Skip to content
Home » Railway Confirm Ticket Kaise Check Kare : रेलवे कन्फर्म टिकट चेक ऑनलाइन

Railway Confirm Ticket Kaise Check Kare : रेलवे कन्फर्म टिकट चेक ऑनलाइन

दोस्तों ट्रेन में अगर आप सफर करते हैं तो उसके लिए आपको टिकट बुक करवानी होती है | बिना टिकट के आप ट्रेन में सफर नहीं कर सकते | अगर आपने ट्रेन टिकट के लिए अप्लाई किया है तो आप ये चेक कर सकते हैं कि मेरा टिकट कन्फर्म हुआ है या नहीं | आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे कि कैसे आप ऑनलाइन Railway Confirm Ticket Check कर सकते हैं |

Railway Confirm Ticket

Railway Confirm Ticket चेक करें 

भारतीय ट्रेन से हर रोज करोड़ों के हिसाब से लोग सफर करते हैं। ट्रेन में सफर करने से पहले नागरिक को टिकट बुक करनी होती है | कई बार ऐसा होता है कि जब आप टिकट बुक करते हैं तो वो वेटिंग में चली जाती है | तो ऐसे में आपको ये पता नहीं चल पाता कि ट्रेन टिकट बुक हुई है या नहीं | जब आपके साथ इस तरह की स्थिति उत्पन्न हो जाए तो आपको क्या करना है ? उसके लिए आपको अपनी Railway Confirm Ticket चेक करनी है | 

रेलवे कन्फर्म टिकट चेक करना क्यों है जरूरी ?

टिकट के कन्फर्म होने पर ही आपको ट्रेन में सफर करने की इजाजत होगी | बिना टिकट के आप ट्रेन में सफर नहीं कर सकते | अगर आपको लगता है कि मेरी टिकट वेटिंग में है तो आप इसे कन्फर्म कर लें कि मैं ट्रेन में सफर कर सकता हूँ या आपके द्वारा बुक की गई टिकट केंसिल हो गई है | इस बात कि जानकारी आप टिकट काउंटर से जरूर प्राप्त करें |

Railway Confirm Ticket चेक करने के लिए क्या चाहिए ?

अगर आप रेलवे कन्फर्म टिकट चेक करना चाहते हैं तो आपके पास PNR नंबर होना चाहिए | इस नंबर की मदद से ही आपको पता चलेगा कि आपकी ट्रेन टिकट कन्फर्म है या नहीं |

Railway Confirm Ticket Kaise चेक करें ?

अगर आप रेलवे कन्फर्म टिकट चेक करना चाहते हैं तो आपको नीचे बताए गए स्टेप फॉलो करने होंगे –

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

STEP – I (irctc की वेबसाइट से करें कन्फर्म टिकट चेक)

Railway Confirm Ticket Check Online

  • इसके बाद आप Train के सेक्शन में जाएं |
  • उसके बाद आप PNR Enquiry के ऑप्शन पर क्लिक करें |

Check Railway Confirm Ticket

  • यहां पर आपको अपना PNR Number दर्ज करना है|
  • फिर आपको Get Status के बटन पर क्लिक कर देना है |
  • इस बटन पर क्लिक करने के बाद PNR स्टेटस की जानकारी आपके स्क्रीन पर आ जाएगी |

STEP – II (IRCTC Rail Connect App Confirm Ticket Check)

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन में IRCTC Rail Connect App को डाउनलोड और इंस्टॉल करना है |

IRCTC Rail Connect App

  • अब आपको ये ऐप्लीकेशन ओपन करनी है |
  • उसके बाद आपको Train के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है |
  • इसके बाद नया पेज खुलेगा |
  • यहां पर आपको PNR Enquiry के ऑप्शन को प्रेस करना है |
  • अब आपको टिकट बुक करने के दौरान प्राप्त हुए 10 अंकों वाले PNR कोड को दर्ज करना है फिर आपको Search बटन पर क्लिक कर देना है |
  • Search बटन पर क्लिक करने के बाद आपकी टिकट की डिटेल खुल जाएगी और आप यहां से अपना कंफर्मेशन स्टेटस चेक कर सकेंगे।

STEP – III (Indian Railway साइट के जरिए कन्फर्म टिकट चेक करें)

  • सबसे पहले आप Indian Railway की साइट पर जाएं |

Indian Railway Check Railway Confirm Ticket

  • अब आपको PNR Enquiry के ऑप्शन पर क्लिक करना है |
  • इसके बाद नया पेज खुलेगा |

Indian Railway se Check Railway Confirm Ticket

  • इस पेज में आपको 10 अंकों का PNR Number दर्ज करना है।
  • अब आपको Submit  बटन पर क्लिक कर देना है |
  • सब्मिट  बटन  पर क्लिक करते ही टिकट का स्टेटस आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा |

STEP – IV (Call द्वारा Check Confirm Ticket)

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन में टोल फ्री नंबर 139 डायल करना है |
  • इसेक बाद कस्टमर अधिकारी आपसे बात करेगा |
  • अब आपको उन्हें बताना है कि मेरी कन्फर्म टिकट चेक करें |
  • इसके बाद अधिकारी द्वारा आपसे टिकट के बारे में कुछ जानकारी मांगी जाएगी |
  • उसके बाद अधिकारी द्वारा रेलवे टिकट कन्फर्म की जानकारी आपको दे दी जाएगी | 

STEP – V (SMS के जरिए कन्फर्म टिकट चेक करें)

  • सबसे पहले आप अपने मोबाइल फोन में मैसेज एप्लीकशन ओपन करे|
  • अब आप दिए गए नंबर में से किसी एक नंबर (5888, 139, 5676747 और 57886) का चुनाव करें |
  • उसके बाद आपको मैसेज में टाइप करना है – ‘PNR’ 
  • फिर एक स्पेस देना है उसके बाद आपको अपना पीएनआर नंबर लिखना है।
  • अब आपको इसे दिए गए नंबर  पर सेंड कर देना है |
  • मैसेज सेंड होने के बाद कुछ देर के बाद आपको एक मैसेज आएगा जिसमें PNR स्टेटस की जानकारी दी होगी |

FAQs

रेलवे कन्फर्म टिकट चेक करने के बारे में इस तरह के प्रश्न पूछे जा सकते हैं –


Railway Confirm Ticket कौन चेक कर सकता है ?

जिन्होंने ट्रेन टिकट बुक की है और उनकी टिकट वेटिंग में चली गई है वे सभी रेलवे कन्फर्म टिकट चेक कर सकते हैं |

रेलवे कन्फर्म टिकट चेक कैसे की जाती है ?

आधिकारिक वेबसाइट, मोबाइल एप्लीकेशन, मैसेज के जरिए, कॉल करके कन्फर्म टिकट चेक की जाती है |

Railway Confirm Ticket चेक करने के लिए किसकी जरूरत पड़ती है ?

PNR नंबर की |


ये थी सारी जानकारी Railway Confirm Ticket Kaise Check Kare के बारे में |

आशा है आपको इस लेख के जरिए ये पता चल गया होगा कि रेलवे कन्फर्म टिकट चेक कैसे की जाती है | अगर आप वन्दे भारत ट्रेन टिकट बुक करना चाहते हैं तो ये आर्टिकल जरूर पढ़ें |