजना के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं |


आशा करता हूँ आपको इस लेख के जरिए ये पता चल गया होगा कि सब्जी विकास योजना क्या है और इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे की जाती है? अगर आप बिहार धान अधिप्राप्ति के लिए रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं तो ये आर्टिकल जरूर पढ़ें|