Skip to content
Home » WhatsApp Lock Kaise Kare – स्टेप वाई स्टेप जानें

WhatsApp Lock Kaise Kare – स्टेप वाई स्टेप जानें

दोस्तों आप सभी WhatsApp चलाते हैं | व्हाट्सएप पर आप अपने दोस्तों या रिश्तेदारों को मैसेज भेजते हो | ऐसे में आप यह चाहते हो अगर कोई दूसरा आपके मैसेज को न पढ़े इसके लिए आप WhatsApp Lock का इस्तेमाल कर सकते हो| जिसके जरिए कोई भी आपके WhatsApp मैसेज को नहीं पढ़ पाएगा और आपको एक Security भी मिल जाएगी | तो चलिए जानते हैं WhatsApp Lock Kaise Kare | इसके लिए आपको ये आर्टिकल पूरा पढ़ना होगा |

WhatsApp Lock Kaise Kare

WhatsApp Lock Kaise Kare

आज साइंस ने इतनी तरक्की कर ली है कि हमें हर चीज आसानी से मिल जाती है | पहले के समय में हमारे पास सिंपल फोन हुआ करते थे | जिनके जरिए हम फोन पर बात कर सकते थे या किसी को text मैसेज लिख कर भेज सकते थे | जैसे जैसे समय बीतता गया तो फोन में बदलाव देखने को मिले | जिसका कारण यह है कि आज हम स्मार्टफोन का इस्तेमाल कर रहे हैं | इन स्मार्टफोन में हम नए नए फंक्शन के साथ -साथ नई एप्प का भी इस्तेमाल कर रहे हैं | जिनमे से WhatsApp एक प्रमुख एप्प है | इस एप्प के जरिए हम Chat Msg, Video Call या Document किसी को शेयर करके भेज सकते हैं |

ऐसे में देखा गया है कि जो आप किसी को कोई चीज शेयर करते हो या WhatsApp पर चैट करते हो तो दूसरा उसे देख लेता है लेकिन आप ये नहीं चाहते कि मेरे कोई WhatsApp Msg दूसरा कोई पढ़े| इसके लिए आप WhatsApp पर Lock लगा सकते हो | एक बार जब ये लॉक लग जाएगा तो कोई भी आपकी पर्सनल चीज को देख नहीं पाएगा |

WhatsApp लॉक लगाने से क्या होगा?

मान लीजिए आप घर से कहीं बाहर जा रहे हो तो सबसे पहले आप घर को बंद करके जाते हो या घर को Lock लगाकर जाते हो | ऐसा करने से आप अपने आपको सुरक्षित महसूस करते हो कि चोर मेरे घर में चोरी करने नहीं आएंगे| इसी तरह से WhatsApp है | अगर आप WhatsApp पर चैटिंग करते करते कहीं जरूरी काम से चले जाते हो तो पीछे से आपके मैसेज को दूसरा पढ़ लेता है | ऐसे में आप चाहते हो कि मेरे मैसेज दूसरा कोई न पढ़े| उसके लिए मुझे WhatsApp को लॉक करना होगा | WhatsApp पर जब लॉक लग जाएगा तो कोई भी आपके WhatsApp मैसेज नहीं पढ़ पाएगा | 

WhatsApp पर लॉक लगाना क्यों है जरूरी ?

व्हाट्सप्प पर जब आप Lock लगा देते हो तो आपको एक आंतरिक सुरक्षा मिल जाती है | जिससे आपको ये तसल्ली हो जाती है कि मैं अब WhatsApp का इस्तेमाल पर्सनल तरीके से और बिना किसी डर के आसानी से कर सकता हूँ |

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

व्हाट्सप्प पर लॉक लगाने के फायदे 

  • चैट लॉक फीचर ऑन करने के बाद आप अपनी चैट्स को सीक्रेट कोड की मदद से लॉक कर सकते हो| 
  • ज़्यादा सुरक्षा के लिए आप ‘लॉक की गई चैट्स’ को फ़ोल्डर में छिपा सकेंगे|
  • यह आपको तभी दिखेंगी जब आप सर्च बार में अपना सीक्रेट कोड डालेंगे|
  • अब कोई भी आपकी पर्सनल चैट नहीं देख पाएगा |
  • अगर दूसरा कोई भी आपकी चैट देखने की कोशिश करेगा तो WhatsApp पर Code मांगा जाएगा जिसे केवल आप ही खोल सकोगे |

