Skip to content
Home » Bihar Samuhik Nalkoop Yojana : सरकार देगी सब्सिडी, रजिस्ट्रेशन कैसे करें

Bihar Samuhik Nalkoop Yojana : सरकार देगी सब्सिडी, रजिस्ट्रेशन कैसे करें

दोस्तों बिहार सरकार की तरफ से नलकूप लगवाने पर किसानों को सब्सिडी प्रदान की जा रही है, ताकि वह अपने खेतों में पर्याप्त मात्रा में सिंचाई कर सकें | आज इस आर्टिकल के जरिए हम जानेंगे कि कैसे आप सामूहिक नलकूप योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हो और आपको नलकूप लगवाने पर सरकार कितनी सब्सिडी देगी |

Bihar Samuhik Nalkoop

Bihar Samuhik Nalkoop Yojana

बिहार सरकार ने सूखा पीड़ित किसानों के लिए “सामूहिक नलकूप योजना” को चलाया है। इस योजना के जरिए सरकार 02 या 02 से अधिक लघु एवं सीमांत किसानों को न्यूनतम 1 एकड़ के समूह को ड्रिप सिंचाई पद्धति अपनाने के लिए अनुदान प्रदान करेगी। जिसमें से किसानों को नलकूप की छिद्रण और इलेक्ट्रिक सबमर्सिबल पम्प हेतु अनुदान मिलेगा |

किसानों को कितनी मिलेगी सब्सिडी ?

किसानों को नलकूप छिद्रण हेतु 1200 रुपए प्रति मीटर का 80% 96 रुपए का प्रति मीटर की दर से अधिकतम 70 मीटर के लिए सब्सिडी सरकार द्वारा दी जाएगी| इसके साथ ही 5 HP का इलेक्ट्रिक सबमर्सिबल पम्प की अधिकतम मूल्य 30,000 रुपए या वास्तविक मूल्य जो भी इन दोनों में से कम होगा उसका 80% प्रति समूह को अनुदान के रूप में दिया जाएगा |

बिहार सामूहिक नलकूप योजना की आवश्यकता क्यों ?

बिहार सरकार ने सूखा पीड़ित किसानों के खेतों की दुर्दशा को देखते हुए ये फैसला लिया है कि प्रदेश के जो भी ऐसे किसान होंगे उन्हें खेती करने के लिए हर प्रकार की सहायता की जाएगी, जिससे वे अपनी फसलों का ध्यान रख सकेंगे | उनकी इस परेशानी को समाप्त करने हेतु सरकार नलकूप और इलेक्ट्रिक सबमर्सिबल के लिए सब्सिडी प्रदान करेगी, ताकि किसान पर्याप्त मात्रा में अपने खेतों की सिंचाई अच्छे से कर सकें| 

Samuhik Nalkoop Yojana के लिए कौन कर सकता है आवेदन ?

  • बिहार राज्य के किसान योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन कर सकते हैं |
  • ऐसे किसान जिनका समूह कम से कम 2 से अधिक है या जो लघु सीमांत किसान हैं |
  • समूह का कोई भी सदस्य 7 साल के बाद योजना का लाभ दोबारा से ले सकता है |

सामूहिक नलकूप योजना के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स

  1. पहचान प्रमाण पत्र (आधार कार्ड, राशन कार्ड)
  2. रहने का पता 
  3. पैन कार्ड
  4. आय प्रमाण पत्र
  5. बैंक खाता 
  6. मोबाइल नंबर
  7. पासपोर्ट साइज फोटो

बिहार सामूहिक नलकूप योजना के फायदे 

  • सूखा पीड़ित किसानों को सरकार सब्सिडी प्रदान कर रही है |
  • इन किसानों को नलकूप और इलेक्ट्रिक सबमर्सिबल के लिए अनुदान प्रदान किया जाएगा |
  • Samuhik Nalkoop Yojana के जरिए किसानों को नलकूप छिद्रण हेतु 1200 रुपए प्रति मीटर का 80% 96 रुपए का प्रति मीटर की दर से अधिकतम 70 मीटर के लिए अनुदान मिलेगा |
  • इसके अलावा 5 HP का इलेक्ट्रिक सबमर्सिबल पम्प की अधिकतम मूल्य 30,000 रुपए या वास्तविक मूल्य जो भी इन दोनों में से कम होगी उसका 80% प्रति समूह को अनुदान के रूप में देय होगा |
  • अब किसान पर्याप्त मात्रा में अपने खेतों की सिंचाई कर सकेंगे।
  • सामूहिक नलकूप योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन रखी गई है |

