Skip to content
Home » Central Bank Passbook के लिए अप्लाई कैसे करें : Step by Step जानें

Central Bank Passbook के लिए अप्लाई कैसे करें : Step by Step जानें

दोस्तों अगर आपने सेंट्रल बैंक में अकाउंट ओपन किया है तो आपको पासबुक के लिए भी आवेदन करना चाहिए | आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे कि कैसे आप Central Bank Passbook के लिए Apply कर सकते हैं ?

Central Bank Passbook

Central Bank Passbook Apply करें

बैंक पासबुक बैंक खाताधारकों के वित्तीय लेन-देन का एक भौतिक रिकॉर्ड होता है| जिसमें बैंकिंग गतिविधियों का हिसाब रखा जाता है| पासबुक में खाता संख्या, लेन-देन की तारीख, राशि और शेष राशि जैसी जानकारी होती है| हर बैंक अपने खाताधारकों को पासबुक प्रदान करता है | अगर आपका खाता सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में है तो आपको इस बैंक के जरिए भी पासबुक दी जाती है | अगर अभी तक आपको पासबुक नहीं मिली है तो आप Central Bank Passbook के लिए अप्लाई कर सकते हैं|

पासबुक के लिए अप्लाई कब किया जाता है ?

आपका खाता अगर सेंट्रल बैंक में है और आपको खाता खुलवाते समय पासबुक नहीं मिली है या बैंक पासबुक के सभी पेज खत्म हो गए हैं या आपकी पासबुक खो गई है तो उस स्थिति में आप पासबुक के लिए अप्लाई कर सकते हैं |

सेंट्रल बैंक पासबुक अप्लाई करने के लिए जरूरी दस्तावेज 

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • मतदाता पहचान पत्र
  • पासपोर्ट
  • मोबाइल नंबर 

कैसे अप्लाई करें Central Bank Passbook के लिए ?

सेंट्रल बैंक पासबुक के लिए अप्लाई करने हेतु आपको नीचे दिए गए स्टेप फॉलो करने हैं जो इस तरह से हैं –

बैंक शाखा में जाकर पासबुक के लिए अप्लाई करें 

  • सबसे पहले आप बैंक शाखा जाएं |
  • अब आप वहां के अधिकारी से मिलें |
  • उसके बाद आप उन्हें बताएं कि मुझे पासबुक चाहिए |
  • अब बैंक अधिकारी आपसे आधार कार्ड या बैंक अकाउंट नंबर मांगेगा |
  • जब आप ये दस्तावेज अधिकारी को सबमिट करवाएंगे तो आपको नई पासबुक दे दी जाएगी |

वेबसाइट के जरिए Passbook के लिए आप्लाई करें 

  • सबसे पहले आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं |
  • अब आप लॉगिन करें |
  • उसके बाद आप अनुभाग सेकशन में जाएँ |
  • जहाँ पर ‘पासबुक के लिए अनुरोध’ चुनें।
  • अब आप आवश्यक विवरण भरें और अपना अनुरोध सबमिट करें|
  • जैसे ही आप सबमिट करेंगे तो पासबुक के लिए सफलतापूर्वक अप्लाई कर सकेंगे |

Cent m-passbook app के जरिए पासबुक के लिए आवेदन 

  • सबसे पहले आप Google Play Store से Cent m-passbook App Download करें|
  • अब आप इस एप्लीकेशन को ओपन करें |
  • इसके बाद आपको अपनी भाषा चुननी है |
  • फिर आपको पंजीकरण करने के लिए अपनी User ID और पंजीकृत मोबाइल नंबर दर्ज करना है|
  • अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर 6 अंकों का ओटीपी भेजा जाएगा |
  • आपको ये ओटीपी दिए गए बॉक्स में दर्ज करना है और 4 अंकों का संख्यात्मक पासवर्ड बनाना है|
  • उसके बाद आपको यही पासवर्ड पुनः दर्ज करना है और ऐप के सिंक होने की प्रतीक्षा करनी है |
  • इस प्रक्रिया के बाद आप मोबाइल एप्लीकेशन के जरिए पासबुक के लिए सफलतापूर्वक आवेदन कर सकेंगे |

एप्लीकेशन के जरिए पासबुक के लिए अप्लाई करें 

आप आवेदन पत्र के जरिए भी पासबुक के लिए आप्लाई कर सकते है | पासबुक अप्लाई करने के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखा जाता है आइए जानते हैं –

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

सेवा में,

श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय,
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, उत्तर प्रदेश 

विषय: बैंक पासबुक अप्लाई करने हेतु आवेदन पत्र

महोदय जी,

सविनय निवेदन यह है कि मैं विकास कुमार जो आपकी बैंक शाखा का खाताधारक हूं | मेरी खाता संख्या _______ है| श्री मान जी मुझे अभी तक बैंक पासबुक प्राप्त नहीं हुई है | मैं आपसे अनुरोध करना चाहता हूँ कि मुझे जल्द से जल्द बैंक पासबुक दी जाए ताकि मैं बैंक से हुए लेन देन के बारे में जानकारी रख सकूँ और समय समय पर अपनी पासबुक की एंट्री करवाता रहूँ |

अगर आप मुझे बैंक पासबुक प्रदान करने की कृपया करेंगे तो मैं आपका सदा आभारी रहूँगा |

धन्यावाद 

नाम _________

पता _________

अकाउंट नंबर ____________

हस्ताक्षर _________

दिनांक __________

FAQs

सेंट्रल बैंक पासबुक अप्लाई करने के बारे में इस तरह के प्रश्न पूछे जा सकते हैं –


Central Bank Passbook के लिए कौन अप्लाई कर सकता है ?

जिन उपभोक्ताओं को अभी तक पासबुक नहीं मिली है वे सभी पासबुक के लिए अप्लाई कर सकते हैं |

पासबुक कितने दिन में मिल जाती है ?

अप्लाई होने के 10 से 15 दिन के भीतर |

सेंट्रल बैंक पासबुक अप्लाई कैसे की जाती है ?

आधिकारिक वेबसाइट, मोबाइल एप्लीकेशन, बैंक शाखा में जाकर या आवेदन पत्र लिखकर पासबुक के लिए अप्लाई किया जा सकता है |


ये थी सारी जानकारी Central Bank Passbook अप्लाई करने के बारे में |

आशा है आपको इस लेख के जरिए ये पता चल गया होगा कि सेंट्रल बैंक पासबुक के लिए अप्लाई कैसे किया जाता है | अगर आपकी बैंक पासबुक खो गई है और आप इसके लिए आवेदन करना चाहते हैं तो ये आर्टिकल जरिए पढ़ें |