दोस्तों अगर आप ब्लॉगर हैं तो आपको ब्लॉग्गिंग करके पैसे कमाना आना चाहिए | आज के समय में ब्लॉगिंग ही एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जिसके जरिए आप घर बैठ आसानी से पैसे कमा सकते हैं | आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे कि ब्लॉग्गिंग से पैसे कैसे कमाए जाते हैं?
ब्लॉग्गिंग क्या है ?
Blogging एक प्रकार का वह प्लेटफॉर्म है जहाँ पर आप बिल्डिंग प्लेटफ़ॉर्म का चुनाव करते हैं जैसे कि, WordPress, Blogger, या Wix | ब्लॉग बनाने के लिए, आपको एक डोमेन और होस्टिंग की जरूरत पड़ती है | इसके साथ ही आपको गूगल पर अपना अकाउंट खोलना होता है| उसके बाद आप WordPress या Blogger पर अपनी सुविधानुसार कोई भी लेख लिखें और उसे Publish करें | ब्लॉगर के द्वारा ब्लॉग को मैनेज करने की प्रोसेस को ही आम भाषा मे Blogging कहा जाता है|
Blogging Se Paise Kaise Kamaye ?
ब्लॉगिंग से पैसे कमाना काफी आसान हो गया है | अगर आपको लिखने का शौक है तो आप ब्लॉग बनाकर आसानी से पैसे कमा सकते हैं | इसके लिए आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक होना चाहिए | जब आपके ब्लॉग पर अच्छा खासा ट्रैफिक आ जाता है तो आपको $ के रूप में इनकम आनी शुरू हो जाती है | अधिकांश ब्लॉगर अपने ब्लॉग से हर महीने लाखों रूपए कमाते हैं |
ब्लॉग्गिंग से पैसे कमाने के तरीके
अगर आप घर बैठे काम करना चाहते हैं और आपको कंप्यूटर के बारे में थोड़ी सी भी जानकारी है तो इसके लिए आप आसानी से ब्लॉगिंग कर सकते हैं और पैसे भी कमा सकते हैं | आइए जानते हैं ब्लॉग्गिंग से पैसे कमाने के तरीके कौन से हैं –
1. Google AdSense
गूगल एडसेंस गूगल द्वारा चलाया जाने वाला एक निःशुल्क विज्ञापन कार्यक्रम है, जो Publishers को अन्य Ad Network की तुलना में अधिक CPC प्रदान करता है| इसके लिए आपको अपने ब्लॉग से पैसे कमाने के लिए Google AdSense का Approval लेना पड़ता है| जब आपको गूगल एडसेंस से अप्रूवल मिल जाता है तो आप अपने ब्लॉग में विज्ञापन दिखाकर आसानी से पैसे कमा सकते हैं|
2. अन्य Ad Network
अधिकांश ब्लॉगर को Google AdSense का Approval आसानी से नहीं मिलता है | ऐसे में वे अन्य Ad नेटवर्क की मदद से Approval लेते हैं और विज्ञापन को अपने ब्लॉग में Show कर लेते हैं| उसके बाद वे अपने ब्लॉग से पैसे कमा सकते हैं | कुछ Popular Ad नेटवर्क के बारे में जानकारी आप नीचे से ले सकते हैं –
- Infolink
- Adcash
- Propeller Ad
- Media.net
- Adsterra
3. Guest Post
आपके ब्लॉग की अथॉरिटी बढ़ने के बाद कई सारे ब्लॉगर आपसे Guest Post के लिए संपर्क करते हैं| ऐसे में गेस्ट पोस्ट में आपको दूसरे ब्लॉगर की Backlink अपनी वेबसाइट पर देने होते हैं | जिसके लिए ब्लॉगर खुद आपके ब्लॉग के लिए कंटेंट लिखते हैं | आपको उस कंटेंट को अपने ब्लॉग में पब्लिश करना होता है | अगर आपके ब्लॉग पर अच्छा ट्रैफिक आ रहा है तो आप एक गेस्ट पोस्ट के 100 डॉलर आसानी से चार्ज कर सकते हैं|
4. Affiliate Marketing