Samuhik Nalkoop Yojana के लिए जरूरी दिशा-निर्देश 

  • लघु एवं सीमांत वर्ग के सभी किसानों द्वारा DBT में पंजीकृत एवं MI में आवेदित होना अनिवार्य है।
  • समूह के सभी किसानों के पास कम से कम 0.5 एक एकड़ का रखवा होना चाहिए|
  • सभी किसान के पास जमीन के साक्ष्य हेतू LPC अथवा ऑनलाइन या ऑफलाइन जमीन की रसीद संलग्न की होनी चाहिए |
  • किसानों को कम से कम 7 वर्षों तक सूक्ष्म सिंचाई का उपयोग करना अनिवार्य है।
  • अनुदान का भुगतान नियम अनुसार संबंधित कंपनी/कृषक के बैंक खाते में होगा |
  • अधिष्ठापन स्थल पर सामूहिक नलकूप हेतु विद्युत स्त्रोत का होना अनिवार्य है |
  • किसानों द्वारा विद्युत बिल का भुगतान खुद किया जाएगा |

Bihar Samuhik Nalkoop Yojana के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें ?

Bihar Samuhik Nalkoop Yojana Online

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
  • अब आपको Schemes के सेक्शन में जाना है |
  • इसके बाद आपको सामूहिक नलकूप योजना के ऑप्शन में जाकर आवेदन करें के बटन को प्रेस करना है | 

Bihar Samuhik Nalkoop Yojana Registration

  • अब आपकी स्क्रीन पर अगला पेज खुलेगा |
  • इस पेज में आपको नियम एवं शर्तें ध्यान से पढ़नी हैं और Agree and Continue के बटन पर क्लिक कर देना है |
  • इसके बाद आपको ग्रुप के अध्यक्ष का DBT पंजीकरण संख्या को दर्ज करना है और search के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है |
  • अब आपकी स्क्रीन पर आवेदन फॉर्म खुल जाएगा।

Bihar Samuhik Nalkoop Yojana Registration Form

  • आपको ये फॉर्म ध्यान से भरना है |
  • उसके बाद आपको जरूरी डॉक्यूमेंट्स को स्कैन करके अपलोड करना है |
  • अंत में आपको Submit के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है |
  • उसके बाद आपको रसीद प्राप्त कर लेनी है |

एप्लीकेशन स्टेटस की जांच कैसे करें ?

Bihar Samuhik Nalkoop Yojana Status

  • इसके बाद आपको सामूहिक नलकूप योजना के ऑप्शन में जाकर अन्य विवरण के बटन को प्रेस करना है | 

Bihar Samuhik Nalkoop Yojana Application Status

  • अब आपको आवेदन की स्थिति जाने के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है |
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर स्टेटस फॉर्म खुल जाएगा |

Bihar Samuhik Nalkoop Yojana Application Status Form

  • इस फॉर्म में आपको Application ID दर्ज करके Get Status के बटन को प्रेस कर देना है |
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर आवेदन की स्थिति की सारी जानकारी आ जाएगी |

Bihar Samuhik Nalkoop Yojana के बारे में पूछे जाने वाले प्रश्न 

सामूहिक नलकूप योजना के बारे में इस तरह के प्रश्न पूछे जा सकते हैं –

Bihar Samuhik Nalkoop Yojana का लाभ किसे प्राप्त होगा ?

राज्य के किसानों को |

सामूहिक नलकूप योजना के जरिए सरकार किसानों को क्या लाभ देगी ?

किसानों को सरकार नलकूप और इलेक्ट्रिक सबमर्सिबल के लिए अनुदान प्रदान करेगी |

सामूहिक नलकूप योजना के लिए आवेदन कहाँ करें ?

आप इस योजना के लिए आवेदन आधिकारिक वेबसाइट (https://horticulture.bihar.gov.in/) पर जाकर कर सकते हैं |


ये थी सारी जानकारी Bihar Samuhik Nalkoop Yojana के बारे में | 

आशा है आपको इस लेख के जरिए ये पता चल गया होगा बिहार सामूहिक नलकूप योजना क्या है और इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे किया जाता है ? अगर आप बिहार स्मार्ट मीटर रिचार्ज करना चाहते हैं तो ये आर्टिकल जरूर पढ़ें |