Skip to content
Home » PVC आधार कार्ड ऑर्डर कैसे करें : PVC Aadhar Card Online Order

PVC आधार कार्ड ऑर्डर कैसे करें : PVC Aadhar Card Online Order

दोस्तों अगर आप आधार कार्ड बनाना चाहते हैं तो आप PVC आधार कार्ड के लिए ही अप्लाई करें | क्योंकि ये कार्ड सुरक्षा के लिहाज से काफी अच्छा माना गया है | आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे कि कैसे आप PVC Aadhar Card Online आर्डर कर सकते हैं ?

PVC Aadhar Card

PVC आधार कार्ड

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने आधार कार्ड का नवीनतम संस्करण पेश किया है जो पॉलीविनाइल क्लोराइड (PVC) से बना है। यह कार्ड डेबिट कार्ड के आकार में आता है जिसे आप अपने पर्स या वॉलेट में रख सकते हैं | PVC Aadhar Card का पेज ज्यादा मोटा होता है और ये प्लास्टिक से बना हुआ कार्ड है, जिसपर सुरक्षित क्यूआर कोड, होलोग्राम, माइक्रो टेक्स्ट, कार्ड जारी करने की तारीख, कार्ड की प्रिंटिंग की तारीख और अन्य जानकारी शामिल होती है। PVC आधार कार्ड कभी खराब नहीं होता और सुरक्षा के लिहाज से ये कार्ड काफी मजबूत माना गया है |

PVC Aadhar Card बनाना क्यों है जरूरी ?

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने आदेश जारी किया है कि सभी नागरिकों को PVC आधार कार्ड ही बनाना चाहिए | क्योंकि इस कार्ड में व्यकितगत जानकारी स्पष्ट होती है और ये बारिश में खराब भी नहीं होता | अगर आप PVC Aadhar Card बनाना चाहते हैं तो आप इसे UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट से ही ऑर्डर करें |

PVC आधार कार्ड में दर्ज की गई जानकारी  

  1. सुरक्षित QR कोड
  2. माइक्रो टेस्ट
  3. जारी करने की तारीख और मुद्रण की तारीख
  4. उभरा हुआ आधार लोगो
  5. होलोग्राम
  6. गिलोच पैटर्न
  7. घोस्ट इमेज

PVC Aadhar Card के फायदे 

  • PVC आधार कार्ड डेविट कार्ड के आकार में आता है |
  • ये कार्ड सामान्य आधार कार्ड की तुलना में मान्य माना गया है |
  • इस कार्ड में इस्तेमाल किया जाने वाला पेज काफी मजबूत होता है | जो फोल्ड नहीं होता और फटता नहीं है |
  • PVC Aadhar कार्ड इतना मोटा होता है कि आपको इसे अलग से लैमिनेट नहीं करवाना होता है |
  • इस कार्ड में सारी जानकारी एकदम स्पष्ट होती है और कोई भी अक्षर मिस-प्रिंट नहीं होता |
  • पीवीसी आधार कार्ड के लिए आवेदन आप बिना पंजीकृत मोबाइल नंबर के भी कर सकते हैं |
  • ये कार्ड आपको धोखाधड़ी जैसी वारदातों से बचाता है |
  • आप इस कार्ड के जरिए सबंधित सेवाओं का लाभ आसानी से प्राप्त कर सकते हैं |
  • पीवीसी आधार कार्ड का इस्तेमाल आप जरूरत के हिसाब से हर जगह पर कर सकते हैं |
  • UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए केवल 50 रुपए का शुल्क देकर PVC आधार कार्ड ऑर्डर किया जा सकता है।

PVC आधार कार्ड ऑर्डर कैसे करें ?

PVC Card

  • इसके बाद आप ‘My Aadhaar’ सेक्शन पर जाकर ‘Order Aadhaar PVC Card’ के विकल्प का चुनाव करें |
  • अब आपकी स्क्रीन पर नया पेज खुलेगा |

PVC Card Download

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
  • यहां आपको 12 आवश्यक जानकारी दर्ज करके Send OTP बटन पर क्लिक करना है |

PVC Aadhar Card Download

  • इसके बाद आपके आधार कार्ड से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP भेजा जाएगा , जिसे आपको दिए गए बॉक्स में दर्ज कर देना है और सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है|

PVC Aadhar Card Online

  • इसके बाद आपको Payment के ऑप्शन पर क्लिक करना है|
  • अब आपकी स्क्रीन पर Payment Page खुल जाएगा।
  • यहाँ आपको 50 रुपए का ऑनलाइन भुगतान कर देना है |

PVC Aadhar

  • पेमेंट हो जाने के बाद PVC आधार कार्ड आपके बताए गए एड्रेस पर भारतीय डाक द्वारा भेजा जाएगा |
  • इस कार्ड को पहुँचने में कम से कम 5 दिन का समय लगेगा |
  • इस तरह इस प्रक्रिया को फॉलो करके आप ऑनलाइन मोड के जरिए PVC आधार कार्ड ऑर्डर कर सकेंगे |

PVC Aadhar Card बनाने की ऑफलाइन प्रक्रिया 

  1. सबसे पहले आप नजदीकी आधार सेंटर जाएं |
  2. इसके बाद आप वहां पर काम करने वाले अधिकारी को PVC Aadhar कार्ड बनाने के लिए कहें |
  3. अब ये कर्मचारी PVC आधार कार्ड बनाने की प्रक्रिया को शुरू करेगा और आपसे आधार कार्ड से पंजीकृत मोबाइल नंबर पूछा जाएगा |
  4. अब आपको अपना मोबाइल नंबर बताना है | उसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजा जाएगा | 
  5. आपको ये ओटीपी आधार सेंटर के अधिकारी को देकर verify करवाना है |
  6. इसके बाद आधार सेंटर अधिकारी दवारा PVC Aadhar कार्ड बनाने की प्रक्रिया को पूरा कर दिया जाएगा | 
  7. अब आपको एक रसीद दी जाएगी | 
  8. ये सारी प्रक्रिया हो जाने के बाद आपको आधार सेंटर अधिकारी को इस काम के पैसे देने हैं |
  9. इस तरह इस प्रक्रिया के दवारा आप ऑफलाइन के जरिए भी PVC Aadhar कार्ड बनाने के लिए आवेदन कर सकते हैं |

PVC Aadhar Card Online Order FAQs

PVC आधार कार्ड ऑर्डर करने के बारे में इस तरह के प्रश्न पूछे जा सकते हैं –


PVC आधार कार्ड ऑर्डर कौन कर सकता है ?

देश के सभी राज्य के नागरिक |

PVC Aadhar Card Online आर्डर कैसे करें ?

आप इस कार्ड को UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट (https://uidai.gov.in/) पर जाकर ऑनलाइन ऑर्डर के लिए अप्लाई कर सकते हैं |

PVC आधार कार्ड ऑर्डर बनाने में कितना खर्च आता है ?

मात्र 50 रुपए का |


ये थी सारी जानकारी PVC Aadhar Card Online Order करने के बारे में | 

आशा है आपको इस लेख के जरिए ये पता चल गया होगा कि PVC आधार कार्ड ऑर्डर कैसे करते हैं ! अगर आप आधार कार्ड को क्रॉप करना चाहते हो तो ये आर्टिकल जरूर पढ़ें |