Skip to content
Home » LIC Agent Kaise Bane : LIC Agent बनने के लिए आवेदन कैसे करें

LIC Agent Kaise Bane : LIC Agent बनने के लिए आवेदन कैसे करें

दोस्तों आपने भारतीय जीवन बीमा यानी कि LIC का नाम सुना होगा | LIC अपने ग्राहकों को बेहतर सेवाएं देती है ताकि ग्राहक जिस भी पॉलिसी में पैसा निवेश कर रहा है उसे उसका लाभ मिल सके | अगर आप Life Insurance Corporation of India के साथ निवेश करना चाहते हैं तो आपको एक बेहतर LIC एजेंट की जरूरत पड़ती है जो आपको ये बता सके कि कौन सी पॉलिसी में आपको ज्यादा लाभ मिलेगा | इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे कि कैसे आप LIC Agent बन सकते हैं |

lic agent

LIC Agent Kaise Bane

भारत में अधिकतर लोग भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) पर अधिक भरोसा करते हैं | जिसका कारण है LIC एजेंट | ये एजेंट अपनी कंपनी के प्लान आपके पास लेकर आते हैं और आपको ये बताते हैं कि कौन सा प्लान आपके लिए अच्छा है ताकि जिसमें आप निवेश कर सको और आपको अधिक फायदा मिले | LIC एजेंट के रूप में काम करने में करियर हमेशा सुरक्षित रहता है | इसके लिए आपको किसी खास डिग्री की जरूरत नहीं होती | बस आपकी कम्युनिकेशन स्किल अच्छी होनी चाहिए। अगर ये काम आप कर लेते हैं तो आप LIC एजेंट बन सकते हैं |

एलआईसी एजेंट बनने के लिए कौन अप्लाई कर सकता है ?

  • देश का कोई भी नागरिक जिसकी आयु 18 वर्ष या इससे अधिक है |
  • महिला या पुरुष LIC एजेंट बनने के लिए अप्लाई कर सकते हैं |
  • बेरोजगार नागरिक या स्टूडेंट भी LIC एजेंट बन सकते हैं |

LIC एजेंट बनने के लिए योग्यता 

  1. LIC एजेंट बनने के लिए आपको कम से कम 10वीं या 12वीं पास होना चाहिए।
  2. आपकी बोलचाल अच्छी होनी चाहिए।
  3. आपको फिल्ड में काम करना आना चाहिए |
  4. कंपनी की जो भी पॉलसी होंगी आपको वो ग्राहकों को समझानी आनी चाहिए |
  5. LIC एजेंट बनने के लिए आपको ईमानदार होना चाहिए |
  6. आपको कंपनी का कोई भी प्लान बताते समय ग्राहक से पैसे नहीं कमाने हैं |

एलआईसी एजेंट बनने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट

  • आधार कार्ड
  • स्थायी प्रमाण 
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • वोटर आईडी कार्ड
  • पैन कार्ड
  • शिक्षा से संबंधित दस्तावेज
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • साइज फोटो

LIC Agent बनने के फायदे 

  1. LIC कंपनी की तरफ से अच्छा कार्य करने में एजेंट को कमीशन मिलता है| ये कमीशन पॉलिसी के हिसाब से दिया जाता है |
  2. एलआईसी एजेंट को कंपनी की तरफ से हर प्रकार की सहायता दी जाती है |
  3. LIC एजेंट अपने पूरे जीवन काल में कंपनी की तरफ से कार्य कर सकते हैं|
  4. अगर आप स्टूडेंट हैं तो ये काम आप पार्ट टाइम कर सकते हैं और अगर आप बेरोजगार हैं या घर पर रहते हैं तो ये काम आप फुल टाइम भी कर सकते हैं |
  5. 60 वर्ष के बाद एजेंट को पेंशन का लाभ कंपनी की तरफ से मिलता है |
  6. इसके साथ ही एलआईसी एजेंट को ब्याज मुक्त राशि का फायदा भी मिलता है। जैसे त्यौहार के दौरान उसे 02 व्हीलर या 04 व्हीलर गाड़ी खरीदने पर या आवास ऋण छूट दी जाती है |
  7. एलआईसी एजेंट को ग्रेच्युटी की सुविधा भी दी जाती है।
  8. LIC एजेंट अगर ग्राहकों की पॉलसी करने का काम बेहतर तरीके से करते हैं तो LIC कंपनी की तरफ से उन्हें कार्यालय भत्ता, यात्रा भत्ता, स्टेशनरी व्ययों की प्रतिपूर्ति, डायरी, कैलेंडर, विजिटिंग कार्ड लेटर पैड आदि की सुविधा भी दी जाती है |

