Skip to content
Home » एयू बैंक डेबिट कार्ड पिन जनरेशन कैसे करें : AU Bank Debit Card Pin Generation

एयू बैंक डेबिट कार्ड पिन जनरेशन कैसे करें : AU Bank Debit Card Pin Generation

दोस्तों अगर आपने एयू बैंक में खाता खुलवाया है तो आपको इस बैंक के जरिए बैंकिंग सेवाओं का लाभ मिलता है और आप डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड के लिए भी अप्लाई कर सकते हैं | डेबिट कार्ड के लिए अप्लाई करने पर आपको Debit Card Pin Generation करना आना चाहिए | आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे कि कैसे आप AU Bank डेबिट कार्ड पिन जनरेशन कर सकते हैं ?

AU Bank Debit Card Pin

एयू बैंक डेबिट कार्ड पिन जनरेशन

बैंक की तरफ से आपको ATM मशीन से पैसे निकालने के लिए डेबिट कार्ड प्रदान किया जाता है | इस कार्ड का इस्तेमाल आप तभी कर सकते हैं जब आप डेबिट कार्ड पिन जनरेशन करेंगे | सभी बैंकों के डेबिट कार्ड के लिए पिन जनरेट करना लगभग एक जैसा ही होता है | अगर आपका अकाउंट AU Bank में है तो आप Debit Card के लिए PIN Generation आसानी से कर सकते हैं | पिन जनरेशन होने के बाद आपको डेबिट कार्ड पिन नंबर जो 4 डिजिट का होता है वो याद रखना होता है | इस नंबर को ATM मशीन में दर्ज करने के बाद ही आप पैसे निकाल सकते हैं |

AU Bank Debit Card पिन जनरेट करने के लिए क्या चाहिए ?

  • बैंक द्वारा दिया गया ओटीपी
  • डेबिट कार्ड नंबर
  • डेबिट कार्ड Expiry Date
  • Customer ID
  • Date Of Birth

डेबिट कार्ड पिन जनरेशन हेतु जरूरी दिशा-निर्देश 

  1. एयू बैंक डेबिट कार्ड पिन जनरेट करने के लिए आप एटीएम मशीन में जाएं |
  2. आपको डेबिट कार्ड पिन बनाने के लिए इस बात ध्यान रखना है कि आपके आस – पास कोई व्यकित नहीं होना चाहिए |
  3. डेबिट कार्ड पिन आपको खुद जनरेट करना है |
  4. पिन जनरेट करने के लिए आपको OTP याद होना चाहिए |
  5. जब आप पिन जनरेट करेंगे तो ये पिन 4 डिजिट का होगा |
  6. पिन आप बैसा बनाएं जो आपको याद रह सके |
  7. पिन जनरेट करने के लिए आप किसी अनजान व्यकित की राय न लें |
  8. आपको अगर पिन जनरेट करने में दिक्कत आ रही है तो आप बैंक शाखा के गार्ड की मदद ले सकते हैं |

AU Bank Debit Card Pin जनरेशन कैसे करें ?

आप एयू बैंक डेबिट कार्ड पिन जनरेशन करना चाहते हैं तो आपको नीचे दिए गए स्टेप फॉलो करने हैं जो इस तरह से हैं –

STEP – I (वेबसाइट के जरिए डेबिट कार्ड पिन जनरेट करें)

AU Bank Debit Card Pin

  • अब आप Menu में जाकर Debit Card Service के ऑप्शन पर क्लिक करें |
  • उसके बाद आप Generate/Update Debit Card Pin के बटन को प्रेस करें | 

AU Bank Debit Card Pin Generation

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
  • अब आपकी स्क्रीन पर नया पेज खुलेगा |
  • इस पेज में आपको अपना ATM Card Number दर्ज करना है |

