दोस्तों अगर आप बेरोजगार हैं और आपको कहीं पर भी नौकरी नहीं मिल रही तो आप निराश न हों | आज हम आपके लिए ऐसा आर्टिकल लेकर आएं हैं जिसे पढ़कर शायद ही आपको जॉब के लिए कहीं पे जाने की जरूरत पड़े क्योकिं हम आपको कुछ ऐसे काम बताएँगे जो आप घर बैठे (ऑनलाइन व ऑफलाइन ) ही थोड़ी सी मेहनत करके कर सकते हो | मतलब घर बैठे ही आप जॉब कर सकते हो |
Job Ghar Baithe Kaise Kare
आजकल हर किसी को जॉब इतनी आसानी से नहीं मिलती है चाहे वह पुरुष हो या महिला | जॉब पाने के लिए कड़ी मेहनत, सच्ची लगन और अच्छी पढ़ाई करनी पड़ती है | उसके बाद ही जॉब मिलती है | आप सभी जानते होंगे सबको भगवान ने एक जैसा नही बनाया है | जिनमे से कुछ का माइंड तेज होता है और कुछ का मध्यम या धीमा होता है | जिनका माइंड शार्प होता है वे तो अच्छी पढ़ाई करके कहीं पर भी जॉब के लिए अप्लाई कर जाते हैं पर जिनका दिमाग तेज नही होता और वे पढ़ाई में पीछे रह जाते हैं जिससे उन्हें नौकरी इतनी आसानी से नही मिलती |
जब ऐसे छात्रों को जॉब नही मिलती तो वे निराश हो जाते हैं और वो ये सोच लेते हैं कि हमे कभी भी नौकरी / जॉब नही मिल सकती | अगर हमे नौकरी नही मिलेगी तो घर में आमदनी कैसे होगी? ऐसे विचार उनके मन में आते हैं | ऐसे सभी लोग जो नौकरी ढूंढ रहे हैं या जो बेरोजगार हैं उन्हें निराश होने की जरूरत नहीं है | क्योंकि कुछ काम ऐसे भी हैं जिन्हे आप दूसरों से बेहतर कर सकते हो | ये काम / जॉब आप घर बैठे ही कर सकते हो | जब आप घर बैठे ही थोड़ा सा समय देकर काम करोगे तो आप महीने में अच्छी कमाई कर सकोगे उसके बाद आपको नौकरी तलाश करने की जरूरत नहीं पड़ेगी |
घर बैठकर जॉब करने के लिए क्या चाहिए?
अगर आप घर से काम करना चाहते हैं तो आपको जिन चीजों की जरूरत पड़ सकती है वे इस प्रकार से हैं –
- मोबाइल फोन
- लैपटॉप या कंप्यूटर
- इंटरनेट
- एक कमरा (जहां पे आप काम करना चाहते हैं )
- शांत वातावरण
- काम करने का समय ( निर्धारित करें)
घर बैठकर काम करने के तरीके
जिन छात्रों या बरोजगार नागरिकों को कहीं पर भी जॉब नहीं मिल रही तो वे घर से ही काम शुरू कर सकते हैं | ये काम आप ऑनलाइन या ऑफलाइन कर सकते हो | आपको ऑनलाइन या ऑफलाइन जॉब मे किसी एक का चयन करना है | अगर आप ऑनलाइन जॉब करना चाहते हो तो आपको नीचे दी गई जॉब्स को देखना है और आपको जो जॉब अच्छी लगती है उसे आपको घर बैठे कर लेना है |
A. घर बैठे Online Jobs
अगर आपको थोड़ा बहुत इंटरनेट चलाना आता है तो आप ऑनलाइन जॉब घर बैठे कर सकते हो | इस तरह की जॉब मे आपको किसी तरह की फीस या कोई चार्ज नहीं देना होता है | इस तरह के ऑनलाइन जॉब के लिए आपको अपने घर मे थोड़ा सा समय निकालकर काम करना होता है |
ऑनलाइन जॉब घर बैठे करने के 10 बेहतरीन टिप्स
जो छात्र घर बैठकर पैसे कमाना चाहते हैं तो वे ऑनलाइन जॉब कर सकते हैं | इस तरह की जॉब में अधिक लाभ मिलता है और इनकम भी अच्छी होती है | तो आइए जानते हैं वे कौन से 10 बेहतरीन टिप्स या आइडियाज हैं जो आप घर बैठे कर सकते हो –
1. ग्राफिक डिजाइनिंग (Graphic Designing)
ग्राफिक डिजाइनिंग का काम करके आप अच्छी कमाई कर सकते हो पर उसके लिए आपको ग्राफिक बनाने होंगे | ये काम आप घर से कर सकते हो | इस काम को करने के लिए आपको अपने क्लाइंट के हिसाब से ग्राफिक को डिजाइन करना होता है, जिसमे आपको हर प्रॉडेक्ट के हिसाब से पैसे दिए जाएंगे| जो आपकी इनकम को सुधारने का सबसे अच्छा सोर्स है |