एलआईसी एजेंट बनने के लिए आवेदन कैसे करें

LIC एजेंट बनने के लिए आप 02 तरीके से आवेदन कर सकते हैं | पहला तरीका है ऑनलाइन और दूसरा तरीका है ऑफलाइन |

ऑनलाइन आवेदन 

LIC site

  • उसके बाद आपको Apply Now का ऑप्शन मिलेगा |
  • आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना है |

lic Agent Form

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलेगा |
  • आपको ये फॉर्म ध्यान से भरना है |
  • उसके बाद आपको जरूरी डॉक्यूमेंट अपलोड कर देने हैं |
  • फिर आपको अंत में Submit के बटन को प्रेस कर देना है |
  • अब आपको रसीद प्राप्त करने के लिए Download के विकल्प पर क्लिक कर देना है |
  • उसके बाद आपको इसका प्रिंट आउट ले लेना है |
  • इस तरह से आप LIC एजेंट बनने के लिए सफलतापूर्वक आवेदन कर सकेंगे |

ऑफलाइन आवेदन 

  • सबसे पहले आपको नजदीकी LIC Office में जाना होगा।
  • उसके बाद आपको वहां पर अधिकारी से LIC एजेंट बनने का फॉर्म लेना है |
  • आपको ये फॉर्म भरना है |
  • फिर आपको इसे जमा करवा देना है |
  • फॉर्म जमा करवाने के बाद शाखा प्रबंधक द्वारा आपको इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।
  • अगर आप इंटरव्यू में सफल हो जाते हैं तो आपको प्रशिक्षण के लिए चुन लिया जाएगा |

एलआईसी एजेंट बनने के लिए ट्रेनिंग

  • जब आप प्रशिक्षण के लिए चुन लिए जाएंगे तो आपको 15 से 20 दिन की ट्रेनिंग दी जाएगी।
  • उसके बाद आपको IRDAI द्वारा एक परीक्षा (IC38) पास करनी होगी |
  • फिर आपको LIC से आधिकारिक लाइसेंस प्राप्त करना होगा।
  • उसके बाद आपको कंपनी दवारा LIC एजेंट के तौर पर कार्य सौंपा जाएगा |
  • इस प्रक्रिया के बाद आप अपने क्षेत्र के विकास अधिकारी के अधीन होकर कार्य कर सकेंगे |

एलआईसी एजेंट के बारे में पूछे जाने वाले प्रश्न 

LIC Agent बनने के लिए इस तरह के प्रश्न पूछे जा सकते हैं –

Q1. एलआईसी एजेंट कैसे बना जाता है ?

LIC Agent बनने के लिए आपकी शैक्षिक योग्यता कम से कम 10 वीं पास होनी चाहिए और आपको IRDAI द्वारा निर्धारित परीक्षा देनी होती है।

Q2. एलआईसी एजेंट बनने पर कितना पैसा मिलता है ?

एलआईसी एजेंट बनने पर आपको कमीशन के तौर पर पैसे मिलते हैं |

Q3. क्या LIC Agent बनने पर करियर सुरक्षित है ?

हाँ बिल्कुल | LIC Agent बनने पर आपका भविष्य सुरक्षित रहता है |

Q4. LIC Agent का क्या काम होता है ?

एलआईसी एजेंट ग्राहकों को LIC के प्लान बताते हैं |

Q5. एलआईसी एजेंट बनने के लिए आवेदन कैसे किया जाता है ?

आप इसके लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं |


ये थी सारी जानकारी LIC Agent Kaise Bane के बारे में | 

आशा है आपको इस लेख के जरिए ये पता चल गया होगा कि एलआईसी एजेंट कैसे बना जाता है | अगर आप Online LIC Payment करना चाहते हैं तो ये आर्टिकल जरूर पढ़ें |