Skip to content
Home » Blog Par Traffic Kaise Badhaye : ब्लॉग पर ट्रैफिक बढ़ाने के आसान तरीके

Blog Par Traffic Kaise Badhaye : ब्लॉग पर ट्रैफिक बढ़ाने के आसान तरीके

Table of contents

दोस्तों अगर आप एक ब्लॉगर हैं तो आपको Blog Par Traffic लाना पड़ता है | क्योकिं बिना ट्रैफिक के आप ब्लॉग से कभी भी पैसे नहीं कमा सकते | आज हम आपको इस आर्टिकल के जरिए बताएंगे कि कैसे आप ब्लॉग पर ट्रैफिक बढ़ा सकते हैं ताकि आप आसानी से पैसे कमा सकें|

Blog Par Traffic

क्या है Blog Traffic ?

ब्लॉग ट्रैफ़िक का मतलब है – किसी भी ब्लॉग पर आने वाले लोगों की संख्या| मतलब आपके ब्लॉग पर कितने यूजर्स आ रहे हैं | अगर आपके ब्लॉग पर हर रोज 1000 या 1500 यूजर्स आ रहे हैं और वे आपके द्वारा लिखे गए आर्टिकल को देख रहे हैं तो ऐसे में आपके Blog का Traffic 1000 या 1500 का होगा | इसी को हम ब्लॉग ट्रैफिक कहते हैं |

ब्लॉग ट्रैफिक के प्रकार 

Blog पर ट्रैफिक लाने के लिए उसे 4 भागों में बांटा गया है जो इस तरह से हैं –

I. Direct Traffic

जब कोई भी यूजर अपने ब्राउज़र पर Direct ब्लॉग के Address को सर्च करता है और ब्लॉग पर सीधा आ जाता है तो उसे हम Direct Traffic कहते हैं| जैसे कि – ब्लॉग का URL सीधे उनके ब्राउज़र के एड्रेस बार में दर्ज करना, ईमेल में ब्लॉग के लिंक पर क्लिक करना या ब्लॉग को अपने ब्राउज़र में पसंदीदा के रूप में बुकमार्क करना आदि |

II. Organic Traffic

ये एक ऐसा ट्रैफिक है जो सर्च इंजन पर Query करके आता है जिसे हम Organic Traffic कहते हैं| आर्गेनिक ट्रैफिक ही सबसे High Quality ट्रैफिक माना गया है | इससे आपके ब्लॉग की अथॉरिटी बहुत कम समय में बढ़ती है | जैसे कि Google, Yahoo, या Bing जैसे खोज इंजनों से आने वाला ट्रैफिक |

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

III. Referral traffic

किसी वेबसाइट पर आने वाले विज़िटरों की संख्या है जो खोज परिणामों के बजाय दूसरी साइटों से आते हैं। जब कोई उपयोगकर्ता किसी साइट तक पहुंचने के लिए किसी दूसरी वेबसाइट या सोशल नेटवर्क के लिंक पर क्लिक करता है, तो Google के ट्रैकिंग सिस्टम विज़िटर को रेफरल के रूप में पहचाना जा सकता है |

IV. Social Traffic

सोशल ट्रैफ़िक किसी वेबसाइट, मोबाइल एप्लीकेशन या मोबाइल साइट पर सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म से आने वाले विज़िटरों की संख्या से है। जिसमें सोशल मीडिया पोस्ट, खोज और मित्रों या प्रभावशाली लोगों के शेयर से ट्रैफ़िक शामिल होता है। जैसे कि WhatsApp, Facebook, Twitter, Instagram, Pinterest, LinkedIn आदि से आने वाला ट्रैफिक |

 कैसे बढ़ाएं ब्लॉग पर ट्रैफिक ?