2. ऑनलाइन ट्रेनिंग और कंसल्टेंसी (Online Training and Consultancy)
ऑनलाइन ट्रेनिंग और कंसल्टेंसी का काम भी आप घर बैठे कर सकते हो | ये काम या जॉब उन लोगों के लिए है जो किसी भी फिल्ड में काम कर सकते हैं | ऐसे लोग अपना नॉलेज और अनुभव शेयर करके ऑनलाइन ट्रेनिंग और कंसल्टेंसी की सर्विस देते हैं | जैसे कि अगर आपको जिम या योग के बारे में थोड़ी बहुत जानकारी है तो आप उसे साझा कर सकते हो | इसके लिए आप WhatsApp पर चैनल बनाकर लोगो से जुड़ सकते हो | अगर आप 1 घंटे की सेवा देते हो तो आप अपने हिसाब से उनसे फीस भी लोगे | आपसे जितने लोग जुड़ेंगे उस हिसाब से आपको इनकम आनी शुरू हो जाएगी |
3. डिजिटल मार्केटिंग (Digital Marketing)
Digital marketing ऑनलाइन मार्केटिंग का एक रूप है जिसमें से ऑनलाइन माध्यम से व्यापार किया जाता है| इस व्यापार को आप घर बैठे भी कर सकते हो | डिजिटल मार्केटिंग में कस्टमर के एक प्रोडेक्ट की मार्केटिंग के लिए आपको 40,000 से 60,000 तक मिल जाते हैं| जो कि इनकम को बढ़ाने का अच्छा जरिया है |
4.आनलाइन बिजनेस (Online Business)
आप ऑनलाइन बिजनेस के जरिए भी अच्छी कमाई कर सकते हो | ये काम आप घर बैठे भी कर सकते हो | इस काम को करने के लिए आप सोशल मीडिया का सहारा ले सकते हैं | जहां पर आपको किसी भी प्रोडेक्ट की मार्केटिंग करने के अच्छे पैसे मिल जाते हैं |
5. एफिलिएट मार्केटिंग (Affiliate Marketing)
अगर आपको एफिलिएट मार्केटिंग करने आती है तो आप इस बिजनेस के जरिए भी अच्छी कमाई कर सकते हो | इस काम को करने के लिए आपको किसी दूसरे के प्रोडक्ट या सर्विस को प्रमोट करना होता है | जिसके लिए आपको कमीशन मिलता है| कई कंपनियां ऐसी भी हैं जो आपको प्री प्रोडक्ट सेल करने पर 75 से 95% तक का कमिशन दे देती हैं |
6. फ्रीलांसिंग (Freelancing)
फ्रीलांसिंग भी घर बैठे जॉब करने का आसान तरीका है | अगर आपकी लिखने या डिजाइनिंग में रूचि है तो आप फ्रीलांसिंग का काम करके आसानी से पैसा कमा सकते हो | यहां पे आपको आपके प्रजोक्ट के हिसाब से पैसे मिलेंगे |
7. गूगल एडसेंस (Google Adsense)
गूगल एडसेंस पे अगर आपकी वेबसाइट है या आपका यूट्यूब चैनल है या ब्लॉग है तो आपको फॉलोअर या व्यू के हिसाब से पैसे मिलेंगे| जितने ज्यादा फॉलोअर होंगे उतने जयादा आप पैसे कमा सकोगे|
8. यूट्यूब (YouTube)
आज के दौर में यूट्यूब के जरिए पैसे कमाए जा रहे हैं | अगर आपका भी यूट्यूब चैनल है तो इस चैनल पर कम से कम आपके 1000 सब्सक्राइबर होने चाहिए। 4,000 घंटे का वॉचटाइम पिछले 12 महीने में कंप्लीट हुआ होना चाहिए और लास्ट 3 महीने में चैनल पर डाली गई शॉर्ट्स पर 10 मिलियन व्यूज पूरे होने चाहिए। उसेक बाद आप इस चैनल के जरिए लाखों में भी पैसे कमा सकते हैं |
9. अमेजन एसोसिएट (Amazon Associate)
अमेजन एसोसिएट में आप अकाउंट बना कर खुद का प्रोडक्ट या फिर किसी दूसरे के प्रोडक्ट को प्रमोट कर सकते हो| उसके बाद आप उसे बेचकर अच्छे पैसे कमा सकते हो | ऐसा करने से आपको कमीशन के हिसाब पेमेंट मिलेगी |
10. स्टॉक मार्केट (Stock Market)
स्टॉक मार्केट में अगर आप पैसा लगाते हो तो इसमें आपको बहुत बेनिफिट मिलता है | पर इसमें शेयर कभी नीचे जाता है और कभी ऊपर | अगर आपमें थोड़ा सा पेशेंस है तो आप इस मार्केट में पैसे लगाकर अच्छी कमाई कर सकते हो |
