Skip to content
Home » आधार कार्ड में एड्रेस चेंज कैसे करें : Aadhaar Card Address Change Online

आधार कार्ड में एड्रेस चेंज कैसे करें : Aadhaar Card Address Change Online

दोस्तों आधार कार्ड हमारा पहचान पत्र है | इस कार्ड में व्यकित की जानकारी के साथ साथ उसके घर का एड्रेस दर्ज होता है | अगर आपका घर का एड्रेस गलत है या आप किसी दूसरी जगह पर शिफ्ट हो रहे हैं तो अब आप घर बैठे ऑनलाइन आधार कार्ड का एड्रेस चेंज कर सकते हैं | आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे कि कैसे आप Aadhaar Card Address चेंज कर सकते हैं |

Aadhar Address Change

आधार कार्ड में एड्रेस चेंज

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने अब देशवासियों को आधार से संबंधित एक नई सुविधा प्रदान की है | जिसके जरिए आवेदक घर बैठे ही UIDAI की साइट (https://uidai.gov.in) पर जाकर आधार कार्ड में एड्रेस चेंज कर सकते हैं | एड्रेस चेंज करने की सुविधा उन नागरिकों को दी गई है जो दूसरी जगह पर शिफ्ट हो रहे हैं या वो नागरिक जिनका आधार कार्ड बनाते समय गलती से एड्रेस में मिस्टेक हो गई है | ये सभी नागरिक आधार कार्ड में एड्रेस चेंज कर सकते हैं |

Aadhaar Card Address चेंज कब किया जाता है ?

  1. ऐसे नागरिक जो ऑफिस या निजी कारण की बजह से दूसरी जगह पर घर बना रहे हैं |
  2. आधार कार्ड में पता गलत भरा गया है |
  3. आधार कार्ड बनाते समय पिन कोड सही न हो |

आधार कार्ड में एड्रेस बदलने के लिए कौन से दस्तावेज चाहिए ?

  • आधार कार्ड नंबर
  • राशन कार्ड
  • वोटर आईडी
  • पासपोर्ट
  • बिजली बिल या टेलीफोन बिल
  • गैस कनेक्शन
  • बीमा पॉलिसी
  • विकलांगता कार्ड (अगर हो तो)
  • मनरेगा/एनआरईजीएस जॉब कार्ड

आधार कार्ड में एड्रेस चेंज कैसे करें ?

Aadhaar Card Address Change Online

  • अब आप Login बटन पर क्लिक करें |

Aadhaar Address Change

  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर लॉगिन पेज खुल जाएगा |
  • इस पेज में आपको 12 अंको का आधार नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करना होगा|
  • इसके बाद आपको “Login with OTP” के बटन पर क्लिक करना है |

Aadhaar Address Change Kare

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
  • अब आपके आधार से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जाएगा|
  • आपको ये OTP दिए गए बॉक्स में दर्ज करना है और “Login” के बटन को प्रेस कर देना है |
  • उसके बाद आपकी स्क्रीन पर नया पेज खुलेगा।
  • इस पेज में आपको Services के सेक्शन पर जाना है और “Update Aadhaar Online” के विकल्प पर क्लिक कर देना है |

Update Aadhaar

  • अब आपको एक लिस्ट नज़र आएगी | इस लिस्ट में आपको “Address” के विकल्प का चयन करना है।

Proceed To Update Aadhaar

  • उसके बाद आपको “Proceed To Update Aadhaar” के बटन को प्रेस कर देना है |
  • फिर आपकी स्क्रीन पर आधार कार्ड की डिटेल्स आ जाएगी |

