Skip to content
Home » Gas Subsidy Check : घर बैठे गैस सब्सिडी कैसे चेक करें

Gas Subsidy Check : घर बैठे गैस सब्सिडी कैसे चेक करें

दोस्तों अगर आपने गैस कनेक्शन लिया हुआ है तो आपको Gas Subsidy Check करनी चाहिए | गैस सब्सिडी का लाभ देश के सभी उपभोक्ताओं को मिलता है जिनके पास गैस कनेक्शन है | आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे कि घर बैठे गैस सब्सिडी कैसे चेक की जाती है?

Gas Subsidy Check

Gas Subsidy Check

देश के उपभोक्ताओं को गैस सुविधा का लाभ लेने के लिए गैस कनेकशन लेना होता है | उसके बाद वह गैस की फिलिंग करवा सकते हैं | जिसके लिए उन्हें गैस एजेंसी जाने की जरूरत नहीं होती और आपको गैस सेवा का लाभ घर पर ही प्रदान किया जाता है | ऐसे में भारत सरकार ने देश के सभी गैस उपभोक्ताओं के लिए गैस सब्सिडी की व्यवस्था शुरू की है | जिसके माध्यम से आप गैस सेवा का लाभ कम कीमत में प्राप्त करते हैं | 

कुछ उपभोक्ता ऐसे हैं जिन्हें गैस सब्सिडी के बारे में पता नहीं होता कि उनके खाते में सरकार कितनी सब्सिडी भेजती है | अगर आप भी Gas Subsidy Check करना चाहते हैं तो आप घर बैठे ही अपने मोबाइल फोन या वेबसाइट के जरिए पता कर सकते हैं कि आपके अकाउंट में कितनी सब्सिडी भेजी जा रही है |

गैस सब्सिडी चेक करने का उद्देश्य 

सभी गैस उपभोक्ताओं को गैस सब्सिडी चेक करना जरूरी है | इससे ये पता चलता है कि आपको सरकार की तरफ से कितनी गैस सब्सिडी मिलती है | 

Gas Subsidy Check करने के लिए पात्रता 

  • आवेदक को देश का स्थायी नागरिक होना चाहिए 
  • लाभार्थी के पास गैस कनेकशन होना चाहिए |
  • इसके साथ आवेदक के पास गैस बुक भी होनी चाहिए |
  • आवेदनकर्ता के परिवार की सालाना आय 10 लाख रुपये से कम होनी चाहिए|

गैस सब्सिडी चेक करने के लिए जरूरी दस्तावेज 

  1. आधार कार्ड नंबर
  2. 17 अंकों की एलपीजी आईडी
  3. मोबाइल नंबर
  4. राज्य, ज़िला, वितरक, और उपभोक्ता संख्या

Gas Subsidy Check करने के फायदे 

  • सब्सिडी की राशि बैंक खाते में ट्रांसफर की जाती है |
  • आवेदक सब्सिडी की स्थिति ऑनलाइन चेक कर सकते हैं |
  • सब्सिडी की राशि मिलने की जानकारी आपको SMS के जरिए मिलती है |
  • गैस सब्सिडी चेक करने के लिए आपका मोबाइल नंबर बैंक से लिंक होना चाहिए |
  • Gas Subsidy Check करने के लिए आपको गैस एजेंसी जाना नहीं पड़ता | आप घर बैठे ही मोबाइल के जरिए गैस सब्सिडी चेक कर सकते हैं |

कैसे चेक करें Gas Subsidy ?

