दोस्तों बैंक की तरफ से आपको एटीएम कार्ड की सुविधा दी जाती है, ताकि आप ATM कार्ड का इस्तेमाल पैसे निकालने के लिए जब चाहें कर सकें | अगर आपने किसी भी बैंक का एटीएम कार्ड अप्लाई किया है तो आप एटीएम कार्ड स्टेटस घर बैठे देख सकते हैं | आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे कि कैसे आप ऑनलाइन ATM Card Status चेक कर सकते हैं ?
ATM Card Status | एटीएम कार्ड स्टेटस
जब आप अपने बैंक में अकाउंट ओपन करते हैं तो उसके बाद आप एटीएम कार्ड के लिए अप्लाई करते हैं | सभी बैंक अपने उपभोक्ताओं को ATM की सुविधा प्रदान करता है | ताकि उपभोक्ता ATM कार्ड का इस्तेमाल एटीएम मशीन में पैसे निकालने के लिए कर सकें | अगर आपने भी एटीएम कार्ड के लिए अप्लाई किया है तो आप घर बैठे ही ऑनलाइन एटीएम स्टेटस देख सकते हैं |
ऑनलाइन देखें बैंक का एटीएम कार्ड स्टेटस
एटीएम स्टेटस अगर आप चेक करना चाहते हैं तो उसके लिए आप ऑनलाइन घर बैठे ही किसी भी बैंक का ATM Card Status आसानी से चेक कर सकेंगे | ऑनलाइन स्टेटस चेक करने के लिए आपको बैंक की तरफ से एक Ref No मिलता है | इस नंबर को दर्ज करके आपको अपने ATM कार्ड की स्थिति का पता चल जाता है |
ATM Card Status चेक करना क्यों है जरूरी
अगर आप बैंक के जरिए ATM के लिए अप्लाई करते हैं तो आप अपने ATM कार्ड का स्टेटस चेक कर सकते हैं | ATM Card Status Check करने से आपको अपने कार्ड की स्थिति के बारे में जानकारी आसानी से मिल जाती है और आप ये पता लगा सकते हैं की मेरा एटीएम कार्ड कब मुझे प्राप्त होगा |
किसी भी बैंक का ATM Card Status Kaise Check Kare ?
एटीएम कार्ड स्टेटस चेक करने के लिए आप नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो कर सकते हैं ?
STEP – I (Speed Post के जरिए)
- सबसे पहले आप Chrome Browser ओपन करें |
- इसके बाद आप Search Box में टाइप करें – India Post |
- अब आपकी स्क्रीन पर एक लिस्ट खुल जाएगी|
- इस लिस्ट में आपको Track Consignment के ऑप्शन पर क्लिक करना है |
- अब आपके सामने नया पेज खुलेगा |
- इस पेज में आपको Consignment और Ref No के 2 ऑप्शन मिलेंगे|
- आपको इनमें से किसी एक पर टिक करना है |
- उसके बाद आपको वो नंबर दर्ज करना है जो आपके मोबाइल नंबर पर मैसेज आया होगा |
- नंबर दर्ज करने के बाद आपको कैप्चा कोड भरना है और Search के बटन पर क्लिक कर देना है |
- जैसे ही आप इस बटन पर क्लिक करेंगे तो आपकी स्क्रीन पर ATM Card के बारे में सारी जानकारी आ जाएगी |
STEP – II (नेट बैंकिंग के जरिए)
- सबसे पहले आप अपने बैंक के Net Banking पोर्टल पर जाएं|
- उसके बाद आप Log In बटन पर क्लिक करें |
- अब आप अपना User Name और Password डालकर Log In करें|
- इसके बाद नया पेज खुलेगा |
- इस पेज में आपको ‘E-Services’ या ‘Card Section’ में जाना है |
- अब आपको ‘Request Debit Card/Track’ के विकल्प पर क्लिक करना है |
- फिर आपको ‘Track Debit Card’ टैब पर क्लिक कर देना है |
