Skip to content
Home » Google Pay se Bijli Bill Kaise Bhare : गूगल पे से करें बिजली बिल का भुगतान

Google Pay se Bijli Bill Kaise Bhare : गूगल पे से करें बिजली बिल का भुगतान

दोस्तों मोबाइल फोन में ऐसी Apps आ गई हैं जिनके जरिए आप हर काम घर बैठे कर सकते हैं | Google Pay भी एक ऐसी एप्लीकेशन है जिसके जरिए आप बिजली बिल, मोबाइल रिचार्ज, मनी ट्रांसफर जैसी सेवाओं का लाभ प्राप्त करते हैं | आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे कि कैसे आप Google Pay se Bijli Bill का भुगतान कर सकते हो ?

Google Pay se Bijli Bill Bhare

Google Pay | गूगल पे

गूगल पे एक ऐसी एप्लीकेशन है जो आपके मोबाइल फोन में Google Play स्टोर से डाउनलोड की जाती है | इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल हर आदमी अपनी जरूरत के हिसाब से करता है | अगर आपने मार्केट से कोई चीज खरीदी है और आपके पास कैश नही है तो आप Google Pay की मदद से बिल का भुगतान कर सकते हैं | इस ऐप के जरिए आप बिजली बिल का भुगतान, मोबाइल रिचार्ज, डिश टीवी रिचार्ज, बैंक बैलेंस चेक करना, लोन लेना, पैसे ऑनलाइन भेजना जैसी सेवाओं का लाभ प्राप्त करते हैं |

गूगल पे से बिजली बिल का भुगतान

अगर आपके मोबाइल फोन में Google Pay Application है तो आप इसकी मदद से घर बैठे ही बिजली बिल का भुगतान कर सकते हैं | अब आपको बिजली बिल जमा करवाने के लिए बिजली दफ्तर के चककर नहीं काटने पडेंगे | बिजली बिल के बारे में सारी जानकारी गूगल पे पर आपको आसानी से मिल जाती है कि कौन सी डेट में आपका बिजली बिल भरा जाएगा | बिजली बिल कैसे जमा किया जाएगा इसकी जानकारी आप नीचे से स्टेप वाई स्टेप के जरिए जान सकेंगे |

Google Pay se Bijli Bill जमा करना क्यों है जरूरी ?

  • अगर आप गूगल पे से बिजली बिल जमा करते हैं तो इससे आपको बिजली दफ्तर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी |
  • आप घर बैठे ही Google Pay App की मदद से बिजली बिल भर सकते हैं |
  • Google Pay se Bijli बिल जमा करने पर आप डिजिटल रूप से भुगतान कर सकेंगे |
  • अब आपको बिजली दफ्तर में बिल जमा करने के लिए लाइनों में नहीं लगना पड़ेगा |
  • गूगल पे से बिजली बिल जमा करने पर आपका समय बचेगा |

गूगल पे से बिजली बिल जमा करने के लिए क्या चाहिए ?

  1. बिजली वितरण कंपनी का नाम 
  2. अकाउंट नंबर/ कंज्यूमर नंबर
  3. आपका नाम 
  4. लिंक अकाउंट 

Google Pay se Bijli Bill Kaise Bhare ?

  • सबसे पहले आप अपने मोबाइल फोन में Google Pay App ओपन करें |

Google Pay

  • इसके बाद आप Pay Bills के ऑप्शन पर क्लिक करें |

Google Pay Bills

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
  • अब आपकी स्क्रीन पर नया पेज खुल जाएगा |

Google Pay Electricity

  • इस पेज में आपको Electricity के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है |
  • अब अगले पेज में बिजली बितरण कंपनी की लिस्ट खुल जाएगी |

Google Pay Electricity Company list

  • इस लिस्ट में आपको अपनी स्टेट की बिजली बितरण कंपनी का नाम सलेक्ट करना है |
  • उसके बाद नया पेज ओपन होगा |

