वजन बढ़ाने के लिए दुबले-पतले लोगों को क्या खाना चाहिए !
आज हम आपको बताएंगे कि क्या खाने से दुवले पतले लोग अपना वजन बढ़ा सकते हैं -
अगर आप दूध के साथ केले का सेवन करते हैं या केले का शेक बनाकर पीते हैं तो वो आपका वजन बहुत जल्द बढ़ने लगेगा |
#1. केला
वजन बढ़ाने के लिए बीन्स भी फायदेमंद है| जो लोग दुबले- पतले हैं उन्हें अभी से बिन्स खाना शुरू कर देना चाहिए |
#2. बीन्स
दूध हमारे शरीर के लिए काफी फायदेमंद होता है | अगर आप रात को सोने से पहले दूध का सेवन करते हैं तो कुछ ही दिनों में आपका वजन बढ़ जाएगा|
#3. दूध
दुबले-पतले लोगों को वजन बढ़ाने के लिए घी का सेवन करना चाहिए | अगर आप रूटीन में घी खाएंगे तो आपका वजन बढ़ने लगेगा |
#4. घी
ड्राई फ्रू्ट्स में आप काजू, मूंगफली, किशमिश और बादाम का सेवन कर सकते हैं | इनके सेवन से वेट गेन में मदद मिलती है |
#5. ड्राई फ्रू्ट्स
Learn more