अगर आप गैस सब्सिडी चेक करना चाहते हैं तो आपको नीचे दिए गए स्टेप फॉलो करने होंगे जो इस तरह से हैं –

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

ऑनलाइन चेक करें गैस सब्सिडी

Gas Subsidy

  • अब आप Click to You Give Up LPG Subsidy Online के विकल्प पर क्लिक करें।

Gas Subsidy Check

  • इसके बाद आप Bharat Gas , HP Gas या Indane Gas का चयन करें |
  • अब आपकी स्क्रीन पर नया पेज खुलेगा |

Gas Subsidy Check kare

  • अगर आप इस पोर्टल में पहले से रजिस्टर्ड हैं तो आपको लॉगिन करना है | जिसके लिए आपको लॉगिन आईडी, पासवर्ड और कैप्चा कोड भरना होगा और लॉगिन के बटन पर क्लिक कर देना है|
  • यदि आप इस पोर्टल पर नए हैं तो आपको “If you are not a Registered user” कर सेकशन में जाकर LPG  ID, आधार नंबर, कैप्चा कोड भरना होगा |

Gas Subsidy Check online

  • उसके बाद आपको सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है |
  • जैसे ही आप इस बटन पर क्लिक करेंगे तो आपकी स्क्रीन पर गैस सब्सिडी की सारी डिटेल्स खुल जाएगी |

मोबाइल नंबर से गैस सब्सिडी चेक करें 

  • सबसे पहले आप pmfs.nic.in की वेबसाइट पर जाएं | 
  • अब आप Payment Status के सेकशन में जाकर Know Your Payment के विकल्प पर क्लिक करें|

Check Gas Subsidy

  • इसके बाद आप बैंक का नाम, खाता संख्या और कैप्चा कोड भरें |

Online Check Gas Subsidy

  • फिर आप “Send OTP Registered Mobile Number” के बटन पर क्लिक करें|
  • जैसे ही आप ऊपर दिए गए बटन पर क्लिक करेंगे तो गैस सब्सिडी की सारी जानकारी आपके मोबाइल पर Show हो जाएगी|
  • इस तरह आप घर बैठे अपने मोबाइल फोन के जरिए भी गैस सब्सिडी चेक कर सकते हैं।

बैंक के जरिए गैस सब्सिडी चेक करें 

  • सबसे पहले आप अपने बैंक में जाएं |
  • उसके बाद आप अपनी बैंक पासबुक निकालें और इसकी एंट्री करवाएं |
  • एंट्री करवाने के बाद आप ट्रांजेक्शन देख सकेंगे |
  • इसमें आपको ये पता चलेगा कि गैस सब्सिडी आपको किस दिन मिली थी और सब्सिडी राशि आपके बैंक खाते में कितनी जमा हुई है |

SMS के जरिए गैस सब्सिडी चेक करें

HP, Indane और Bharat Gas के लिए सब्सिडी चेक करने के लिए आप नीचे दिए गए SMS का इस्तेमाल कर सकते हैं –

  1. HP Gas, send “HP<space>LPGID” to 57970.
  2. Indane, send “GIVEITUP” to 8130792899.
  3. Bharat Gas, send “GIVEITUP” to 7738299899

हेल्पलाइन नंबर के जरिए गैस सब्सिडी चेक करें

HP, Indane और Bharat Gas के उपभोक्ता गैस सब्सिडी चेक करने के लिए नीचे दिए गए नंबर पर कॉल कर सकते हैं –

  • 1800-2333-555 
Online CheckClick Here
Official WebsiteClick Here
Home PageClick Here

FAQs

गैस सब्सिडी चेक करने के बारे में इस तरह के प्रश्न पूछे जा सकते हैं –


कौन कर सकता है गैस सब्सिडी चेक ?

गैस उपभोक्ता |

गैस सब्सिडी चेक करने से क्या होता है ?

इससे आपको पता चलता है कि आपके अकाउंट में कितनी गैस सब्सिडी भेजी गई है|

Gas Subsidy Check कैसे करते हैं?

ऑनलाइन, मोबाइल द्वारा, SMS के जरिए, हेल्पलाइन नंबर या बैंक जाकर गैस सब्सिडी चेक की जा सकती है|


आशा करता हूँ आपको इस लेख के जरिए ये पता चल गया होगा कि गैस सब्सिडी चेक कैसे की जाती है? अगर आप ऑनलाइन गैस सिलेंडर बुक करना चाहते हैं तो ये आर्टिकल जरूर पढ़ें|