मार्केट में बजाज फ्रीडम 125 CNG बाइक हुई लॉन्च, कीमत है बहुत कम

आज हम आपको पहली CNG बाइक के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आज लॉन्च हुई है | आइए जानते हैं इस बाइक के बारे में -

बजाज फ्रीडम 125 CNG बाइक में आपको 2 kg का प्राइमरी CNG टैंक के साथ 2 लीटर का सेकेंडरी पेट्रोल पंप मिलता है |

बजाज फ्रीडम 125 का फ्यूल टैंक

CNG मोड में ये बाइक 102km/KG और पेट्रोल मोड में 64km/l की माइलेज देती है |

CNG बाइक की माइलेज

इस बाइक में आपको सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, रेट्रो स्टाइल, DRL और लंबी सिंगल पीस सीट मिलती है |

बजाज फ्रीडम 125 का डिजाइन और लुक

अगर इस बाइक की रेंज की बात की जाए तो CNG टैंक 213km और पेट्रोल टैंक 117km की रेंज देता है |

बजाज फ्रीडम 125 की रेंज

इस बाइक में 125CC सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन और 17 इंच के अलॉय व्हील्स मिलते है |

बजाज फ्रीडम का इंजन

बजाज फ्रीडम 125 की कीमत

इसकी कीमत की बात की जाए तो ये 3 बेरिएन्ट में उपलब्ध है | पहला - 95000, दूसरा 1.5 लाख और तीसरा 1.10 लाख रुपए में मौजूद है |