WhatsApp Lock Kaise करें – स्टेप वाई स्टेप जानें

अगर आप WhatsApp पर लॉक लगाना चाहते हैं तो आपको कुछ स्टेप फॉलो करने होंगे |

STEP-I (Finger Print Lock)

  • सबसे पहले आपको WhatsApp ओपन करना है |

WhatsApp lock

  • उसके बाद आपको 03 Dots के ऑप्शन पर क्लिक करना है |

lock WhatsApp

  • फिर आपको Setting वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा |

WhatsApp lock kaise kre

  • इसके बाद आपको Privacy वाले बटन को प्रेस कर देना है |

WhatsApp fingerprint lock

  • इस बटन को प्रेस करने के बाद आपको Fingerprint Lock के बटन पर क्लिक करना है|
  • इसके बाद आपको साइड में दिख रहे बटन को प्रेस करना है |

WhatsApp fingerprint lock kre

 

  • इस बटन को प्रेस करने के बाद आपको 03 ऑप्शन नजर आएंगे – Immediately , After 1 Minute , After 30 Minute |

WhatsApp fingerprint lock

  • यहां आपको किसी एक ऑप्शन को चूज करना है | 
  • इसके लिए हमें Immediately वाले बटन को सेलेक्ट करना है |
  • इसके बाद नीचे आपको एक ऑप्शन मिलेगा Show Content in Notification | 
  • इस बटन को आपको प्रेस करना है |

WhatsApp fingerprint lock kren

  • जैसे ही आप इस बटन को प्रेस करोगे तो आप देखेंगे कि WhatsApp पर आपको जो Msg आएँगे उनमे किसी का नाम लिखकर नहीं आएगा | 
  • इसमें ऐसा ही लिखा आएगा WhatsApp Message Received
  • इन स्टेप को फॉलो करके WhatsApp पर Finger Print Lock लग जाएगा |

STEP-II (Set Password)

  • सबसे पहले आपको WhatsApp ओपन करना है |

WhatsApp password lock

  • उसके बाद आपको 03 Dots के ऑप्शन पर क्लिक करना है |

WhatsApp lock password

  • फिर आपको Setting वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा |

WhatsApp lock password setting

  • उसके बाद आपको Account वाले बटन को प्रेस करना है |

WhatsApp two step verification

  • फिर आपको Two Step Verification के बटन पर क्लिक करना है |

WhatsApp password lock kre

  • उसके बाद आपको Turn On के बटन को प्रेस करना है |

password lock WhatsApp

  • यहां आपको 06 Digit का पासवर्ड सेट कर लेना है |
  • फिर आपको Next के बटन को प्रेस करना है |

password lock WhatsApp kre

  • यहां आपको फिर से पासवर्ड डालना है और Next के बटन को प्रेस करना है |
  • अब आपसे email ID मांगी जाएगी, वो आपको यहां पर डाल देनी है|

password lock WhatsApp set

  • फिर आपको Next कर देना है |
  • उसके बाद आपको done के बटन को प्रेस कर देना है |

lock WhatsApp

  • इस बटन को प्रेस करने के बाद WhatsApp Lock लग जाएगा |

STEP-III (WhatsApp Unlock kaise Kare)

  • अगर आपने WhatsApp Lock कर दिया है और उसे आप Unlock करना चाहते हैं तो आपको Turn Off के बटन को प्रेस करना है |

unlock WhatsApp

  • ऐसा करने से WhatsApp Lock खुल जाएगा |
  • अगर आप PIN चेंज करना चाहते हो तो इसके लिए आपको Change PIN के बटन पर क्लिक कर देना है
  • इस बटन को प्रेस करने के बाद आप WhatsApp PIN भी चेंज कर सकते हो |

ये थी सारी प्रक्रिया WhatsApp को Lock और Unlock करने की |

आशा है आपको WhatsApp को Lock Kaise करें के बारे में जानकारी मिल गई होगी | अगर आप Paytm KYC ऑनलाइन करना चाहते हैं तो आप ये आर्टिकल जरूर पढ़ें |