Skip to content
Home » Bank Of India KYC Form कैसे भरें : आइए जानें

Bank Of India KYC Form कैसे भरें : आइए जानें

दोस्तों अगर आपका खाता बैंक ऑफ इंडिया (BOI) में है तो आपको बैंकिंग सेवाओं का लाभ लेने के लिए KYC फॉर्म भरना चाहिए | अगर आपने केवाईसी फॉर्म नहीं भरा है तो बैंक के जरिए आपको जरूरी सेवाओं का लाभ नहीं मिलेगा | आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे कि कैसे आप Bank Of India KYC Form भर सकते हैं ?

Bank Of India KYC Form

Bank Of India (BOI) KYC Form भरें 

किसी भी बैंक में अकाउंट ओपन करने के बाद आपको KYC करवानी होती है| KYC करवाने के लिए आपको अपनी पहचान और पते का सबूत बैंक को देना होता है| जिससे बैंक को ग्राहक की पहचान और पते की जानकारी मिलती है| इसी तरह अगर आपका अकाउंट  बैंक ऑफ इंडिया (BOI) में है तो आपको इस बैंक के जरिए केवाईसी करवानी चाहिए | KYC करवाने से वित्तीय प्रणाली में विश्वास बढ़ता है और आर्थिक स्थिरता में सुधार होता है| इसके साथ ही ग्राहक की पहचान करना आसान हो जाता है और खाताधारक ऑनलाइन फ्रॉड से भी बचा रहता है |

केवाईसी करवाना क्यों है जरूरी ?

जब आप बैंक ऑफ इंडिया में KYC करवाते हैं तो बैंक को ग्राहक की पहचान और पते की जानकारी मिलती है| इससे बैंक को खातों पर होने वाले लेन-देन और दूसरी गतिविधियों की निगरानी करने में मदद मिलती है | इसके साथ ही आप बैंकिंग सेवाओं के साथ-साथ जरूरी सेवाओं का लाभ भी आसानी से प्राप्त करते हैं |

बैंक ऑफ इंडिया (BOI) में KYC करवाने के फायदे 

  • ग्राहकों की पहचान : केवाईसी द्वारा बैंक यह सुनिश्चित करते हैं कि उनके ग्राहक वैध हैं और वे किसी भी तरह की ग़ैरकानूनी गतिविधियों में शामिल नहीं हैं।
  • ग्राहक सुरक्षा : केवाईसी करने पर ग्राहक की सुरक्षा सुनिश्चित होती है। 
  • वित्तीय हिस्ट्री की जानकारी मिलती है : KYC करवाने से बैंक को ग्राहक की वित्तीय हिस्ट्री के बार में पता चलता है| इससे बैंक को ग्राहक की प्रोफ़ाइल का बेहतर मूल्यांकन करने में मदद मिलती है|
  • धोखाधड़ी को रोकना : बैंक में केवाईसी करवाने से धोखाधड़ी और अन्य अवैध गतिविधियों को रोकने में मदद मिलती है।
  • वित्तीय स्थिरता : KYC करने से वित्तीय स्थिरता को बढ़ावा मिलता है और वित्तीय संस्थानों को आर्थिक नुकसान से बचाया जा सकता है।
  • अवैध गतिविधियों को रोकना : बैंक ऑफ इंडिया में केवाईसी करने से व्यक्ति की पहचान और पते का सत्यापन किया जाता है, जिससे अवैध गतिविधियों से बचाव मिलता है |

BOI में KYC करवाने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स

  1. आधार कार्ड
  2. पैन कार्ड
  3. बैंक पासबुक
  4. ईमेल आईडी
  5. पासपोर्ट साइज़ फोटो
  6. मोबाइल नंबर

Bank Of India KYC Form कैसे भरा जाता है ?