Google Pay Electricity Company

  • इस पेज में आपको बिजली बिल अकाउंट नंबर/ कंज्यूमर नंबर दर्ज करना है |
  • अब आपको nick name भरना है |
  • फिर आपको link a account के बटन को प्रेस कर देना है |
  • अकाउंट लिंक होने के बाद आपकी स्क्रीन पर बिजली बिल का विवरण खुल जाएगा |

Google Pay Electricity pay bill

  • अब आपको Pay Bill के बटन पर क्लिक करना है |
  • इसके बाद आपको अपना बैंक चुन लेना है |

Google Pay Electricity bill pay

  • अब आपको Pay के ऑपशन पर क्लिक कर देना है |
  • इसके बाद आपको Enter 6 Digit UPI Pin भरना है |

Google Pay Electricity Pay

  • फिर आपको Tik वाले ऑपशन पर क्लिक करना है |
  • इसके बाद बिजली बिल का भुगतान कर दिया जाएगा |
  • बिजली बिल के भुगतान में जानकारी आपको SMS से प्राप्त हो जाएगी।
  • इस तरह से आप गूगल पे से अपना बिजली का बिल जमा कर सकते हैं।

सविधा सेंटर दवारा गूगल पे से बिजली बिल जमा करें 

  • सबसे पहले आपको सुविधा सेंटर जाना है |
  • अब आपको वहां पर काम करने वाले अधिकारी को बिजली बिल जमा करने के लिए कहना है |
  • इसके बाद सुविधा सेंटर अधिकारी अपने मोबाइल फोन में Google Pay App को ओपन करेगा |
  • उसके बाद वह Electricity के ऑप्शन पर क्लिक करेगा|
  • अब अधिकारी द्वारा बिजली बितरण कंपनी का नाम सलेक्ट किया जाएगा |
  • इसके बाद ये अधिकारी आपसे बिजली बिल अकाउंट नंबर/ कंज्यूमर नंबर मांगेगा | आपको ये नंबर उसे बताना है | उसके बाद इस नंबर को दिए गए बॉक्स में दर्ज किया जाएगा |
  • अब ये अधिकारी link a account के बटन को प्रेस करेगा |
  • अकाउंट लिंक होने के बाद सुविधा सेंटर अधिकारी की स्क्रीन पर बिजली बिल का विवरण खुल जाएगा |
  • अब वह Pay Bill के बटन पर क्लिक कर देगा |
  • इसके बाद बिजली का जो भी अमाउंट होगा वह आपको बताया जाएगा फिर ये अधिकारी pay के ऑपशन पर क्लिक करेगा |
  • अब बिजली बिल का भुगतान कर दिया जाएगा |
  • इसके बाद आपको बिल भुगतान की रसीद दी जाएगी और जो बिजली बिल का भुगतान किया गया है उसके पैसे आपको सुविधा सेंटर अधिकारी को देने हैं |
  • इस तरह से आप सुविधा सेंटर में जाकर भी गूगल पे से बिजली बिल जमा कर सकते हैं |

Google Pay se Bijli Bill Kaise Bhare FAQs

गूगल पे से बिजली बिल जमा करने के बारे में इस तरह के प्रश्न पूछे जा सकते हैं –


गूगल पे से बिजली बिल जमा कौन कर सकता है ?

जिनके मोबाइल फोन में Google Pay Application है वे सभी गूगल पे से बिजली बिल जमा कर सकते हैं |

Google Pay se Bijli Bill जमा करने पर कितनी फीस लगती है ?

गूगल पे से बिजली बिल जमा करने पर कोई फीस नहीं लगती |

क्या गूगल पे से बिजली बिल जमा करने पर कोई खतरा तो नहीं है ?

बिल्कुल भी नहीं | आप इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल बिना किसी परेशानी के कर सकते हैं | Google Pay App पूरी तरह से सुरक्षित है |


ये थी सारी जानकारी Google Pay se Bijli Bill Kaise Bhare के बारे में | 

आशा है आपको इस लेख के जरिए ये पता चल गया होगा कि गूगल पे से बिजली बिल कैसे जमा किया जाता है ! अगर आप बिजली बिल चेक करना चाहते हैं तो ये आर्टिकल जरूर पढ़ें |