जब आप अच्छा ब्लॉग लिखेंगे और सभी दिशा निर्देशों का पालन करेंगे तो आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आने लगेगा | लेकिन आजकल समय में बदलाव हो गया है और कॉम्पिटिशन इतना ज्यादा हो गया है कि एक ही टॉपिक पर बहुत सारे लोग आर्टिकल लिख देते हैं जिससे उस ब्लॉग पर ट्रैफिक आना थोड़ा मुश्किल हो जाता है | अगर आप भी इस तरह की गलती कर रहे हैं तो आपको ऐसे ब्लॉग नहीं लिखने हैं जिनमें कॉम्पिटिशन ज्यादा है | जब आप low Competition ब्लॉग लिखेंगे तभी आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आ सकता है |

Blog Par Traffic बढ़ाने के तरीके

आज के समय में ब्लॉगर की यही समस्या रहती है कि उनके ब्लॉग पर ट्रैफिक नहीं आ रहा है | वे लिखते तो बहुत हैं लेकिन फिर भी ट्रैफिक नहीं आता | तो ऐसे में उन्हें निराश होने की जरूरत नहीं है | आज हम आपके लिए कुछ ऐसे तरीके लेकर आए हैं जिन्हें अगर आप फॉलो करोगे तो आपका ब्लॉग पर ट्रैफिक बढ़ने लगेगा | आइए जानते हैं Blog Par Traffic बढ़ाने के तरीके कौन से हैं –

1. Keyword Research 

ब्लॉग पर ट्रैफिक बढाने के लिए आपको Keyword Research करने की जरूरत हैं | कीवर्ड रिसर्च के द्वारा ही आपको पता चलेगा कि किस कीवर्ड पर कितने लोग Search कर रहे हैं| इसके लिए आपको उस कीवर्ड पर रिसर्च करना चाहिए जिसके बारे में अधिक लोग सर्च करते हैं पर उस पर Competition बहुत कम है| अगर आप नए ब्लॉगर हैं तो आपको हमेशा Long Tail Keyword पर ही काम करना होगा, क्योंकि इन कीवर्ड पर Competition आमतौर पर कम ही रहता है|

2. SEO Friendly Article ही लिखें

आपका आर्टिकल SEO Friendly होना चाहिए | SEO फ्रेंडली आर्टिकल ही सर्च इंजन में रैंक करता है और ब्लॉग पर Organic Traffic लाने का काम करता है | जिसके लिए आपको नीचे दी गई बातों का ध्यान रखना है 

  • हैडिंग टैग का इस्तेमाल करें
  • SEO Friendly URL बनाएं 
  • मेटा डिस्क्रिप्शन और टाइटल को ऑप्टिमाइज़ करें
  • Internal Linking 
  • और External linking जरूर करें
  • कीवर्ड प्लेसमेंट का इस्तेमाल करें 
3. High-Quality Content Publish करें

अगर आप ब्लॉग लिख रहे हैं तो आपको इस बात का ध्यान रखना है आपको वो ही ब्लॉग लिखने हैं जो यूजर्स को आसनी से समझ आ सकें | अगर आप अच्छी प्रकार से रिसर्च करके High Quality कंटेंट पब्लिश करेंगे तो आपके ब्लॉग पर यूजर्स के आने की संभावना अधिक बढ़ जाएगी |

4. Catchy Title लिखें और ब्लॉग का CTR बढायें

ब्लॉग का आकर्षक शीर्षक (Catchy Title) यूजर्स को आपकी साइट में आने के लिए आकर्षित करता है | एक अच्छा शीर्षक, ब्लॉग पोस्ट की सामग्री के लिए अपेक्षाएं तय करता है और यूजर्स को क्लिक करके ज़्यादा जानकारी पाने के लिए प्रेरित करता है| इसके लिए आप कीवर्ड को शीर्षक की शुरुआत में रखें, प्रासंगिक तत्वों को शामिल करें, टेम्पलेट्स का इस्तेमाल करें, दृश्य शामिल करें| ऐसा करने से आपके ब्लॉग का CTR बढ़ने में मदद मिलेगी |

5. Schema Markup का इस्तेमाल जरूर करें

ब्लॉग लिखने के लिए आपको Schema Markup का इस्तेमाल करना है | इससे खोज इंजन को आपकी सामग्री के बारे में ज़्यादा जानकारी मिलती है और Google को आपके ब्लॉग की सामग्री को बेहतर ढंग से समझने में भी मदद मिलती है | जिससे गूगल की तरफ से आपको बेहतर रैंकिंग मिल जाती है |

