Skip to content
Home » सेंट्रल बैंक एटीएम पिन कैसे बनाएं : Step by Step जानें

सेंट्रल बैंक एटीएम पिन कैसे बनाएं : Step by Step जानें

दोस्तों अगर आपने सेंट्रल बैंक का एटीएम कार्ड अप्लाई किया है और वह आपके बताए गए पते पर आ गया है तो आपको एटीएम पिन बनाना आना चाहिए | आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे कि कैसे आप Central Bank ATM PIN बना सकते हैं ?

Central Bank ATM PIN

सेंट्रल बैंक एटीएम पिन बनाएं

हर बैंक की तरफ से उपभोक्ताओं को एटीएम कार्ड दिया जाता है| सेंट्रल बैंक भी अपने उपभोक्ताओं को ATM / Debit Card प्रदान करने की सुविधा देता है | जब आप एटीएम कार्ड प्राप्त कर लेते हैं तो आपको ATM PIN बनाना होता है | बिना एटीएम पिन के आप ATM Card का इस्तेमाल नहीं कर सकते| एटीएम पिन 4 डिजिट का बनता है जिसे आपको याद रखना होता है | जब आप एटीएम पिन बना लेते हैं तो इसका इस्तेमाल आप जब चाहें ATM मशीन से पैसे निकालने के लिए कर सकते हैं |

एटीएम पिन बनाने के लिए क्या चाहिए ?

  • मोबाइल नंबर 
  • बैंक अकाउंट नंबर 
  • OTP

Central Bank ATM PIN बनाने के लिए जरूरी दिशा – निर्देश 

  1. एटीएम पिन बनाने के लिए आपको उसी एटीएम मशीन में जाना है जिस बैंक में आपका अकाउंट है|
  2. आपको इस बात का ध्यान रखना है जब आप ATM PIN बना रहे हैं तो आपके पास कोई नहीं होना चाहिए |
  3. ATM PIN बनाने के लिए आपको 4 डिजिट अंक याद रखने हैं | 
  4. आप ATM पिन को एटीएम कार्ड पर लिखने की गलती न करें |
  5. अगर आपको ATM PIN याद नहीं रहता है तो आप मोबाइल के नोटपेड में लिखकर सेव कर सकते हैं|
  6. ATM PIN बनाने के लिए आप कभी भी अनजान आदमी की मदद न लें और न ही उन्हें एटीएम के बारे में कोई जानकारी दें | क्योकिं ये प्रोसेस गोपनीय होती है |
  7. अगर आपको एटीएम पिन बनाने में दिक्क्त आ रही है तो आप बैंक के सिक्योरिटी गार्ड की मदद ले सकते हैं |

सेंट्रल बैंक एटीएम पिन कैसे बनाएं?

Central Bank के उपभोक्ता अगर अपना ATM PIN बनाना चाहते हैं तो उन्हें नीचे दिए गए स्टेप फॉलो करने हैं जो इस तरह से हैं –

मोबाइल एप्लीकेशन के जरिए एटीएम पिन बनाएं 

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन मे सेंट्रल बैंक की Cent Mobile Application इनस्टॉल करनी है |
  • उसके बाद आपको ये मोबाइल एप्लीकेशन ओपन करनी है |
  • फिर आपको रजिस्ट्रेशन करनी है |
  • अगर आप पहले से रजिस्टर्ड हैं तो आपको MPIN दर्ज करके Log In करनी है |
  • लॉग इन होने के बाद आपको नीचे स्क्रॉल करना है और Debit Card के बटन को प्रेस कर देना है |
  • अब नया पेज ओपन होगा| यहां पर आपको Green PIN Generation वाले बटन पर क्लिक करना है |
  • इसके बाद आपको एटीएम की जानकारी भरनी है जैसे कि – ATM Card number, CVV, Card Expiry Month, Card Expiry Year आदि |
  • उसके बाद आपको ATM PIN दर्ज करना है, उसके बाद आपको यही पिन Confirm ATM में दर्ज करना है |
  • अब आपको Transaction Password में अपने मोबाइल का ट्रांजेक्सन पिन दर्ज करना है |
  • सारी जानकारी भरने के बाद आपको नीचे Proceed बटन को प्रेस करना है |
  • इसके बाद अगले पेज में आपके मोबाइल स्क्रीन पर ये मैसेज आएगा – Your ATM PIN has been successfully generated

