दोस्तों जब आप इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं तो आप अपनी सुविधानुसार पैसे किसी को भी ट्रांसफर कर सकते हैं | अगर आपके पास इंटरनेट नहीं है तो आप फिर भी मनी ट्रांसफर कर सकते हैं | आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे कि कैसे आप घर बैठे Bina Internet Paise Transfer कर सकते हैं ?
Bina Internet Paise Transfer करें
आप नेट बैंकिंग द्वारा या मोबाइल एप्लीकेशन के जरिए घर बैठे ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं | जब आप पैसे ट्रांसफर करते हैं तो आपके मोबाइल या लैपटॉप में इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए | लेकिन अगर कोई आपको ये कहे कि Bina Internet के भी Paise Transfer किए जा सकते हैं | तो ये बात आप नहीं मानेंगे | लेकिन ये बात सच है | अब आप घर बैठे या कहीं से भी जब चाहें अपने दोस्तों या रिश्तेदारों को बिना इंटरनेट के पैसे भेज सकते हैं |
बिना इंटरनेट के पैसे भेजने के लिए आपको क्या चाहिए ?
- आपके पास मोबाइल नंबर होना चाहिए
- बैंक डिटेल्स
- जिसे पैसे भेजने हैं उसका अकाउंट नंबर
क्या बिना इंटरेनट से पैसे भेजना सुरक्षित है ?
आप बिना इंटरेनट के भी पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं | ये प्रक्रिया काफी आसान है और सुरक्षित भी है | Bina Internet के पैसे भेजने से आपको कहीं भी जाने की जरूरत नहीं होगी | बस आपको ये पता होना चाहिए कि आप जिसे भी पैसे भेज रहे हैं उसकी डिटेल्स आपके पास होनी चाहिए |
कैसे करें Bina Internet Paise Transfer ?
बिना इंटरनेट के पैसे ट्रांसफर करने के लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप फॉलो करने हैं जो इस तरह से हैं –
STEP – I (नंबर डायल करके डिटेल्स भरें)
- सबसे पहले आप अपने मोबाइल फोन को ओपन करें |
- अब आप *99# कोड को डायल करें |
- इसके बाद आपको अपनी भाषा Select करनी है |
- फिर आपको Send बटन पर क्लिक करना है |
- उसके बाद आपको बैंक का नाम या IFSC कोड के प्रथम चार अंक डायल करने के बाद Send बटन पर क्लिक कर देना है |
- अगली स्क्रीन पर आपको पैसा ट्रान्सफर करने के लिए Send money वाले ऑप्शन का चुनाव करना है और send बटन को प्रेस कर देना है |
- अब आपको पैसा ट्रांसफर करने के लिए दिए गए विकल्प चुनने हैं जैसे- मोबाइल नंबर के द्वारा, यूपीआई, बेनेफिशरी, अकाउंट नंबर आदि |
STEP – II ( जिसे पैसे भेजने हैं उसकी डिटलेस दर्ज करें और Submit करें)
- इसके बाद आप जिस अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करना चाहते हैं, उस अकाउंट का IFSC कोड दर्ज करें और Send के ऑप्शन पर क्लिक कर दें |
- आप जिस अकाउंट में पैसा ट्रान्सफर करना चाहते हैं उस बैंक का अकाउंट नंबर को आपको दर्ज करना है और send के ऑप्शन को प्रेस कर देना है |
- अब आप जितना अमाउंट ट्रान्सफर करना चाहते हैं, वो आपको इंटर करना है और send के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है |
- इसके बाद आपको PIN डालना है और Send के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है |
- जब आप सब्मिट बटन पर क्लिक करेंगे तो कुछ ही देर में बिना इन्टरनेट के पैसा ट्रान्सफर हो जायेगा|
FAQs
बिना इंटरनेट पैसे ट्रांसफर करने के बारे में इस तरह के प्रश्न पूछे जा सकते हैं –
Bina Internet Paise Transfer कौन कर सकता है ?
देश के सभी नागरिक |
बिना इंटरनेट के पैसे भजने पर कितना शुल्क लगता है ?
ये प्रक्रिया बिल्कुल फ्री है |
Bina Internet Paise Transfer कैसे किए जाते हैं ?
आप अपने फ़ोन पर UPI नंबर *99# डायल करके और आवश्यक जानकारी दर्ज करने के बाद पेसे भेज सकते हैं |
ये थी सारी जानकारी Bina Internet Paise Transfer Kaise Kare के बारे में |
आशा है आपको इस लेख के जरिए ये पता चल गया होगा कि बिना इंटरनेट के पैसे कैसे ट्रांसफर किए जाते हैं | अगर आप पासबुक से पैसे ट्रांसफर करना चाहते हैं तो ये आर्टिकल जरूर पढ़ें |
नमस्कार दोस्तों, मैं विकास कुमार इस वेबसाइट पर आपके लिए नए नए काम के आर्टिकल्स लिखता रहता हूँ | दोस्तों मैं B.A. ग्रेजुएट हूँ और हिंदी में मेरी M.A. है | अगर मेरे द्वारा दी गई जानकारी से किसी को फायदा होता है तो मुझे बहुत ख़ुशी होती है | आशा ये मेरे आर्टिकल्स आपको पसंद आ रहे होंगे |