दोस्तों बैंक की तरफ से आपको पासबुक दी जाती है | इस पासबुक का इस्तेमाल आप अपनी सुविधानुसार कर सकते हैं| आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे कि कैसे आप Passbook Se Paise Transfer कर सकते हैं ?
Passbook Se Paise ट्रांसफर करें
अगर आपने बैंक में अकाउंट खुलवाया है तो आपको बैंक के जरिए बैंक पासबुक, चेक बुक के साथ साथ बैंकिंग सेवाओं का लाभ भी प्रदान किया जाता है | जब आप पैसे ट्रांसफर करेंगे तो उसके लिए बैंक में आपको ट्रांसफर फॉर्म भरना पड़ता है और आपके पास बैंक पासबुक या अकाउंट नंबर होना जरूरी है | कुछ लोग ऐसे हैं जिन्हे पैसा ट्रांसफर फॉर्म भरना नहीं आता | ऐसे लोग जो ट्रांसफर फॉर्म भर नहीं सकते उन्हें हम बहुत आसान तरीके बताएंगे कि कैसे वो Passbook Se Paise Kaise Transfer कर सकते हैं |
पासबुक से पैसे ट्रांसफर करने के लिए क्या चाहिए
- जिसके अकाउंट में पैसे भेजने हैं उसका नाम
- व्यकितगत डिटेल्स, पता
- अकाउंट नंबर ,
- बैंक का नाम
- IFSC code
- अमाउंट
- हस्ताक्षर
- मोबाइल नंबर
Passbook Se Paise ट्रांसफर करने का उद्देश्य
पासबुक से पैसे ट्रांसफर करने का मुख्य उद्देश्य है कि कम समय में उस व्यकित के अकाउंट में पैसे भेजना है जिसे पैसे की जरूरत है, ताकि वह अपनी सुविधानुसार इस पैसे का इस्तेमाल जब चाहे कर सके|
Passbook Se Paise कैसे ट्रांसफर करें ?
पासबुक से पैसे ट्रांसफर करने के लिए आप नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो कर सकते हैं जो इस तरह से हैं –
STEP -I (बैंक शाखा में जाकर पैसे ट्रांसफर करें)
- सबसे पहले आप अपने बैंक में जाएं|
- इसके बाद आप बैंक अधिकारी से पैसे ट्रांसफर करने के लिए Fund Transfer form लें |
- अब आपको इस फॉर्म में आवश्यक जानकारी भरनी है जैसे कि Account Number, Bank Name, IFSC code, आदि| आपको यह सारी जानकारी आपके बैंक पासबुक में मिल जाएगी|
- आप जिस बैंक अकाउंट में पैसा ट्रान्सफर करना चाहते हैं उस बैंक की डिटेल्स दर्ज करें और अपने साथ उस बैंक की पासबुक भी रखें|
- जब फॉर्म में सारी जानकारी दर्ज हो जाए तो आप अपने हस्ताक्षर करें |
- फिर आप ये फॉर्म बैंक अधिकारी के पास जमा करवा दें |
- फॉर्म जमा करवाने के बाद आपका पैसा दूसरे अकाउंट में ट्रासंफर हो जाएगा |
- उसके बाद अधिकारी आपको रसीद देगा | इस रसीद में आप ये देख सकेंगे कि कौन से अकाउंट से पैसे किसको भेजा गया और भेजने की तिथि क्या थी |
STEP -II (पैसे ट्रांसफर करने का फॉर्म भरवाएं)
- जिस बैंक में आपका खाता है सबसे पहले आप उस बैंक में जाएं |
- उसके बाद आप बैंक के कर्मचारी के पास जाएं जो लोगों के फॉर्म भरता है |
- अब आप उससे कहें कि आप मेरा पैसे ट्रांसफर करने का फॉर्म भर दें |
- इसके बाद ये कर्मचारी आपकी बैंक पासबुक मांगेगा और किसके खाते में पैसे भेजने हैं उसकी डिटेल्स मांगेगा |
- अब आपको ये सारी जानकारी और पासबुक कर्मचारी को देनी है |
- इसके बाद कर्मचारी फॉर्म भरना शुरू करेगा | जब फॉर्म भर दिया जाएगा तो आपको अंत में अपने हस्ताक्षर करने हैं |
- अब आप ये फॉर्म काउंटर पर बैठे बैंक अधिकारी के पास जमा करवा दें |
- जैसे ही आप फॉर्म जमा करवाएंगे तो आपका पैसा दूसरे अकाउंट में ट्रांसफर हो जाएगा |
STEP -III ( सुविधा सेंटर के जरिए पैसे ट्रांसफर करने का फॉर्म भरवाएं)
- सबसे पहले आप नजदीकी सुविधा सेंटर में अपनी बैंक पासबुक और अन्य दस्तावेज लेकर जाएं |