नेट बैंकिंग के जरिए ATM PIN बनाएं 

  • सबसे पहले आप सेंट्रल बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और नेट बैंकिंग पेज को ओपन करें|
  • फिर आप अपना नाम और पासवर्ड दर्ज करके ऑनलाइन बैंकिंग खाते में लॉग इन करें।
  • इसके बाद आप ऊपरी-बाएँ कोने में “मेरा कार्ड पिन” वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब अगली स्क्रीन में अगला पेज खुल जाएगा। इस पेज में आपको “Debit Card PIN” के विकल्प के अंतर्गत, “पिन बनाएं” पर क्लिक करना है |
  • उसके बाद आपको डेबिट कार्ड से जुड़े खाते का चयन करना है।
  • फिर आपको डेबिट कार्ड का CVV नंबर दर्ज करना है |
  • इस प्रोसेस के बाद आपको “सबमिट” बटन पर क्लिक करके अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर की पुष्टि करनी है |
  • अब आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजा जाएगा जिसे आपको दर्ज करना है |
  • इसके बाद आपको New ATM PIN में ATM PIN दर्ज करना है, और यही पिन आपको दोबारा से दर्ज करना है |
  • उसके बाद आपको “जनरेट करें” के बटन को प्रेस करना है |
  • पिन जनरेट होने के बाद आपका एटीएम पिन क्रीऐट हो जाएगा |

एटीएम मशीन द्वारा ATM PIN बनाएं 

  • सबसे आप सेंट्रल बैंक के एटीएम मशीन पर जाएं | उसके बाद अपना एटीएम कार्ड निकालें और उसे एटीएम मशीन में स्वाइप करें |
  • फिर आप अपनी भाषा सलेक्ट करें |
  • अगले पेज में आप Green PIN के आप्शन पर क्लिक करें |
  • इसके बाद आप OTP Generation के बटन को प्रेस करें |
  • अब आप अपना मोबाइल नंबर इंटर करें और Confirm बटन पर क्लिक कर दें |
  • फिर अगले पेज में आपको Customer id दर्ज करनी है और confirm पर क्लिक कर देना है|
  • इस प्रोसेस के बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जाएगा |
  • अब आपको अपना एटीएम कार्ड एटीएम मशीन से निकाल लेना है और इस कार्ड को ATM मशीन में दुबारा से स्वाइप करना है |
  • उसके बाद आपको language Select करनी है |
  • फिर आपको Green PIN के आप्शन पर क्लिक कर देना है |
  • अब आपको Set PIN के बटन पर क्लिक करना है |
  • उसके बाद एटीएम मशीन की स्क्रीन पर If you have received OTP then press confirm to enter OTP else press exit. का आप्शन आएगा |
  • यहाँ पर आपको सिर्फ Confirm बटन पर क्लिक करना है |
  • अब आपको OTP दर्ज करना है और confirm बटन को प्रेस कर देना है |
  • इसके बाद आपको Please enter your new pin के बॉक्स में 4 Digit PIN दर्ज करना है |
  • आपको यही पिन Please re enter new pin में दर्ज करना है |
  • ये सारी प्रोसेस होने के बाद आप एटीएम कार्ड का पिन बन जाएगा
  • अब आपको अपना एटीएम कार्ड मशीन से निकाल लेना है |

FAQs

सेंट्रल बैंक ATM कार्ड बनाने के बारे में इस तरह के प्रश्न पूछे जा सकते हैं –


Central Bank ATM Card कौन बना सकता है ?

सेंट्रल बैंक के उपभोक्ता जिन्होनें एटीएम कार्ड के लिए अप्लाई किया है |

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

क्या एटीएम कार्ड बनाने के लिए किसी तरह का कोई शुल्क लगता है ?

नहीं |

सेंट्रल बैंक ATM कार्ड कैसे बनाया जाता है ?

नेट बैंकिंग, मोबाइल एप्लीकेशन या बैंक शाखा में जाकर आप एटीएम कार्ड बनाया जा सकता है |


आशा करता हूँ आपको इस लेख के जरिए ये पता चल गया होगा कि सेंट्रल बैंक का एटीएम कार्ड कैसे बनाया जाता है | अगर आप सेंट्रल बैंक पासबुक के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो ये आर्टिकल जरूर पढ़ें |