Affiliate Marketing एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहाँ पर आपको किसी भी कंपनी के प्रोडक्ट को एक लिंक के द्वारा प्रमोट करना होता है और जब कोई यूजर इस लिंक पर कर क्लिक करता है और प्रोडक्ट को खरीदता है तो उस कंपनी द्वारा आपको कमीशन मिलता है | जिसके आधार पर आप अपने ब्लॉग से बहुत कम समय में लाखों रूपये earn कर सकते हैं| ऐसे में बड़े ब्लॉगर Affiliate Marketing द्वारा ही अपने ब्लॉग से पैसे कमाते हैं| अगर आप भी इस प्लेटफॉर्म से पैसे कमाना चाहते हैं तो इसके लिए आप नीचे दिए गए Affiliate Marketing Platform का सहारा ले सकते हैं-
- Amazon Affiliate
- Flipkart Affiliate Program
- Digistore24
- Share a Sale
- Clickbank
- Warrior Plus
5. Sponsored Post
स्पॉन्सर्ड पोस्ट के जरिए भी आप आसानी से पैसे कमा सकते हैं | आपके ब्लॉग पर अच्छा ट्रैफिक होने पर कई कंपनियां आपसे स्पॉन्सरशिप के लिए संपर्क करती हैं| इसके लिए Sponsored Post में आपको उस कंपनी के बारे में एक Review Post अपने ब्लॉग में पब्लिश करना होता है और बदले में कंपनी द्वारा आपको पेमेंट की जाती है | एक स्पॉन्सर्ड पोस्ट के लिए आप 100 डॉलर आसानी से चार्ज कर सकते हैं|
6. E-book बेचकर
e-book जिसे Electronic Book के नाम से जाना जाता है | आप अपने ब्लॉग के सबसे Best Content से Related के लिए एक e-book बनाएं और उसे आप अपने ब्लॉग के द्वारा बेच दें | इससे आपको अच्छे खासे पैसे मिलेंगे | अगर आपका ब्लॉग डिजिटल मार्केटिंग पर आधारित है तो आप Marketing से Related एक e-book बनाकर उसे बेच सकते हैं |
7. सर्विस देकर
ब्लॉगर अपनी सर्विस के बदले भी पैसे कमा सकता है| आपमे जो भी स्किल है उससे Related सर्विस आप दें | जैसे कि आपको लिखने का शौक है तो आप Content Writing Service देकर पैसे कमा सकते हैं| Logo Designing या Web Designing जैसी सर्विस देकर भी आप अपने ब्लॉग से अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं|
8. ब्लॉग बेचकर
अप अपने ब्लॉग को बेचकर भी पैसे कमा सकते हैं| अगर आप ब्लॉग बनाने में माहिर हैं तो आप ऑनलाइन ब्लॉग को बेचकर अच्छी कमाई कर सकते हैं| ब्लॉग को बेचने के लिए आप Flippa का इस्तेमाल कर सकते हैं | यहाँ पर आपको आसानी से अपने ब्लॉग को बेचने के लिए खरीददार मिल जाते हैं |
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs)
Blogging Se Paise कमाने के बारे में इस तरह के प्रश्न पूछे जा सकते हैं –
ब्लॉग्गिंग से पैसे कौन कमा सकता है ?
ब्लॉगर या आर्टिकल लिखने वाले |
Blogging Se Paise कमाने के लिए क्या चाहिए ?
आपके पास कम्प्यूटर के बारे में जानकारी होनी चाहिए और कम्प्यूटर पर हिन्दी और इंग्लिश में लिखने की स्पीड अच्छी होनी चाहिए |
ब्लॉग्गिंग से पैसे कमाने के तरीके क्या हैं?
इसके लिए हमने आपको 8 ऐसे तरीके बताएं हैं जिन्हें फॉलो करके आप ब्लॉग्गिंग से पैसे आसानी से कमा सकते हैं|
आशा करता हूँ आपको इस लेख के जरिए ये पता चल गया होगा कि ब्लॉग्गिंग से पैसे कैसे कमाए जाते हैं? अगर आप अपने ब्लॉग को मोनेटाइज करना चाहते हैं तो ये आर्टिकल जरूर पढ़ें|
नमस्कार दोस्तों, मैं विकास कुमार इस वेबसाइट पर आपके लिए नए नए काम के आर्टिकल्स लिखता रहता हूँ | दोस्तों मैं B.A. ग्रेजुएट हूँ और हिंदी में मेरी M.A. है | अगर मेरे द्वारा दी गई जानकारी से किसी को फायदा होता है तो मुझे बहुत ख़ुशी होती है | आशा ये मेरे आर्टिकल्स आपको पसंद आ रहे होंगे |