- अब आप वहां के कर्मचारी को बताएं कि मेरा पैसे ट्रांसफर करने का फॉर्म भरें |
- इसके बाद सुविधा सेंटर अधिकारी आपसे बैंक पासबुक और जिस खाते में पैसे भेजने हैं वो डिटेल्स मांगेगा |
- आपको ये सारी जानकारी देनी है |
- अब सुविधा सेंटर अधिकारी बैंक की वेबसाइट को ओपन करेगा और ट्रांसफर फॉर्म ऑनलाइन भरना शुरू करेगा |
- इसके बाद आपके द्वारा बताई गई जानकारी के मुताविक सारी डिटेल्स भरी जाएगी |
- अंत में इस फॉर्म को सब्मिट कर दिया जाएगा |
- फॉर्म जैसे ही सब्मिट होगा तो आपके मोबाइल में मैसेज आएगा कि आपका पैसा सफलतापूर्वक दूसरे अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया गया है |
STEP -IV (मोबाइल एप्लीकेशन के जरिए पैसे ट्रांसफर करें)
आप मोबाइल एप्लीकेशन के जरिए भी मनी ट्रांसफर कर सकते हैं | पैसे ट्रांसफर करने वाली एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके आप आसानी से अपने पासबुक द्वारा पैसे को दूसरे अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं। आइए जानते हैं कौन सी एप्लीकेशन हैं जिनके जरिए पैसे ट्रांसफर किए जाते हैं –
- Paytm
- Google Pay
- Phone Pay
- PayPal
- Mini Pay
- Jio money
- Bhim app
- Mobikwik
STEP – V (आवेदन पत्र लिखकर पैसे ट्रांसफर करें)
आप आवेदन पत्र लिखकर भी पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं | आइए जानते हैं ये आवेदन पत्र कैसे लिखा जाता है –
सेवा में,
शाखा प्रबंधक,
बैंक का नाम _____,
[ विषय ] बैंक खाते में पैसा ट्रांसफर करने के लिए आवेदन पत्र
महोदय,
[एप्लीकेशन लिखने का तरीका ] सविनय निवेदन यह है कि मेरा नाम (अपना नाम लिखें) है। मैं आपकी बैंक शाखा का खाता धारक हूं और मेरी खाता संख्या है – 123XXXXXXX। [पत्र लिखने का कारण] –मैं अपने बैंक अकाउंट से 20,000 रुपए अतुल कुमार के बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर करना चाहता हूँ| जिसका अकाउंट नंबर है (जिसके खाते में पैसे ट्रान्सफर करने हैं उसका अकाउंट नंबर लिखें) |
अत: श्रीमान जी आपसे निवेदन है कि दसूरे अकाउंट में पैसे ट्रान्सफर करने करने की कृपा करें | जिसकी जानकारी मैंने आपको ऊपर विस्तार से बता दी है | इस कार्य के लिए मैं आपका सदा आभारी रहूँगा |
[ आवेदक का स्थायी पता ]
- धन्यवाद
- खाता धारक का नाम – (अपना नाम लिखें)
- बैंक अकाउंट नंबर – (123XXXXXXX)
- मोबाइल नंबर – (98XXXXXXX)
- हस्ताक्षर – (____)
- दिनाकं – (____)
FAQs
पासबुक से पैसे ट्रांसफर करने के बारे में इस तरह के प्रश्न पूछे जा सकते हैं –
Passbook Se Paise Transfer कौन कर सकता है ?
ऐसे नागरिक जिनका बैंक में खाता है और वे पैसे किसी दूसरे अकाउंट में भेजना चाहते हैं |
पासबुक से पैसे ट्रांसफर करने में कितना समय लगता है ?
जब आप पैसे ट्रांसफर करते हैं तो उसी समय आपके द्वारा भेजे गए पैसे दूसरे अकाउंट में ट्रांसफर हो जाते हैं |
Passbook Se Paise Transfer कैसे किए जाते हैं ?
बैंक शाखा में जाकर, बैंक कर्मचारी से फॉर्म भरवा कर, आवेदन पत्र लिखकर , सुविधा सेंटर जाकर या मोबाइल एप्लीकेशन के जरिए पैसे ट्रांसफर किए जा सकते हैं |
ये थी सारी जानकारी Passbook Se Paise Kaise Transfer Kare के बारे में |
आशा है आपको इस लेख के जरिए ये पता चल गया होगा कि पासबुक से पैसे ट्रांसफर कैसे किए जाते हैं| अगर आप YONO SBI से पैसे कैसे ट्रांसफर करना चाहते हैं तो ये आर्टिकल जरूर पढ़ें |