Skip to content
Home » Aadhaar Card Se UPI PIN कैसे बनाएं : Step by Step जानें

Aadhaar Card Se UPI PIN कैसे बनाएं : Step by Step जानें

दोस्तों UPI भारत सरकार द्वारा शुरू किया गया एक पेमेंट इंटरफ़ेस है| जिसके जरिए देश के नागरिकों को ऑनलाइन पैसा ट्रान्सफर करने की सुविधा प्रदान की जाती है | उसके लिए आपको आधार कार्ड से UPI PIN बनाना होगा | आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे कि कैसे आप आधार कार्ड से UPI पिन बना सकते हैं ?

Aadhaar Card Se UPI PIN

Aadhaar Card Se UPI PIN बनाएं 

भारत सरकार ने एक पेमेंट इंटरफ़ेस सर्विस शुरू की है जिसका नाम है UPI एप्लीकेशन | इस एप्लीकेशन के जरिए ऑनलाइन पैसा ट्रान्सफर किया जाता है | अगर आपने अपने मोबाइल में UPI एप्लीकेशन इंस्टॉल की है तो आपको आधार कार्ड से यूपीआई पिन बनाना आना चाहिए | जब आप आधार कार्ड से यूपीआई पिन बना लेते हैं तो आप बिना किसी परेशानी के किसी को भी ऑनलाइन पैसा ट्रान्सफर कर सकते हैं |

आधार कार्ड से यूपीआई पिन बनाने के लिए क्या चाहिए?

  • बैंक अकाउंट और आधार कार्ड से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर
  • आधार कार्ड
  • बैंक डिटेल्स 

किन एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके UPI PIN बनाएं ?

  1. Google Pay,
  2. BHIM UPI,
  3. Amazon Pay,
  4. PhonePe,
  5. Paytm,
  6. Kotak Bank UPI,
  7. HDFC Bank UPI
  8. Axis Bank UPI,
  9. SBI UPI,

कैसे बनाएं Aadhaar Card Se UPI PIN ?

अगर आप आधार कार्ड से यूपीआई पिन बनाना चाहते हैं तो आपको नीचे दिए गए स्टेप फॉलो करने हैं जो इस तरह से हैं –

STEP – I (आधार कार्ड से बनाएं UPI PIN)

  • सबसे पहले आप अपने मोबाइल से Google Play Store ओपन करें |
  • उसके बाद आप Search Box में UPI लिखकर सर्च करें |
  • अब आपको BHIM UPI पर क्लिक करना है और ये एप्लीकेशन इनस्टॉल करके Download करनी है |
  • इसके बाद आपको UPI एप्लीकेशन ओपन करनी है |
  • फिर आपको आधार कार्ड और बैंक अकाउंट से लिंक्ड मोबाइल नंबर सलेक्ट करना है |
  • जैसे आप नंबर सेलेक्ट करेंगे तो OTP आपके मोबाइल पर आएगा | ये OTP आटोमेटिक डिटेक्ट किया जाएगा|
  • इसके बाद आपको वेरीफाई कर देना है |
  • मोबाइल नंबर वेरीफाई होने के बाद आपको + के आइकॉन पर क्लिक करना है और बैंक अकाउंट के बटन को प्रेस कर देना है |
  • अब अगले पेज में आपको अपना बैंक अकाउंट लिखकर सर्च करना है फिर आपको अपने बैंक के नाम पर क्लिक कर देना है |
  • इसके बाद आपके सामने बहुत सारे विकल्प दिखाई देंगे | यहाँ पर आपको Change UPI PIN या Forgot UPI PIN पर क्लिक कर देना है |
  • इस प्रक्रिया के बाद आपको डेबिट कार्ड और आधार कार्ड का विकल्प दिखाई देगा|
  • यहां पर आपको आधार कार्ड पर क्लिक करना है और आधार नंबर दर्ज करना है |
  • फिर आपको Proceed पर क्लिक कर देना है |
  • अगले पेज में आप जो भी UPI PIN रखना चाहते हैं उसे आप दर्ज करें |
  • अब आप दुबारा से यूपीआई पिन दर्ज करके वेरीफाई करें |
  • इस तरह से आप आसानी से आधार कार्ड से UPI PIN बना सकते हैं |

STEP – II (सेटिंग करके UPI PIN बनाएं)

  • सबसे पहले आप अपने स्मार्टफ़ोन पर UPI एप्लीकेशन ओपन करें |
  • उसके बाद आप ऐप की सेटिंग्स में जाएं और ‘यूपीआई पिन’ या ‘पिन सेट करें’ के बटन पर क्लिक करें |
  • अब आप ‘आधार ओटीपी’ का चयन करें |
  • इसके बाद आप अपने आधार नंबर के पहले छह अंक दिए गए बॉक्स में दर्ज करें |
  • उसके बाद आपके मोबाइल पर आधार और बैंक का OTP भेजा जाएगा |
  • यहां पर दोनों ओटीपी आपको दर्ज करके वेरीफाई करने हैं |
  • फिर आपको अपनी पसंद का 4 या 6 अंकों वाला UPI PIN Set करना है |
  • अब आपको यही पिन दुबारा दर्ज करके Verify करना है |
  • जब आप वेरीफाई करेंगे तो पिन सेटअप होने का मैसेज आपके मोबाइल पर भेजा जाएगा |

FAQs

आधार कार्ड से UPI पिन बनाने के बारे में इस तरह के प्रश्न पूछे जा सकते हैं –


Aadhaar Card Se UPI PIN कौन बना सकता है ?

सभी नागरिक जो ऑनलाइन पेसे भेजना चाहते हैं |

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

क्या आधार कार्ड से UPI पिन बनाना सुरक्षित है ?

हाँ आधार कार्ड से यूपीआई पिन बनाना एकदम सुरक्षित है |

Aadhaar Card Se UPI PIN कैसे बनाया जाता है ?

मोबाइल एप्लीकेशन के जरिए या सेटिंग के द्वारा आप आधार कार्ड से UPI पिन बना सकते हैं |


ये थी सारी जानकारी Aadhaar Card Se UPI PIN बनाने के बारे में |

आशा है आपको इस लेख के जरिए ये पता चल गया होगा कि आधार कार्ड से UPI PIN कैसे बनाया जाता है | अगर आप BHIM UPI App चालू करना चाहते हैं तो ये आर्टिकल जरूर पढ़ें|