6. ब्लॉग की फ़ास्ट लोडिंग बनायें

आपका ब्लॉग सही से चले उसके लिए आपके ब्लॉग की लोडिंग स्पीड अच्छी होनी चाहिए | Blog की फ़ास्ट लोडिंग बनाने के लिए आपको ब्लॉग की डिजाइन Simple रखनी है | इसके साथ आपको Theme , Fast Velocity Minify Plugin और अच्छी वेब होस्टिंग का इस्तेमाल करना है |

7. आर्टिकल को सोशल मीडिया पर शेयर करें

आप जब भी कोई आर्टिकल लिखें तो उसे आपको सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करना है | इसके लिए आप Facebook, Twitter, Pinterest, Instagram, LinkedIn, WhatsApp का सहारा ले सकते हैं | ऐसा करने से आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक बढ़ने लगेगा |

8. YouTube चैनल बनाए

आजकल अधिकांश लोग ब्लॉग पढ़ने के बजाय विडियो देखना अधिक पसंद करते हैं| आप ब्लॉग के लिए एक YouTube चैनल बनाएं और अपने आर्टिकल को विडियो फॉर्म में बनाकर YouTube पर अपलोड कर दें और डिस्क्रिप्शन में अपने ब्लॉग पोस्ट का लिंक जरूर दें | ऐसा करने से आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आने लगेगा |

9. ट्रेंडिंग टॉपिक पर ही आर्टिकल लिखें

अगर आप ट्रेंडिंग टॉपिक पर आर्टिकल लिख रहे हैं तो इससे आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक जरूर आएगा| ट्रेंडिंग टॉपिक पर जब भी आप आर्टिकल लिखेंगे तो कम समय में ब्लॉग पर ऑर्गनिक ट्रैफिक आने लग जाएगा |

10. Google Web Stories का इस्तेमाल करें 

ब्लॉग पर ट्रैफिक लाने के लिए आप Google Web Stories बनाएं | Google Web Stories को विडियो, ऑडियो, टेक्ट, इमेज और एनीमेशन के द्वारा बनाया जा सकता है| वेब स्टोरीज को यूजर्स Google Discover या Google Search में देख सकते हैं | आप वेब स्टोरी पर लिंक, विज्ञापन, Call to Action Word का इस्तेमाल कर सकते हैं| इससे भी आपके ब्लॉग पर अच्छा ट्रैफिक आएगा |

11. अपने ब्लॉग में Email Subscribe या Push Notification लगायें

आप अपने ब्लॉग में Push Notification या Email Subscribe add जरूर करें | क्योंकि जब भी कोई यूजर आपके ब्लॉग को सब्सक्राइब करता है तो उसे आपके हर पोस्ट की लेटेस्ट जानकारी मिल जाती है और वह आपके पोस्ट पब्लिश करते ही नए पोस्ट को पढ़ लेता है |

12. पुराने लिखे गए आर्टिकल को अपडेट करें 

आप इस बात का ध्यान जरूर रखेँ कि जब भी नया आर्टिकल लिखें तो आपको पुराने आर्टिकल को अपडेट करते रहना है | ऐसा करने से ब्लॉग की रैंकिंग में सुधार आता है और ब्लॉग पर ट्रैफिक भी बढ़ने लगता है |


अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs)

Blog Par Traffic Kaise Badhaye के बारे में इस तरह के प्रश्न पूछे जा सकते हैं –

ब्लॉग पर ट्रैफिक कौन बढ़ा सकता है ?

जो ब्लॉगर हैं या जो आर्टिकल लिखते हैं |

Blog Par Traffic बढ़ाने में कितना समय लग सकता है?

कम से कम 6 महीने लेकर 1 साल तक का समय लग सकता है |

ब्लॉग पर ट्रैफिक बढ़ाने के तरीके कौन से हैं?

इसके लिए आप ऊपर दिए गए तरीके अपना सकते हैं | 


आशा करता हूँ आपको इस लेख के जरिए ये पता चल गया होगा कि ब्लॉग पर ट्रैफिक कैसे बढ़ाया जाता है? अगर आप अपने ब्लॉग को गूगल के #1 पेज में रैंक करना चाहते हैं तो ये आर्टिकल जरूर पढ़ें|