AU Bank Debit Card Pin Generation kare

  • उसके बाद आपको ATM Card Expiry Date भरनी है और Confirm के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है |
  • अब आपको Costumer ID दर्ज करनी है और Date of Birth या PAN Card Number मे से किसी एक ऑप्शन को सिलेक्ट कर लेना है | आपने जिस ऑप्शन को सलेक्ट किया होगा उसकी जानकारी आपको भरनी है और Check Box पर टिक करना है और Confirm के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है |
  • इसके बाद आपके बैंक अकाउंट से Registered Mobile Number पर OTP भेजा आएगा|
  • अब आपको ये ओटीपी दिए गए बॉक्स में दर्ज करके Submit बटन पर क्लिक कर देना है |
  • इसके बाद अगले पेज में आपको अपना NEW ATM PIN (4 digit)  बनाना है और Re-enter New PIN वाले बॉक्स में यही पिन आपको दुबारा भरकर Confirm बटन पर क्लिक कर देना है|
  • इसके बाद आपका ATM Card PIN जनरेट हो जाएगा। 

STEP – II (एटीएम में जाकर करें डेबिट कार्ड पिन जनरेट)

  • सबसे पहले AU BANK ATM Machine में जाएं |
  • अब आप Debit Card को एटीएम मशीन में स्वाइप करें |
  • उसके बाद आप अपनी भाषा (English या हिंदी) को Select करें |
  • फिर आप Generate ATM PIN के आप्शन पर क्लिक करें |
  • अब आपको Generate OTP के आप्शन पर क्लिक करना है |
  • इसके बाद आपके रजिस्टर्ड में मोबाइल नंबर पर 6 अंको का OTP भेजा जाएगा|
  • अब आपको अपना डेबिट कार्ड को निकाल लेना है |
  • इसके बाद इसे दुबारा से एटीएम मशीन में स्वाइप करना है | 
  • फिर आपको Generate ATM PIN के बटन को प्रेस करना है |
  • अब आपको Validate OTP के आप्शन पर क्लिक कर देना है |
  • फिर आपके मोबाइल नंबर पर जो OTP आया था आपको उसे दर्ज करना है और Correct बटन पर क्लिक कर देना है |
  • अब आपको New 4 digit PIN इंटर करना है |
  • उसके बाद Confirm New PIN में दोबारा से वही पिन इंटर करना है |
  • इस प्रक्रिया के बाद आपका डेबिट कार्ड पिन जनरेट हो जाएगा | जिसका आपके मोबाइल नंबर पर Successfully का Message भी आ जाएगा|

STEP – III (Customer Care द्वारा Debit Card PIN Generate करें)

  • सबसे पहले आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से AU बैंक के कस्टमर केयर नंबर 1800 1200 1200 पर कॉल करें|
  • उसके बाद आप अपनी पसंदीदा भाषा का चुनाव करें |
  • अब आपको ‘Green Pin Reset‘ विकल्प चुनना है |
  • इसके बाद आपको ज़रूरी जानकारी देनी है जैसे कि कस्टमर आईडी, 16 अंकों का अकाउंट नंबर, 16 अंकों का डेबिट कार्ड नंबर, और डेबिट कार्ड की एक्सपायरी डेट आदि |
  • इस प्रक्रिया के बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर 6 अंकों के ओटीपी आया होगा | आपको वो दर्ज करना है|
  • अब आपको नया 4 अंकों का पिन सेट करना है |
  • पिन सेट करने के बाद आपका डेबिट कार्ड पिन जनरेट हो जाएगा |

FAQs

एयू बैंक डेबिट कार्ड पिन जनरेशन करने के बारे में इस तरह के प्रश्न पूछे जा सकते हैं –


AU Bank Debit Card पिन कितने दिन में जनरेट होता है ?

24 घंटे के अंदर अंदर 

एयू बैंक डेबिट कार्ड पिन जनरेट करने से क्या होगा ?

ATM मशीन से जब चाहें आप पैसे निकाल सकते हैं, ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते हैं या ऑनलाइन किसी को पैसे भेज सकते हैं |

AU Bank Debit Card Pin कहां जनरेट करें ?

पिन जनरेट आप एटीएम मशीन, आधिकारिक वेबसाइट या हेल्पलाइन नंबर द्वारा कर सकते हैं |


ये थी सारी जानकारी AU Bank Debit Card Pin Generation Kaise Kare करने के बारे में |

आशा है आपको इस लेख के जरिए ये पता चल गया होगा कि AU बैंक का डेबिट कार्ड पिन कैसे जनरेट किया जाता है| अगर आप Kotak Mahindra Bank Debit Card Pin Generate करना चाहते हैं तो आप ये आर्टिकल जरूर पढ़ें |