बैंक ऑफ इंडिया (BOI) में KYC फॉर्म भरने के लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप फॉलो करने हैं जो इस तरह से हैं –

STEP – I (केवाईसी फॉर्म डाउनलोड करें)

  • सबसे पहले आप Bank Of India (BOI) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं |
  • अब आप Download के सेक्शन में जाएं |
  • यहाँ पर आपको KYC Form दिखाई देगा |
  • आपको ये फॉर्म Download करना है |

Bank Of India KYC Form Download

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
  • फिर आपको इस फॉर्म का प्रिन्ट आउट लेना है |

STEP – II (KYC Form भरना शुरू करें)

फॉर्म का प्रिन्ट आउट लेने के बाद आपको इसे भरना शुरू करना है |

  • Date __________डालें |
  • Passport Size – फोटो दिए गए बॉक्स में चिपकाएं |
  • Bank Of Branch में ______आप Bank Of India के ब्रांच का नाम लिखें |
  • Account Number में _________अपने बैंक का अकाउंट नंबर दर्ज करें |
  • Name Of The Customer: ________ में अपना नाम लिखें |
  • Customer ID/CIF: ________ अपनी कस्टमर आईडी लिखें, ये आईडी आपके बैंक पासबुक में आपको मिलेगी | अगर आप एड्रेस में चेंज नही करना चाहते हैं तो आपको नीचे दिए गए बॉक्स में A पर टिक करना है | अगर आपको बैंक अकाउंट में एड्रेस में चेंज करना है तो अपको दिए गए बॉक्स में B पर टिक करना है |
  • Address: ________________में आप अपना पता भरें |
  • Mobile Number/ Phone Number: __________ अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें |
  • CKYC Number (Mandatory): ___________ आप खाली छोड़ दें|
  • Identity Proof  (Name & Number Of Document): ______________ अपना एक आईडी डालें| आधार कार्ड, या पैन कार्ड मे से आप जो डॉक्यूमेंट दर्ज कर रहे हैं उसका नाम और नंबर आप जरूर लिखें |
  • Residence Proof: ______________में आप कोई भी एक डॉक्यूमेंट दर्ज कर सकते हैं – जैसे कि पैनी का बिल या बिजली बिल|
  • Date: ____________ जिस दिन फॉर्म जमा कर रहे हैं उस दिन का दिनांक भरें |
  • Signature/Thumb Impression of Customer: ___________के स्थान पर अपने हस्ताक्षर या अंगूठा का निशान लगाएं |
  • Place: ________अपने बैंक ब्रांच का नाम लिखें |
  • Name: ___________अपना नाम लिखें |
  • For Office Use Only: _____________ ये आप खाली छोड़ दें | इसे बैंक अधिकारी द्वारा भरा जाएगा|

STEP – III (केवाईसी फॉर्म बैंक में जमा करवाएं)

  • जब आप फॉर्म भर लेंगे तो आपको इसकी जाँच अवश्य करनी है और ये चेक करना है कि मेरे द्वारा भरे गए फॉर्म में कोई Mistake तो नहीं है |
  • अब आप मांगे गए दस्तावेज KYC फॉर्म के साथ अटैच करें |
  • उसके बाद आप केवाईसी फॉर्म बैंक अधिकारी के पास जमा करवा दें |
  • फॉर्म जमा करवाने के बाद 24 घंटे के भीतर केवाईसी अपडेट कर दी जाएगी |

FAQs

बैंक ऑफ इंडिया केवाईसी फॉर्म भरने के बारे में इस तरह के प्रश्न पूछे जा सकते हैं –


Bank Of India KYC Form कहां से डाउनलोड करें ?

आप बैंक ऑफ इंडिया केवाईसी फॉर्म आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं |

बैंक ऑफ इंडिया केवाईसी फॉर्म कौन भर सकता है ?

ऐसे उपभोक्ता जिनका खाता बैंक ऑफ इंडिया में है वे सभी KYC फॉर्म भर सकते हैं |

Bank Of India KYC Form कैसे भरा जाता है ?

केवाईसी फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले आप फॉर्म डाउनलोड करें उसके बाद फॉर्म में पुछी गई सारी जानकारी ध्यान से भरें |


ये थी सारी जानकारी Bank Of India KYC Form भरने के बारे में | 

आशा करता हूँ आपको इस लेख के जरिए ये पता चल गया होगा कि बैंक ऑफ इंडिया का केवाईसी फॉर्म कैसे भरा जाता है | अगर आप Bank Of India Statement डाउनलोड करना चाहते हैं तो ये आर्टिकल जरूर पढ़ें |