Aadhaar address Change

  • अब आप नीचे जाएं जहाँ पर आपको ‘Details To Be Update’ का विकल्प मिलेगा | 

Address Change

  • यहाँ पर आपको ‘Care Of’ के बॉक्स में अपने पिता/पति का नाम दर्ज करना होगा |
  • फिर आपको अपना हाउस /बिल्डिंग /अपार्टमेंट संख्या, स्ट्रीट, लैंडमार्क, पिन कोड, राज्य और जिले के बारे में सारी जानकारी भरनी है |
  • अब आपको एड्रेस अपडेट करने के लिए लिस्ट में से एक दस्तावेज चुनना है और उसे अपलोड कर देना है।
  • इसके बाद आपको “Next” के बटन को प्रेस करना है |
  • अब आपके सामने आधार एड्रेस चेंज का विवरण आ जाएगा। यहाँ पर आप जो चीज सही करना चाहते हैं उसके आगे “Edit” के ऑप्शन पर क्लिक करें| फिर आप सही जानकारी भरें |
  • अगर एड्रेस बिल्कुल ठीक है तो आप Term and Conditions के बॉक्स पर टिक करें और “Next” के बटन को प्रेस करें|
  • इसके बाद आपके सामने पेमेंट का पेज खुलेगा। यहाँ पर आपको एड्रेस करेक्शन के लिए 50 रुपए का ऑनलाइन (डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और UPI) भुगतान करना है| 

Aadhar Address Change Fees

  • पेमेंट हो जाने के बाद आधार एड्रेस अपडेट रसीद आपके कंप्यूटर पर आ जाएगी | इसके साथ ही ही आपको URN नंबर भी मिलेगा।
  • अब आप इस रसीद को “Download Acknowledgement” के बटन पर क्लिक करके Save कर लें।
  • इसके बाद 7 से 15 दिनों के अंदर आपका आधार अपडेट कर दिया जायेगा।

Aadhaar Card Address Change ऑफलाइन मोड के जरिए 

  • सबसे पहले आप आधार सेंटर जाएं |
  • इसके बाद आप बहाँ पर काम करने वाले अधिकारी को आधार कार्ड में एड्रेस चेंज करने के लिए कहें |
  • अब ये अधिकारी आपसे एड्रेस चेंज करने के लिए लगने वाले दस्तावेज मांगेगा |
  • आपको ये दस्तावेज आधार सेंटर में काम करने वाले अधिकारी को देने हैं |
  • उसके बाद ये अधिकारी आधार कार्ड में एड्रेस चेंज करने की प्रक्रिया को शुरू करेगा |
  • जब आपके आधार कार्ड में एड्रेस चेंज कर दिया जाएगा तो आपको रसीद दी जाएगी |
  • अब आपको इस अधिकारी को आधार कार्ड में एड्रेस चेंज करने के लिए निर्धारित शुल्क जमा करवाना है |
  • इस तरह आप ऑफलाइन मोड के जरिए भी आधार कार्ड में एड्रेस चेंज कर सकते हैं|

Aadhaar Card Address Change Online FAQs

आधार कार्ड में एड्रेस चेंज करने के बारे में इस तरह के प्रश्न पूछे जा सकते हैं –


आधार कार्ड में एड्रेस कौन चेंज कर सकता है ?

ऐसे नागरिक जिनकी पोस्टिंग दूसरी जगह हुई है या जिनका एड्रेस गलत भरा गया है | ये सभी आधार कार्ड में एड्रेस चेंज कर सकते हैं |

Aadhaar Card Address Change करने में कितना समय लगता है ?

कम से कम 7 से 15 दिन |

आधार कार्ड में एड्रेस चेंज कैसे होता है ?

इसके लिए आप आधार सेंटर या UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आधार कार्ड में पता चेंज कर सकते हैं |


ये थी सारी जानकारी Aadhaar Card Address Change Online करने के बारे में | 

आशा है आपको इस लेख के जरिए ये पता चल गया होगा कि आधार कार्ड में एड्रेस कैसे चेंज किया जाता है ! अगर आप PVC आधार कार्ड ऑर्डर करना चाहते हैं तो ये आर्टिकल जरूर पढ़ें|