- अब आपको अपना Account Number और Card जारी होने का महीना चुनना है |
- इसके बाद आपको ‘Submit’ बटन पर क्लिक कर देना है |
- सबमिट बटन पर क्लिक करते ही एटीएम कार्ड की स्थिति आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर आ जाएगी |
STEP – III A (बैंक हेल्पलाइन नंबर)
आप अपने बैंक हेल्पलाइन नंबर की जानकारी यहाँ से ले सकते हैं –
- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI)– 18001234/18002100
- पंजाब नेशनल बैंक (PNB)-18001800/18002021/1800 1802222/18001032222
- बैंक ऑफ बड़ौदा-1800 5700
- बैंक ऑफ इंडिया-1800 103 1906
- HDFC बैंक-1800 202 6161/18602676161
- केनरा बैंक-18001030
- यूनियन बैंक ऑफ इंडिया-1800-2222-44/1800-208-2244
- ICICI बैंक-18001080
- एक्सिस बैंक-1-800 -103-5577
- इंडसइंड बैंक-022 68577777/022 44066666/022 42207777/ 18602677777
B (बैंक हेल्पलाइन नंबर द्वारा एटीएम कार्ड स्टेटस जानें)
- सबसे पहले आपको अपने बैंक का हेल्पलाइन नंबर प्राप्त करें |
- इसके बाद आप हेल्पलाइन नंबर अपने मोबाइल में नंबर में डायल करें |
- उसके बाद कस्टमर अधिकारी आपसे बात करेगा और वह आपसे पूछेगा कि आपको क्या मदद चाहिए |
- अब आपको कस्टमर अधिकारी को बताना है कि मुझे अपना एटीएम कार्ड स्टेटस पता करना है |
- इसके बाद कस्टमर अधिकारी आपसे जरूरी जानकारी मांगेगा |
- आपके द्वारा बताई गई जानकारी के आधार पर आपको एटीएम कार्ड स्टेटस के बारे में बता दिया जाएगा |
STEP – IV (बैंक शाखा मे जाकर)
- सबसे पहले आप अपने बैंक की शाखा में जाएं |
- अब आप बैंक अधिकारी से मिलें और उन्हें बताएं कि मैं अपना एटीएम कार्ड स्टेटस चेक करना चाहता हूँ |
- इसके बाद अधिकारी आपके एटीएम कार्ड के बारे में कुछ जानकारी मांगेगा |
- आपको ये जानकारी देनी है |
- उसके बाद बैंक अधिकारी द्वारा एटीएम कार्ड स्टेटस की जानकारी आपको बता दी जाएगी |
FAQs
एटीएम कार्ड स्टेटस चेक करने के बारे में इस तरह के प्रश्न पूछे जा सकते हैं –
ATM Card स्टेटस कौन चेक कर सकता है ?
ऐसे नागरिक जिन्होंने एटीएम कार्ड के लिए अप्लाई किया है |
एटीएम कार्ड स्टेटस चेक कैसे करें ?
आप ATM Card स्टेटस नेट बैंकिंग के जरिए, बैंक शाखा में जाकर, डाक विभाग की वेबसाइट के जरिए या हेल्पलाइन नंबर द्वारा चेक कर सकते हैं |
ATM Card कितने दिन में आ जाता है ?
अप्लाई करने के 7 से 15 दिनों के भीतर |
ये थी सारी जानकारी ATM Card Status Kaise Check Kare के बारे में |
आशा है आपको इस लेख के जरिए ये पता चल गया होगा कि ATM कार्ड स्टेटस कैसे चेक किया जाता है | अगर आप एटीएम कार्ड अप्लाई करना चाहते हैं तो ये आर्टिकल जरूर पढ़ें |
नमस्कार दोस्तों, मैं विकास कुमार इस वेबसाइट पर आपके लिए नए नए काम के आर्टिकल्स लिखता रहता हूँ | दोस्तों मैं B.A. ग्रेजुएट हूँ और हिंदी में मेरी M.A. है | अगर मेरे द्वारा दी गई जानकारी से किसी को फायदा होता है तो मुझे बहुत ख़ुशी होती है | आशा ये मेरे आर्टिकल्स आपको पसंद आ रहे होंगे |