ये थी 10 बेहतरीन ऑनलाइन जॉब | जिनके जरिए आप घर बैठे पैसे कमा सकते हो | इन जॉब में से आपको अपनी पसंद की जॉब तलाश करनी है ताकि आप अपनी इनकम में सुधार ला सको |
B. घर बैठे Offline Jobs
अब हम जानते हैं कि वे कौन सी ऑफलाइन जॉब हैं जो घर बैठे की जा सकती हैं | ऐसे बहुत से लोग हैं जिन्हे कंप्यूटर चलाने की जानकारी नहीं है तो वे ऑफलाइन जॉब तलाश करते हैं ताकि वे ऑफलाइन जॉब द्वारा पैसे कमा सकें |
ऑफलाइन जॉब करने के 05 टिप्स
हमने आपको ऊपर 10 बेहतरीन ऑनलाइन जॉब्स के बारे में बताया | अब हम आपको ऑफलाइन जॉब्स के बारे में बताने जा रहे हैं | इस तरह की जॉब्स में आपको न तो कंप्यूटर की जरूरत होती है और न ही आपको कोई प्रोडेक्ट सेल करना होता है | इस तरह की जॉब वे लोग कर सकते हैं जिन्होंने पढ़ाई ज्यादा नहीं की है और वे ऑनलाइन काम नही कर सकते | तो आइए जानते हैं वे ऑफलाइन काम या जॉब कौन सी हैं जिन्हे आप घर से कर सकते हो |
1.पैकिंग का काम करके
पैकिंग का काम आप घर से भी कर सकते हो | आप घर से आचार/पापड़/मसाले की पैकिंग कर सकते हो | फिर आप इसे मार्केट में बेच सकते हो | ऐसा करने से आपको ज्यादा मुनाफा होगा और आपके इस काम की डिमांड ज्यादा होने लगेगी |
2. ऑटो चालक बनकर
अगर आपको ड्राइविंग आती है तो आप ऑटो चालक बनकर पैसे कमा सकते हो | इसके लिए आपको अपना ऑटो वहां पर लगाना होगा जहां पे ज्यादा से ज्यादा लोग हों या बस स्टैंड हो | ऐसा करने से लोग आपके सम्पर्क में आएँगे और वे जहां पे जाना चाहते हैं आप उन्हें अपने ऑटो में बैठाकर पहुंचा दोगे | इस काम में भी आपकी अच्छी कमाई हो सकती है |
3. दूध वाला बनकर
अगर आप गाँव में रहे हैं और आपके पास गाय या भैंस है | तो इनके जरिए आप दूध बेचकर पैसे कमा सकते हो | आपको गाँवों में कई ऐसे घर मिलेंगे जिनके पास कोई पशु नहीं है और वे दूध लगवाना चाहते हैं | इसके लिए ऐसे लोग आपको जरूर तलाश करेंगे | उनको दूध पहुंचाने का काम आप करोगे और आप अपने हिसाब से दूध का प्राइस भी सेट करोगे | ये काम अगर आप करते हो तो आप अच्छी खासी कमाई कर सकते हो |
4. टेलरिंग का काम करके
टेलरिंग का काम करके भी आप पैसे कमा सकते हो | पर उसके लिए आपको टेलरिंग आनी चाहिए | टेलरिंग का काम करने के लिए आपको अपने घर पर किसी एक कमरे में टेलरिंग के लिए आवश्यक चीजे रखनी होंगी | उसके बाद लोग आपके पास कपड़े सिलाने आएँगे | फिर आप उनसे सिलाने के पैसे लोगे | इस काम की आजकल काफी ज्यादा डिमांड हो गई है |
5. सब्जी की रेहड़ी लगाकर
सब्जी की रेहड़ी लगाकर भी आप पैसे कमा सकते हो | आपको अपने खेत की फ्रेश सब्जी रेहड़ी पे रखनी होगी | उसके बाद आने जाने वाले लोग आपसे सब्जी लेकर जाएंगे | जो लोग मार्केट नहीं जाना चाहते ऐसे लोग आपके पास जरूर आएँगे | इस काम में भी ज्यादा कमाई की जा सकती है |
आशा है आपको इस आर्टिकल के जरिए घर बैठे जॉब कैसे करें के बारे में पता चल गया होगा | अगर आपको कम पढ़ी लिखी महिलाओं के लिए घर बैठे काम के बारे मे जानना है तो आप इस आर्टिकल को जरूर पढ़ें |
नमस्कार दोस्तों, मैं विकास कुमार इस वेबसाइट पर आपके लिए नए नए काम के आर्टिकल्स लिखता रहता हूँ | दोस्तों मैं B.A. ग्रेजुएट हूँ और हिंदी में मेरी M.A. है | अगर मेरे द्वारा दी गई जानकारी से किसी को फायदा होता है तो मुझे बहुत ख़ुशी होती है | आशा ये मेरे आर्टिकल्स आपको पसंद आ रहे होंगे |